Virtual Reality क्या है – VR Headset, VR Mode, क्या है कैसे उपयोग करे

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Virtual Reality Kya Hai और यह कैसे आने वाले कुछ समय में Social Media की दुनिया को पूरा बदल कर रख देगा. फेसबुक द्वारा अपनी कंपनी का नाम Meta रखने के बाद से Virtual Reality शब्द काफी ज्यादा प्रचलित हो गया है.
Table of Contents
Virtual Reality Ka Matlab
वर्चुअल रियलिटी एक शब्द मात्र है इस शब्द का मतलब होता है एक ऐसा डिजिटल वर्ल्ड जो कि असली दुनिया से मेल खाता हो.
Virtual Reality Kya Hai
हम अपने मोबाइल फोन द्वारा खींचे फोटो को देख सकते है जो की दिखने में तो real लगता है लेकिन वह एक कंप्यूटराइज image होती है ठीक इसी तरह हम जब कोई Cartoon Movie या फिर Video Games खेलते हैं तो उसमें भी हमें उनके Character या उनके साथ दिखाई जाने वाली बिल्डिंग जमीन या फिर पेड़ पौधे होते हैं यह सब Virtual Reality होते है.
यह 2D और 3D में विभाजित होती है. जहां 2D एक 2 dimensional image कहलाती है और 3D 3 dimensional image होती है. आज 3D में कई सारे पॉपुलर game को देखें जैसे कि PUBG, FreeFire, Call Of Duty, GTA5 सारे गेम्स 3D पर बने हुए हैं. इनमे दिखाई देने वाली जितनी भी बिल्डिंग कैरेक्टर और असली दुनिया की चीजें होती है. वह सब वर्चुअल रियालिटी कहलाती है.
VR Box Kya Hota Hai
VR Box एक ऐसी device होती है जिसका उपयोग कर के आप बड़ी ही आसानी से अपने mobile phone में भी virtual reality का मज़ा ले सकते है और facebook के metaverse में दोस्तों के साथ enjoy कर सकते है.
- VR क्या होता है – VR Box क्या होता है – VR Headset क्या होता है
- Compass App क्या है – Compass App से क्या होता है – Use कैसे करे
VR Headset Kya Hota Hai
VR Headset मुख्य रूप से mobile के लिए बनाये गए ऐसे headset है जिन में आप अपना mobile लगा कर उसमे Virtual Reality का भी मजा ले सकते है.
इस headset की खासियत यह होती है की इसे आप अपनी आखो के सामने अपने सर पर cap की तरह पहन सकते है. इसमें आप VR पर बनने वाली movie देख सकते है जो की 360 डिग्री में बनी हो .
साथ ही आप इसमें VR गेम भी खेल सकते है. इसके साथ ही horizon जो की facebook meta का एक social media platform है पर अपने दोस्तों के साथ enjoy कर सकते है.
- O Relax App क्या है – O Relax App के बारे में जानकारी
- Dailyhunt क्या है – Dailyhunt कैसे Use करें | पैसे कैसे कमाए
VR Mode Kya Hota Hai
VR Mode एक ऐसा mode होता है जिसे VR headset के लिए बनाया जाता है जैसे अगर आप youtube पर अपने VR headset में mobile को लगा कर कोई video देखना चाहते है तो आप VR पर वह video देख सकते है.
जिसके लिए आपको बस Youtube के VR Mode को on करना होगा इसके बाद आप जो भी video देख रहे है अगर 360 डिग्री में shoot हुई है तो आप उसे vr में देख पाएंगे.
इसके साथ ही कई सरे games भी है जिन्हें आप normal और vr दोनों mode पर खेल सकते है ऐसे गेम में VR Mode होता है जिसकी मदद से आप Game को खेल सकते है.
- Truecaller से क्या होता है-Truecaller पर नंबर कैसे देखे |Truecaller Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
आशा करते है की आपको हमारी यह Virtual Reality Kya Hai पोस्ट अच्छी लगी होती, अगर हाँ तो दूसरों के साथ शेयर कीजिये इसके साथ हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़े लेकिन अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाब है तो इसे आप comment कर एक पूछ सकते है.
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल