Rooter App क्या है, रूटर ऐप से पैसे कैसे कमाए, Earn Coins,2024

| | 9 Minutes Read

क्या आप भी Live Streaming करना चाहते हैं परआपको नहीं पता इसकी शुरुआत कैसे करें? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Rooter App Kya Hai और Rooter App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Rooter App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Rooter App इस्तेमाल कैसे करें, Rooter App के फायदे, Download कैसे करें, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Rooter App क्या है पढ़ने से……

Rooter App Kya Hai

Rooter App एक Live Stream Gaming प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप कोई भी Games Live Stream पर खेल सकते हैं. यह App Rooter Sports Technology PVT. LTD द्वारा Launch किया गया था. यह App भारत का सबसे बड़ा Free Streaming Platform है. आप यहाँ लोगों की Live Streaming देखने के साथ साथ खुद Streaming करके पैसे कमा सकते हैं.

इस App में आपको हर तरह के Online Multi-Player गेमिंग का Support दिया जाता है. यहाँ पर आपकी पसंदीदा Games में रूचि रखने वाले कई सारे Friends मिल जाते हैं. आप यहाँ जितने ज़्यादा से ज़्यादा दोस्त बनाते हैं, आपका उतना ज़्यादा Watch Time बढ़ता है.

आप यहाँ पर कई सारे Online Games जैसे कि: Fortnite, PUBG, BGMI, Free-Fire, Among Us, Minecraft, Destiny 2, Apex Legends, GTA V, Clash Of Clans, Clash Royale, Brawl Stars, Chess, Skribble, FIFA इत्यादि खेल सकते हैं.

Rooter App Kaise Chalate Hain

Rooter App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसके लिए बस आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है. अगर आप आपका Game Live Stream करके पैसे कमाने की सोच रहें हैं तो, आपको हाई स्पीड Wifi Connection लेने की जरुरत भी पड़ेगी.

इसके बाद आपको रूटर App में Login करने के लिए आपका मोबाइल नंबर डालना होता है, इसके बाद OTP Verification होते ही आप Login कर सकते हैं. इसके बाद आपके सामने Rooter App का Dashboard खुल जाता है. यहाँ पर आपको ढेरों Menu Options देखने को मिल जाते हैं.

इस App में आपको 7 Section देखने को मिल जाते हैं:

  • Home
  • Search
  • Add
  • Championship
  • Profile
  • Menu
  • Rooter Shop

Home: इस Section में आपको ढेरों नामी प्लेयर्स की Live Streaming देखने को मिल जाती है. आप इन प्लेयर्स की पोस्ट पे React, Comment अथवा इन Live Stream को Share कर सकते हैं. इसके अलावा आपको यहाँ पर आपके द्वारा सभी Follow किए लोगों की स्टोरी देखने को मिल जाती है. यहाँ पर ढेरों इनाम के Banner इत्यादि पर Click करके उनमें मिलने वाले इनाम जीत सकते हैं.

Search: इस Section में आप बाकी Youtubers, आपके दोस्तों को खोज सकते हैं, उनके अकाउंट को Follow कर सकते हैं एवं उनके साथ Live Streaming में जुड़ सकते हैं.

Add: इस Section में आप आपके द्वारा बनाए गए Videos एवं कंटेंट को Add कर सकते हैं. साथ ही आप आपके Game की Live Streaming शुरू करके Live खेल सकते हैं.

Championship: इस Section में आपको वो Streaming देखने को मिल जाती है जो Esports के Championship Matches को लाइव दिखाती है. यह Stream 4 5 दिन या उस से भी ज्यादा दिनों तक लगातार चलती है. इस Match का Winning Prize बहुत ज्यादा होता है.

Profile: इस Section में आप आपके Profile को Edit कर सकते हैं, आपके Followers से जुडी जानकारी ले सकते हैं इसके साथ ही आपकी कौन सी Game की Streaming Viewers को पसंद आती है उसकी जानकारी ले सकते हैं.

Menu: इस Section में आपको इस App की Setting, Language, Invite, Tournament, Contact Us इत्यादि जैसे अन्य Option देखने को मिल जाते हैं.

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye

Rooter Shop: इस सेक्शन में आपको ढेरों Tasks देखने को मिल जाते हैं जिसे कम्पलीट करने पे आपको कुछ Coins मिलते हैं. इन Coins को इकठ्ठा कर आप पैसे कमा सकते हैं. उन पैसों को आपके Paytm अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं.

इसके अलावा आप यहाँ पर आपके दोस्तों को Add करके (उन्हें Rooter App Refer कारके) पैसे कमा सकते हैं.

आप Rooter ऐप में Live Streaming करके, छोटे Creators को Promote करके, अन्य Technical Gadgets इत्यादि का Promotion करके ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.

Rooter App Par Coins Kaise Kamaye

Rooter App से Coin कमाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं. पहला आप यहाँ पर आपके दोस्तों को यह App Refer करके Coins कमा सकते हैं. दूसरा आप यहाँ पर आपके Game की Live स्ट्रीमिंग करके Coins कमा सकते हैं. आपके लाइव में जितनी ज़्याफ़ा Engagement बढ़ती है आप उतने ही ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.

इसके अलावा आप यहाँ पर होने वाले Daily Give Aways, Spin Wheel, Daily Tasks जैसे काम करके भी Coins इकठ्ठा कर सकते हैं.

Rooter App Install Kaise Kare

आप Rooter App को यहाँ निचे दिए Button पे Click करके भी Download कर सकते हैं.

या ये स्टेप्स Follow करके भी डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप सर्च बार में क्लिक करके टाइप करें Rooter.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Rooter: Watch Gaming & Esports App आने लगेगा.
  • इसके बाद Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Rooter App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
App Name:Rooter: Watch Gaming & Esports
App Size:35 MB
Developer:Rooter Sports
Release Date:May 27, 2016
Rooter App Ka Minimum Withdrawal Kitna Hai

Rooter App का Minimum Withdrawal 3,000 Coins हैं.

Rooter App Kis Desh Ka App Hai

Rooter App भारत का Video Streaming App है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Rooter App Kya Hai और Rooter App Se Paise Kaise Kamaye, पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *