Oneto11 App क्या है, Oneto11 से पैसे कैसे कमाए,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम जानेंगे की Oneto11 App Kya Hai और Oneto11 App Se Paise Kaise Kamaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

Oneto11 App Kya Hai

Oneto11 App भारत का पहला Fantasy Sports Online गेमिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप Online गेम खेल कर Real पैसे कम सकते हैं. इस App में आपको 3 तरीके से पैसे कमाने का मौका मिलता है.

Contest Winning: आप इस App में रोज़ चल रहे कांटेस्ट में Participate कर के एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

Network Commission: आप इस App में आपके Network में कम से कम 11 लोगों को जोड़ सकते है और जब भी वो किसी Paid कांटेस्ट में Participate करते हैं तो आपको उनके Commission मिलते हैं.

Referral Income: आप अगर यह App आपके दोस्तों को Refer करते हैं तो आपको उसके अगल पैसे मिलते हैं जिस से आप एक अच्छी खासी Earning कर सकते हैं.

Oneto11 App Download Kaise Kare

आप Oneto11 App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

यह App Playstore के लिए उपलब्ध नही है क्यूंकि, भारत में चलने वाली ऐसी कई सारे Apps को Ban कर दिया गया है ताकि लोग Online सत्ता लगाना कम कर दें.

यह App आप आपके जोखिम पे Download करें, इस App की आपको आदत भी लग सकती तो ध्यान रखें की आप इस App का अच्छे से प्रयोग बस एक खेल तक सिमित रख रहे हैं.

इस App का ज्यादा इस्तेमाल करने पर आप अगर एक बड़ा अमाउंट जित जाते हैं तो हो सकता है आपके उपर किसी तरह की Illegal करवाई भी हो जाए जैसा की हमने बताया यह App भारत सरकार द्वारा पहले से ही भारत के अन्दर Ban है.

Oneto11 App Kaise Use Kare

Oneto11 App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में Internet की सुविधा होना अनिवार्य है.

यह App Open करते से आपको Login/ Register का Option देता है, अगर आप नए कस्टमर हैं तो आप Register बटन पे Click कर के अथवा आपका मोबाइल नंबर Verify करा कर यहाँ पे अकाउंट बना सकते है.

Oneto11 App Se Paise Kaise Kamaye

  • Home
  • My Matches
  • Games
  • My Network
  • Winners
  • Profile
  • Wallet
  • Notification

Home: इस Section में आपको ढेरों चल रहे लेटेस्ट कांटेस्ट देखने को मिल जाएंगे, जिसमें से कुछ कांटेस्ट Paid हैं अथवा कुछ Free. अगर आप Free कांटेस्ट में Participate करते हैं तो आपके Referral को उसका कोई Commission नही मिलता.

अगर आप Paid कांटेस्ट में Participate भी करते हैं तो आपके Referral को 1.5% का Commission से पैसे कमाने को मिलता है. अथवा आप इस App से 11 लेवल तक लम्बी Network बना कर पैसे कम सकते हैं.

My Matches: इस Section में अपने जितने भी मत्चेस खेले हैं उनके Details आपको दिखाए जाते हैं, तथा अपने उसमें पैसे जीते या हारे वो Info भी. यह Section एक तरह से आपके सभी Activity की हिस्ट्री दिखता है.

Games: इस सेक्शन में आप इस App पे उपलब्ध गेम भी खेल सकते हैं. Home पेज पे हो रहे Live कांटेस्ट के अतिक्त इस App में और भी इंट्रेस्टिंग एवं Attractive Games उपलब्ध हैं.

My Network: इस सेक्शन में आपको बताया जाता की आपको रोज़ आपके Referral से कितनी Earning हुई अथवा उन Referral ने किसी को Add करा तो उनसे आपको कितनी Earning हुई जैसी जानकारी.

Winners: इस सेक्शन में आपको जितने भी इस App को इस्तेमाल करने वाले टॉप Winners हैं उनकी लिस्ट देखने को मिल जाती है.

Profile: इस सेक्शन में आप आपकी Profile Edit, बैंक अथवा Kyc जैसी चीजें Update कर सकते हैं.

Wallet: इस सेक्शन में आपने जितने पैसे कमाए इस App के Through वो पैसे इस App के वॉलेट में जुड़ जाते हैं. इन पैसों को आप फिर कभी भी आपके बैंक में Transfer कर सकते हैं.

Notification: इस सेक्शन में आपको हर तरह के Ads व Updates की जानकारी दी जाती है अथवा अगर आपने किस कांटेस्ट में कितना जीता वो सब भी बताया जाता है.

इन सभी Option के अतरिक्त आपको किसी तरह का सवाल हो तो आप निचे दिए Comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं.

Oneto11 App Kya Legal App Hai

Oneto11 App भारत में Legal नही है क्यूंकि यह App भारत में प्लाय्स्तोरे पे उपलब्ध नही है अथवा इस App में लोगों काफी पैसे हरने पे कई सारी क्रिमिनल Activities करते पाए गए हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Oneto11 App Kya Hai और Oneto11 App Se Paise Kaise Kamaye. पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *