Python क्या है, Python कैसे सीखे, कैसे Download करें,Install

Python Kya Hai और Python Kaise Sikhe

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Python Kya Hai और Python Kaise Sikhe की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Python से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Python Download कैसे करे, Python Install कैसे करे, Python कैसे सीखे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Python क्या है पढ़ने से…….

Python Kya Hai

Python एक प्रकार का High Level General Purpose Programming Language है. इसका निर्माण Human Readability के आधार पर Programming के लिए किया गया है. इस Language को सीखना बहुत आसान है. यह भाषा Interactive, Object Oriented एवं Scripting भाषा प्रणाली पर आधारित है. इस भाषा में लिखे गए Codes हर किसी के लिए समझने में आसान हैं.

Python का अविष्कार ABC Language के नियमों को देखते हुए हुआ था. इसीलिए इस भाषा में आपको Exception Handeling की सुविधा देखने को मिल जाती है. इसकी मदद से आप Graphics Game के साथ साथ Web Development भी कर सकते हैं. इस भाषा में आपको Dynamic Typing के साथ साथ Automatic Memory Allocation जैसी सुविधा भी देखने को मिल जाती है.

यह Open Source Coding Language है. इसकी Libraries एवं Run Environment आपको Free में Download एवं इस्तेमाल करने को मिल जाती हैं. यह भाषा हर तरह के Platform के लिए Free में उपलब्ध है. इस भाषा में आपको ज़्यादा Semi-Colon का इस्तेमाल नहीं करना होता है. इसकी जगह पर आपको यहाँ पर Indentation एवं White Spaces का ख़ास ध्यान देना होता है.

Python Language Kya Hai

Python Language एक Open Source Programming Language है जिसका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से Website, Software, Apps, Games, AI Programs आदि बना सकते हैं. आप इसे कई सारे बड़े बड़े Algorithoms में Add करके अपने काम को आसानी से कर सकते हैं.

आप Difficult Algorithoms की मदद से किसी भी Machine Learning Program को Control कर सकते हैं. इसके साथ ही आप Python का इस्तेमाल Robotics जैसे Hardware Devices को Control करने के लिए कर सकते हैं. आज के समय में कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां Python Language पर ही काम कर रही हैं.

Python Kaise Download Kare

Python को Download करने के लिए आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

Python Install Kaise Kare

अगर आप Windows Operating System चलाते हैं तो आप Setup पर Double Click करके Installation Process शुरू कर सकते हैं.

Step 1: सबसे पहले Setup पर Double Click करके उसे Start करे. इसके बाद अगर आप Documentation पढ़ना चाहते हैं तो आप यह File पढ़ सकते हैं, अन्यथा इसपर से Tick हटाकर आगे बढ़ सकते हैं.

Step 2: इसके बाद PIP Library पर टिक लगा दें. यह एक बेहद जरुरी है Library है. इसके अलावा आप TCL/ TK/ IDLE को भी Select कर सकते हैं.

Step 3: अगर इन सभी Options पर पहले से टिक लगे हैं तो आपको बस Next Button पर Click करके आगे बढ़ना होता है.

Step 4: इसके बाद बरी आती है Software Location चुनने की. आप यह Location अपनी मर्ज़ी से चुन सकते हैं या फिर आप Default Location C: Drive में ही इसे Install कर सकते हैं.

Step 5: इसके बाद Install Button पर Click करें और Installation Process को शुरू करदें. ध्यान रहे अगर Software Installation के बिच कोई गड़बड़ आती है तो Software को दुबारा Install करना होता है.

Python Kaise Sikhe

Python सीखना बहुत ही आसान है. यह सिखने से पहले यह जानना जरूरी है कि आप पाइथन किस कारण से सीखना चाहते हैं. अगर आप इसे Website, Web Applications, Game, AI, Software इत्यादि बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसकी Official Website की मदद ले हैं.

इसी के साथ आपको Youtube पर भी कई सारे ऐसे Channels मिल जाएंगे जहां से आप पाइथन आसानी से सिख सकते हैं. जैसे की: Codewithharry, GFG, CodeChef इत्यादि.

Note: ध्यान रखें आप Python सीखते समय कोई न कोई Project पर साथ में काम करते चलते हैं. इससे आप Python Language की आसानी से Practice भी कर पाते हैं एवं आप आपके Experience में आपका Live Project भी दिखा सकते हैं.

अगर आप किसी एक प्रोजेक्ट को Practically बनाकर उसे इंटरनेट पर Live करके यूज कर सकते हैं तो आपको Independent रूप से Python पूरी तरह से समझ आ जाता है. इसके बाद आप जैसे जैसे ज़्यादा से ज़्यादा Projects बनाते जाते हैं आप इस Language में उतने ही माहिर होते जाते हैं.

Python Developer Kaise Bane

Google, Microsoft. Facebook, Netflix, Hbo-Max, Infosys, Tcs आदि जैसी कई सारी कंपनियां Python Developers Hire करती हैं. अगर आप भी पाइथन लैंग्वेज को अच्छी तरह से सीख जाते हैं तो आप इनमें से किसी भी कंपनी के अंदर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आपको आपके Skills के Basis पर इन बड़ी कंपनियों में बड़ी आसानी से Job मिल जाएगी इसके अलावा अगर हाफ पाइथन सीख चुके हैं और जॉब ढूंढना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें उस पर क्लिक करने के बाद आप Python की Current Job Requirments जान सकते है.

Python Sikhne Ke Baad Kya Kare

Python सिखने के बाद आप किसी भी कंपनी में जॉब करना शुरू कर सकते हैं. अगर आप बिलकुल ही Fresher हैं तो आप किसी Company से जुड़कर Internship से शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा आप आपका खुद का Youtube Channel शुरू करके बाकी लोगों को Python सीखा सकते हैं.

आप किसी आस पास के Coaching Institute से जुड़कर वहां पर बच्चों को Python सीखा सकते हैं. इसके अलावा आप आपका Programming Classes सिखाने वाला Institute सिख सकते हैं.

आशा करते हैं कि Python Kya Hai और Python Kaise Sikhe पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Chrome App Kya Hai - Chrome App Se Kya Hota Hai

Chrome App क्या है – Chrome App से क्या होता है | Chrome App Download

Apps
Star Topology Kya Hota Hai - Star Topology Kaise Kaam Karta Hai

Star Topology क्या होता है – कैसे काम करता है, फायदे, नुक्सान

HardwareTechnology
Resso App Kya Hai और Resso App Kaise Chalate Hai

Resso App क्या है, Resso App कैसे चलाते हैं, Features, Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *