Rooter App क्या है – Rooter App कैसे चलाए | Rooter App Download

Rooter App Kya Hai और Rooter App Kaise Chalaye

आज हम जानेंगे की Rooter App Kya Hai और Rooter App Kaise Chalaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

Rooter App Kya Hai

Rooter App एक तरह का Live Game Streaming प्लेटफार्म है जहाँ E-Sports के हर तरह के Game आपको Free में Live देखने को मिल जाते हैं.

यह App भारत का सबसे बड़ा Free प्लेटफार्म है जहाँ पर आप लोगों की Streaming देखने के साथ साथ खेल भी सकते हैं. इस App में आप आपकी खुद की गेमिंग भी Stream कर सकते हैं, साथ ही उसके पैसे भी कमा सकते हैं.

Rooter App Se Kya Hota Hai

इस App में आपको हर तरह के Online Multi-Player गेमिंग का Support मिलता है है साथ ही आपके जैसे देखने व खेलने वाले लोग भी आपको इसी प्लेटफार्म पर मिल जाते हैं.(Fortnite, PUBG, BGMI, Free-Fire, Among Us, Minecraft, Destiny 2, Apex Legends, GTA V, Clash Of Clans, Clash Royale, Brawl Stars, Chess, Skribble, FIFA इत्यादि)

आप Rooter App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Rooter App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Rooter.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Rooter: Watch Gaming & Esports App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Rooter App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Rooter App Kaise Chalaye

Rooter App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है अथवा अगर आप आपका Game Stream करने की सोच रहें हैं तो, आपको हाई स्पीड Wifi Connection लेने की जरुरत भी पड़ेगी.

रूटर App में Login करना बहुत ही आसान है आपको बस आपका मोबाइल नंबर Verify करना होता है, और आप Login कर जाते हैं.

Rooter App Se Coin Kaise Kamaye

इस App में आपको 7 Section देखने को मिल जाते हैं:

  • Home
  • Search
  • Add
  • Championship
  • Profile
  • Menu
  • Rooter Shop

Home: इस Section में आपको ढेरों नामी प्लेयर्स की Live Streaming देखने को मिल जाती है. आप इन प्लेयर्स की पोस्ट पे React, Comment अथवा इन Live Stream को Share बभी कर सकते हैं.

जितने भी लोगों को आपने Follow कर रखा है आपको उन सभी ने अगर स्टोरी लगाई है तो आपको यहाँ पर उनकी स्टोरी भी देखने को मिल जाती है.

यहाँ पर और ढेरों इनाम उपलब्ध हैं जैसे की Daily Spin Wheel, Win Uc, इत्यादि.

Search: इस Section में आप बाकी Youtubers, आपके दोस्तों को खोज सकते हैं साथ, उनके अकाउंट को Follow कर सकते हैं एवं उनके साथ Live Streaming में जुड़ सकते हैं.

Add: इस Section में आप नए आपके द्वारा बनाए हुए Videos एवं कंटेंट Add कर सकते हैं. साथ ही आप आपके Game की Live Streaming शुरू कर सकते हैं.

Championship: इस Section में आपको वो Streaming देखने को मिल जाती है जो एक तरह से Championship वाले Matches जो Player खेल रहे होते हैं. यह Stream 4 5 दिन या उस से भी ज्यादा दिनों तक लगातार चल रही होती है.

इस Match का Winning प्राइस भी बहुत ज्यादा होता है.

Profile: इस Section में आप आपके Profile Edit, आपके Followers अथवा आपको कोंसे Games खेलना पसंद है उन सभी की जानकारी इधर दिखाई जाती है.

Menu: इस Section में आपको इस App की Setting, Language, Invite, Tournament, Contact Us इत्यादि जैसे अन्य Option देखने को मिल जाते हैं.

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye

Rooter Shop: इस सेक्शन में आपको ढेरों Tasks देखने को मिल जाते हैं जिसे कम्पलीट करने पे आपको कुछ Coins मिलते हैं.

इन Coins को इकठ्ठा कर आप पैसे कमा सकते हैं और उन पैसों को आपके Paytm अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं.

Rooter App – FAQs

Rooter App का Minimum Withdrawal कितना हैं?

Rooter App का Minimum Withdrawal 3000 Coins हैं.


Rooter App किस देश का ऐप है?

Rooter App भारत का Video Streaming App है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Rooter App Kya Hai और Rooter App Kaise Chalaye, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Plugin Uninstall Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Plugins Uninstall कैसे करे Shortcode के साथ WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Gateway Kya Hai - Payment Gateway Kya Hota Hai

Payment Gateway क्या होता है – Gateway क्या है -पेमेंट गेटवे कैसे बनाये

Technology
username change kaise kare - wordpress tutorial in hindi

Username कैसे Change करे WordPress Admin Tutorial in Hindi – 3 Methods

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.