Gravatar क्या है, Gravatar पर Account कैसे बनाएं

Gravator Kya Hai Kaise Banaye - WordPress Tutorial in Hindi

आज हम सीखेंगे की Gravatar Kya Hai और इसका Word Press Tutorial in Hindi आप इस पर पर अपना Account Create करके अपना खुद का Avatar Set कर सकते हैं. आज हम इसके बारे में इसलिए Discuss कर रहें है क्योंकि Newbie Bloggers को हमेशा Gravatar से Related थोडा बहुत Confusion रहता ही है.

ऐसा ही Confusion Gyanians के Reader को था और उन्होंने हमसे ये Question पूछा की जब भी वो किसी दूसरें Blogs पर Comments करते है तो Other Commenters की तरह उनकी Image उनके Comments के साथ क्यों नजर नही आती.

अगर आप भी जब किसी Blogs पर Comments करते है और भी आपकी Image आपके Comments के साथ नजर नही आती या आपको भी Gravatar / Avatar से Related कुछ भी Confusion है तो इस Post को Last तक जरुर पढ़ें.

Gravatar Kya Hai

Gravatar की Full Form होती है Globally Recognized Avatar. आइये इसका मतलब समझते है Globally यानी पूरी दुनिया में, Recognized यानी पहचानना, Avatar यानी कोई Image या Icon जो किसी Particular Person या Brand को Represent करती हो.

अब अगर हम इसको एक साथ लिखें और इसको समझे तो इसका मतलब ये हुआ की “किसी Person या Brand की एक ऐसी Image या Icon जो उसे दुनिया भर यानी Internet Blogs, Forums इत्यादि पर उसे Represent करती है उसे हम Gravatar कहते हैं.

ज्यादातर Sites पर Comments करते वक्त हमे अपने Name के साथ Email Id भी Enter करनी होती है लेकिन अगर आपकी उस Email Id से Gravatar Site पर Account नही है तो आपके Comments के साथ Grey Human Icon, Funny Cartoon Icons नजर आते है.

अगर आप भी अपनी Gravatar Create करना चाहते हो तो उसके लिए आपको इसकी Website पर जाकर अपनी Public Email Id से एक Account Create करना होगा और फिर उसपर अपनी एक Image (avatar) को Upload करना होगा और ऐसा करने से आपकी Email Id के साथ Avatar Image Attach हो जाएगीं.

उसके बाद अब जब भी आप उस Public Email Id का Use करके किसी Gravatar Enabled Site जैसे की Word Press Blogs पर Comments करते है तो आपको आपके Comments के साथ आपकी Avatar Image भी नजर आएगी और इस तरह Avatar से आपकी Online Recognition Build होती है.

Gravatar Par Account Kaise Banaye

सबसे पहले मैं आपको एक बात Clear कर दूँ की Gravatar भी WordPress.Com का ही एक Product (site) है इसलिए अगर आपके पास WordPress.Com Account है तो आप उसी Username और Password से Gravatar Site पर Login कर सकते हो और अगर नही है तो नीचें दिए गये Steps को Follow करके अपना Account Create कर लीजिये.

Total Time: 12 minutes

Go To Gravatar.com

Step 1: सबसे पहले Gravatar.Com को Open करिये और फिर उसके बाद Sing in Button पर Click करके Create an Account पर Click करिये.create account in gravatar

Sign Up

Step 2: अब आपके सामने Signup Form आएगा जिसमे सबसे पहले आपको Email Address Enter करना है. उसके बाद आपको अपने लिए एक Unique Username Enter करना होगा और फिर एक Strong Password और फिर Last में आपको Sign up Button पर Click करना है.Gravatar Sing up Form

Verify Email

Step 3: आपने आपके Email Address पर Gravatar की तरफ से Confirmation Email Send किया जायेगा. आपको Email Account Open करके Activate Account Link पर Click करना होगा. Activate Account पर Click करने के बाद आप Gravatar की Site पर आ जायेंगे जहाँ आपको Sign in Button पर Click Click करना है.WordPress and Gravatar account activated

Go To Manage Page

Step 4: अब आप Manage Page पर आ जाओगे जहाँ आपको Add One by Clicking Here Link पर Click करना है और फिर अपनी Image को Upload करके करना है.manage gravatars

Select To Upload

upload image on gravatar

Image Rating

Step 5: उसके बाद Image Rating  जिसे आप Default ही रहने देंगे और Set Rating Button पर Click कर देंगे.choose a rating for your gravatar

WordPress Tutorial in Hindi

Congratulation! आपक Gravatar Account Set up हो गया और आपके Email Address के साथ Avatar Image भी Associated हो गयी है. अब जब भी आप किसी Gravatar Enabled Site पर Comments करोगे तो आपको आपके Comments के साथ अपनी Image भी नजर आएगी.

इसी तरह आप एक ही Account में अलग-अलग Email Address के साथ अलग-अलग Avatar Image Set कर सकते हो और इसके अलावा आप इसी Username और Password से WordPress.Com पर भी Login कर सकते हो.

आशा करते है की आपको ये Gravatar Kya Hai और gravatar Par Account Kaise Banaye का word Press Tutorial in Hindi Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Voot App Kya Hai और Voot App Kaise Download Karen

VOOT App क्या है, वूट ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Login, APK

Apps
POP App Kya Hai और POP App Istemal Kaise Kare

POP App क्या है, POP App इस्तेमाल कैसे करें, Download

Apps
Google Assistant Kya Hai और Google Assistant Istemal Kaise Kare

Google Assistant क्या है, Google Assistant इस्तेमाल कैसे करें

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (16)

    Aur Sonu ji ab aapki Gravatar bhi acchi lag rahi hai ~ Kepp visiting ~

Deepak sahu says:

Neel bro aapke likhne ka andaj hi nirala hai.. thanx for sharing

brother aapko ek suggestion dena chahunga agar aapko sahi lage to ispar dhyan dena.
aap post ko share karne ke liye kahte ho lekin social share icons kaha hai? so is wajah se aapki post share nahi paati hogi. islea apni website me social share buttons jarur add kariye.

    thanks brother for reminder me …. maine kuch din pehle hi jetpack plugin ko htaya hai jiski vjh se main sharing option hat gye hai. main jaldi hi code ki help se sharing button add karunga…. keep visiting ~

      Deepak sahu says:

      jetpack plugin hatane ki wajah ? sab isko accha batate hai lekin mujhe isse koi fayda nazar nahi aata.

        Fayde wo bahut hai but ye blog speed par bhi thoda asar dalti hai.. aur jetpack plugin jo bhi kaam karti hai wo main khud se code kar leta hun esliye hta dia…

अच्छी जानकारी भाई , अगर मै rated pg कार दू तो क्या होगा

    Jab aap angry birds type rude gestures gravatar image add karte hai tb rating ko pg kiya jaata hai.
    thanks for visiting ~

lrsn says:

बहुत ही अच्छी जानकारी दी आप ने

shahnawaz says:

very good .

ram parte says:

useful information bro..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *