Qureka Pro App क्या है – Qureka से पैसे कैसे निकाले | Qureka App Download
आज हम जानेंगे की Qureka Pro Kya Hai और Qureka Se Paise Kaise Nikale इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
Qureka Pro App Kya Hai
Qureka App एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हम लाइफ क्विज एवं ब्रेन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
इस ऐप में सुबह के 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक हिंदी एवं इंग्लिश में कई सारे ऑनलाइन क्विज गेम होते हैं. हर क्विज में 10 सवाल पूछे जाते हैं और उनका सवालों का जवाब ढूंढने के लिए हमारे पास बस 10 सेकंड होते हैं
इस ऐप में जितने ज्यादा से ज्यादा हम सवालों के जवाब सही दे पाते हैं हमें उतना ही ज्यादा प्राइस मिलता है. यहां पर हर रोज एक फिक्स्ड अमाउंट का प्राइस डिसाइड किया जाता है और वह Prize प्लेयर के रैंकिंग के हिसाब से सभी प्लेयरओं के बीच बांट दिया जाता है.
अगर किसी मैच में कोई भी नहीं जीत पाता है तो उस मैच का Prize अगले मैच में जीतने वाले Winners के बीच बांट दिया जाता है.
इस ऐप में आप कॉइंस भी कमा सकते हैं जिसकी मदद से अगर आपने कोई गलत आंसर दिया है और आप एलिमिनेट हो जाते हो तो उसको इनका इस्तेमाल कर आपको एक और मौका मिल जाता है गेम में बने रहने का.
इसका सबसे बड़ा फायदा आखिरी के सवालों का जवाब देने में या फिर कठिन सवालों कोई स्कीप करने में बहुत ज्यादा होता है. हर मौके पर आपके अकाउंट से 30 कॉइन काटे जाते हैं.
आप इन कॉइन स्कोर पैसे देकर भी खरीद सकते हैं एवं इस एप के द्वारा जीते गए पैसों द्वारा भी खरीद सकते हैं साथ ही यहां पर ऐड देख कर भी आप कॉइंस कमा सकते हैं.
Qureka App Kaise Download Kare
आप Qureka App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी Qureka App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Qureka.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Qureka: Play Quizzes & Learn App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Qureka App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Qureka App Kaise Use Kare
Qureka App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप इस ऐप को आपके स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके फोन का एंड्राइड वर्जन 4.1 या उससे ऊपर का होगा.
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एक एक्टिव सिम एवं इंटरनेट की सुविधा होना आवश्यक है, जिसकी मदद से आप यहां पर लाइव Quiz में जुड़कर पैसे कमा सकते हैं.
Qureka App ओपन करते हैं आपको आपकी भाषा चुनने को कहा जाता है, जिसमें आप यह App का इस्तेमाल करना चाहते हैं, इसके बाद आपसे यहां पर स्टोरेज की परमिशन मांगी जाती है जिसे आपको Allow करना होता है.
इसके बाद यह App Freeze हो जाता है, जिससे साफ जाहिर होता है कि यह ऐप पहले जो मार्केट में आया था तब अच्छा था एवं उनके यूजर्स को उनके हिस्से के पैसे सही से बांटता था पर अब यह किसी तरह की सर्विस है नहीं उपलब्ध कराता है
साथ ही यह App अब ना ही आगे बढ़ता है ना ही इसमें किसी तरह का कोई भी सवाल या कोई देखने को मिलते हैं.
Qureka App Customer Review
अगर हम बात करें Qureka App के कस्टमर रिव्यु की तो यहां पर भी हमें इस ऐप में मिलने वाले कई सारे Bugs की परेशानियों से जूते कई सारे यूज़र देखने को मिल जाता है. और सभी यूजर की एक ही तरह की परेशानी है की आखिरी या अगले आने वाले सवाल पर इनका स्क्रीन Freeze हो जाता है और वह अगले राउंड में जाने से पहले ही एलिमिनेट कर दिए जाते हैं.
अगर यह ऐप रियल ऐप होता जिस तरह की कॉमन परेशानियां हर किसी को देखने को नहीं मिलती मेरे साफ जाहिर होता है कि या एक फेक ऐप है जिसका मकसद सिर्फ ज्यादा से ज्यादा Reach बढ़ाना था, एवं लोगों की इंफॉर्मेशन चुराना था.
इस ऐप को हाल में कई सारे बुरे रेटिंग भी दिया गया है जोकि 1 Star से लेकर 2/ 3 Star के बीच की है, अथवा यह ऐप अब और काम नहीं करता.
Qureka App – FAQs
Qureka Se Paise Kaise Nikale
यह ऐप एक फेक ऐप अगर आपके पैसे फंसे हैं यहां पर तो उनका निकल पाना असंभव है क्योंकि इसका ना कोई रजिस्टर्ड यूजर ना Owner की इंफॉर्मेशन कहीं भी उपलब्ध है.
आप इसके Direct साइबर सेल में कंप्लेंट डाल सकता है, अगर उनकी तरफ से भी कुछ अपडेट आता है तो ही आपको पैसे मिल पाएंगे अन्यथा इसका और कोई उपाय नहीं है.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Qureka Pro Kya Hai और Qureka Se Paise Kaise Nikale, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download