Devanagari Typing कैसे सीखें, देवनागरी सिखने का सबसे आसान तरीका,2024
क्या आप Hindi Typing में देवनागरी सिखने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Devanagari Typing कैसे सीखे की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Devanagari से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Devanagari के लिए Shortcut Keys, Devanagari का Keyboard Chart, Devanagari Install कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Devanagari Typing Kaise Sikhe के बारे में पढ़ने से…..
Devanagari Typing Kaise Sikhe
Devnagari Inscript Hindi Font पहले से Windows Computer में होता है. आपको बस इसे Enable करना होता है. इसके बाद आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. इसका इस्केमाल करने के लिए निचे दिए Steps को Follow करें:
1: सबसे पहले अपने Computer में Control Panel Open करें और Region and Language Option पर Click करें.
2: अब आपके सामने एक Pop-Up Window Open होगी जिसमें आपको Keyboard and Languages के Tab पर Click कर Change Keyboards पर Click करना होता है.
3: इसके बाद आपके सामने एक और New Pop-Up Window Open होगी जिसमें आपको Add Button पर Click करना है.
4: यहाँ आपको Add Input Language में आपको Scroll करके Hindi (India) पर Click करना होता है. फिर Devanagri – Inscript को Select करें.
उसके बाद आपको Ok – Ok – Ok Press करना है.
Devanagari Install Kaise Kare
Devanagari Inscript Keyboard Enable करने के बाद आपको Home Screen पर आना है. यहाँ आपको सबसे नीचे Taskbar पर EN Option पर Click करना होता है.
फिर Hindi (India) पर Click करना होता है. अब आप किसी भी Text Editor जैसे कि: Notepad, Wordpad, MS Word इत्यादि में Hindi Typing कर सकते हैं.
Devanagari Font Keyboard Chart
हमने नीचे Devanagri Inscript का Keyboard Chart दिया है जिसमें आपको ये पता चल सके की आप किस Key से कौन सा अक्षर Type कर सकते हैं. Chart के First Row में आपको Keyboard Keys का इस्तेमाल करना होता है, Second Row के अक्षर आपको बिना Shift Key और Caps Lock Button के इस्तेमाल करना होता है.
Chart के Third Row के अक्षर आपको Shift Key के साथ Type करना होता है. अगर आप चाहें तो इस Chart की PDF File Download करके इस्तेमाल कर सकते हैं. फिर इसे Print करके आप अच्छे से Typing Practice कर सकते हैं.
Devanagari Font Keyboard Shortcuts
कुछ हिंदी के अक्षर के लिए आपको ALT Key के साथ Numeric Keypad के Codes का इस्तेमाल करना होता है. जैसे कि: अगर आप कृ बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ALT+0151 Press करना होगा.
इसी तरह नीचें दिए सभी Codes आपको Alt Key के साथ Press करके बनाने होते हैं.
- Google Input Tool क्या है, गूगल Input Tool Download, Win7-10
- Kruti Dev Typing कैसे सीखें, कृति देव सिखने का सबसे आसान तरीका
Devanagari Inscript Online Hindi Typing Tutor and Test
- Mangal Remington Gail Keyboard Download For Win7/10/11, Hindi
- Hindi Typing कैसे सीखे, PC हिंदी टाइपिंग सिखने के #5 Best तरीके
- A to Z WordPress Keyboard Shortcuts, 20+ Useful Tricks
आशा करते हैं आपको Devanagari Typing Kaise Sikhe और Devanagari Sikhne Ka Sabse Aasan Tarika पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)