Tami App क्या है, Tami Pro कैसे Use करें, APK Download

Tami App Kya Hai और Tami Pro App Kaise Use Kare

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Tami App Kya Hai और Tami Pro Kaise Use Kare की पूरी जानकारी. इसी के साथ हम आपको इस Article में Tami Pro से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Tami Pro App Download कैसे करें, Tami Pro App Fake है या Real, Tami Pro App में Videos Edit कर सकते हैं या नहीं की पूरी जानकारी विस्तार में देंगे.

तो चलिए शुरू लरते हैं Article Tami Pro App के बारे में पढ़ने से….

Tami App Kya Hai

Tami App एक तरह का Live Streaming App है, जिसका इस्तेमाल कर हम हजारों लोगों से Live Streaming की मदद से जुड़ सकते हैं. इस App में आपको बड़े ही कम वक़्त में काफी ज़्यादा Publicity मिलती है. इस App से आप दुनिया भर के कई सारे Streamers की Live Video में जुड़ सकतें हैं, साथ उनसे बातें भी कर सकते हैं.

आप उन को Virtual Gift भेज सकतें हैं. इस App का इस्तेमाल कर आप आपके Vacations, पार्टी, त्यौहार इत्यादि को दूसरों के साथ Share करके आपकी ख़ुशीयां बाँट सकते हैं. इस App में आपका Contact Sync करके आपके दोस्तों से जुड़ सकते हैं.

इस App में कई सारे ऐसे नए Editing Features हैं जिनका इस्तेमाल कर आप आपकी Daily Normal Picture को एक बेहतरीन Touch दे सकते हैं.

Tami App Ke Bare Mei Jankari

Live Streaming: इस Feature से आप किसी भी Party, Vacation, Me-Time, Promotion इत्यादि के वक़्त पूरी दुनिया के सामने Live आकर, आपकी खुशियाँ बाँट सकते हैं. इस फीचर के मदद से आप बड़े बड़े Flim Stars, Personalities के Live में जुड़ कर उनसे बातें कर सकते हैं. आप यहाँ पर कई सारे Influencers के बिच साथ आपकी पहचान भी बना सकतें. हैं.

Join Us: इस Feature की मदद से आप खुद एक Popular Broadcaster बन सकते हैं. यह App आप तक Followers पहुँचाने में काफी मदद करता है. उसके लिए आपको यहाँ प्रतिदिन एक नए कंटेंट के साथ Active रहना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Live से जुड़कर बने रहें.

Virtual Gift: इस Feature का इस्तेमाल कर आप Broadcasters की Attention अपनी तरफ खिंच हैं, साथ ही आपको इस तरह के बड़े Gifts भेजने के अनेकों Prizes मिलते हैं.

Beauty Cam: इस फीचर का इस्तेमाल कर आप आपकी Normal Picture को Edit, Modify करके एक Perfect Picture बना सकते हैं. इसके बाद आप इस Picture से काफी सारे Likes व Popularity पा सकते हैं. ये Feature आपके Pictures के साथ साथ आपकी Live Streaming को भी Brighten करता है.

Tami App Download Kaise Kare

Tami Pro App को आप निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या इस तरीके से भी डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले PlayStore App खोल लें.
  • फिर सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Tami Pro.
  • सर्च करते ही आपके फ़ोन में Tami Pro नाम का एक App आने लगेगा.
  • इसके बाद Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है और कुछ ही देर में Tami Pro Install भी हो जाता है.

Tami App Kaise Use Kare

इस App का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके Smartphone में Internet Connection होना चाहिए. इस App को ओपन करते से आपको किसी भी तरह के Login/ Signup का कोई Option नही दिया जाता है. आप इस app को direct इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस App में Profile वाले सेक्शन में एक Random Name से आपकी Profile Already बनी रहती है, आपको यहाँ बस Subscription लेना होता है और इस App को पूरी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इस App में 3 सब्सक्रिप्शन प्लान्स हैं.

  • 1 Month: 199/-
  • 3 Month: 499/-
  • 12 Month: 799/-

Tami App Fake Hai Ya Real

हमने काफी रिसर्च किया तथा इस App को इस्तेमाल करके भी देखा. इस App में कोई भी टास्क करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है. यह App ना ही हमसे कोई ID बनाने को बोलता है, न ही इसमें हम दोबारा Login कर सकते हैं. इन सभी जानकारी के हिसाब से हम इस निर्णय पे आते हैं कि यह एक तरह का Fake App है.

इसमें आप अगर पैसे लगते हैं, तो आपको काफी नुकसान हो सकता है. साथ ही इस App की ना ही कोई ऑफिसियल Website है, ना ही किसी प्रकार का ठोस साबुत की पैसे देने के बाद आपको यहाँ Subscription मिलेगा.

Tami App Kya Hota Hai

ये App एक तरह का Live Streaming App है जिसमें आप खुद की Video Broadcast कर सकते हो साथ ही दूसरों की Live में जुड़कर उनसे बातें भी कर सकते हैं.

Tami App Jobs

नहीं इस App में Job के सम्बन्ध में को भी ऐसी जानकारी उपलब्द नही है.

Tami App Mei Videos Edit Kar Sakte Hai Kya

हाँ आप इस App में आपकी Videos, Photos, तथा Live Streaming भी Edit कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Tami App Kya Hai और Tami Pro App Kaise Use Kare, पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Instagram Kya Hai और Instagram Par Paise Kaise Kamaye  

Instagram क्या है – Instagram पर पैसे कैसे कमाए | Instagram App Download

Apps
Post, Category, Tag, Page, Comment, User ID Kaise Find Kare

WordPress Post, Category, Tag, Page, Comment or User ID कैसे Find करे

WordPress
domain name server kaise change kare

Domain Name Servers कैसे Change करे – DNS Full Guide Hindi

Blogging
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *