Truecaller से क्या होता है-Truecaller पर नंबर कैसे देखे |Truecaller Download Apk
![Truecaller Se Kya Hota Hai और Truecaller Par Number Kaise Dekhe](/wp-content/uploads/2022/06/truecaller-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे की Truecaller Se Kya Hota Hai और Truecaller Par Number Kaise Dekhe | Truecaller Download Apk इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
Truecaller Se Kya Hota Hai
Truecaller App एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन जिसका इस्तेमाल कर हम बड़ी आसानी से किसी भी Un- Identified यूजर के Call के रियल नाम की जानकारी ले सकते हैं.
इस एप्लीकेशन की मदद से आप आपके दोस्तों को अर्जेंट S.M.S. भेज सकते हैं जिससे वह कम इंटरनेट वाले क्षेत्र में भी अगर आपका कोई इंपॉर्टेंट मैसेज उन तक पहुंचाना है तो वह बड़ी आसानी से जान सकते हैं.
Truecaller Ke Bare Mein Bataiye
यह एप्लीकेशन अपने आप में ही संपूर्ण फायदे आपको उपलब्ध कराता है जैसे कि:
- किसी भी अनजान यूजर कि कॉल के बारे में बताना.
- किसी भी Spam/ Marketing Caller को ब्लॉक करना.
- आपके दोस्तों को S.M.S. भेजना.
- शार्ट मैसेज कि Priority भेजना.
- अगर कॉल अटेंड नहीं कर पाए तो उसके जगह पर रिप्लाई एसएमएस भेजना.
- कॉल करने वाले का नाम बताना.
- Flash SMS की सुविधा उपलब्ध कराना.
- हर तरह के कॉल मैं से किसकी कॉल उठाना पहले इंपॉर्टेंट है इन सभी की जानकारी देना.
- ग्रुप S.M.S. की सुविधा.
- S.M.S. के साथ-साथ ऑनलाइन एवं टाइपिंग एक्टिविटी भी आपको यहीं पर देखने को मिल जाती है.
- आप यहां पर मैसेज रिप्लाई भी कर सकते हैं, उन मैसेज पर रिएक्ट भी कर सकते हैं साथ ही यहां पर आपके स्टीकर, Gif, Image, Video इत्यादि जैसे ढेरों अन्य चीजें भी भेज सकते हैं.
Truecaller Kaise Download Karen
आप Truecaller App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी Truecaller App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Truecaller.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Truecaller: Caller ID & Block App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Truecaller App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Truecaller App Kaise Use Kare
Truecaller App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, यह एप्लीकेशन सभी तरह के एंड्राइड एवं IOS डिवाइस के लिए फ्री में उपलब्ध है.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर एवं आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना आवश्यक है.
इस एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको यहां पर भाषा सेलेक्ट करनी होती है जिसमें आप यह एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं.
इसके बाद आपके यहां पर कुछ परमिशन देने होते हैं जैसे कि कॉल, मैसेज, स्टोरेज, इत्यादि. तथा यहां परेशन करने के लिए आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होता है.
मोबाइल नंबर डालते ही आपके मोबाइल पर एक कॉल आता है या फिर OTP आता है जिससे आपका वेरिफिकेशन हो जाता है, साथ ही आप यहां पर बड़ी आसानी से लॉगिन कर जाते हैं.
इसके बाद आपको यहां पर आपका नाम डालना होता है, आपका डेट ऑफ बर्थ चलना होता है साथ ही अगर आप यहां पर इस्तेमाल हुए मैसेज एवं कॉल हिस्ट्री का बैकअप लेना चाहते हैं उसके लिए आपको आपकी Gmail आईडी यहां पर लॉगइन करना होता है.
इसके बाद यह एप्लीकेशन ओपन हो जाता है और आपको यहां पर कॉल हिस्ट्री देखने लग जाती है साथ ही इस एप्लीकेशन में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Logs
- Message
- Contacts
- Premium
- Blocking
Logs: आपको यहां पर आपके फोन से मिलेगा सभी तरह के कॉल देखने को मिल जाता है आप किस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके कॉल करते हैं या फिर कहीं से भी अगर डायरेक्ट कॉल करते हैं तो आपको यहां पर उन सभी की हिस्ट्री देखने को मिल जाती है.
Message: इस सेक्शन का इस्तेमाल करके आप यहां पर आपके दोस्तों एवं किसी भी अन्य कांटेक्ट को मैसेज भेज सकते हैं साथ ही उन्हें अर्जेंट मैसेज भेज सकते हैं.
आप यहां पर ग्रुप मैसेज भेज सकते हैं, आपके दोस्तों को स्टीकर भेज सकते हैं, Gif, Image, Video इत्यादि जैसे सब भेज सकते हैं.
इस एप्लीकेशन की वजह से आप सामने वाले व्यक्ति से s.m.s. में भी रियल टाइम एक्टिव एवं टाइपिंग का लाभ उठा सकते हैं साथ ही उनकी मैसेज पर रिएक्ट कर सकते हैं एवं उन्हें मैसेज रिप्लाई भी दे सकते हैं.
इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप अगर कोई मैसेज बाद में भेजना चाहते हैं तो उसे आप शेड्यूल भी कर सकते हैं जिससे सही वक्त आने पर वह मैसेज खुद से ही उस व्यक्ति को भेज दिया जाता है.
Contacts: इस सेक्शन में आपको आपके फोन में जितने भी लोगों के कांटेक्ट नंबर सेव है उन सभी की जानकारी देखने को मिल जाती है.
आप इस प्लेटफार्म की वजह से अभी देख सकते हैं कि वह व्यक्ति ने कितनी देर पहले किसी से बात की थी या फिर इस एप्लीकेशन पर एक्टिव था.
Premium: इस एप्लीकेशन के कुछ महत्वपूर्ण फायदे Paid भी है जैसे कि घोस्ट कॉल, No Ads, Know who Viewed Your Profile, Announce Caller Name, Incognito Mode, Premium Badge इत्यादि. जैसे ढेरों अन्य Feature देखने का आपको मिल जाते हैं जिससे आप बाकी अनजान यूजर के बारे में उन्हें बिना बताए उनके बारे में पता लगा सकते हैं.
Blocking: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का बहुत बेहतरीन सक्सेना जहां पर आप आपके कॉल के साथ-साथ आपके एस एम एस बे ब्लॉक कर सकते हैं.
यह एप्लीकेशन खुद से ही डिटेल कर लेता है कि कॉल करने वाला व्यक्ति कोई अनजान यूज़र है, Scammer है, Spammer है, Fraud Caller है, Marketing Caller कोई भी अन्य Robo Caller जो कि हमें परेशान कर रहा हो तो उसे खुद से ही ब्लॉक कर देता है.
अगर किसी तरह का कोई हैकर हमारे ही तरह दिखने वाले नंबर से कॉल करके किसी तरह का कोई ट्रिक करने की कोशिश करता है तो वह नंबर सबसे पहले ब्लॉक कर दीया जाता है ताकि हम तक उसका कॉल पहुंचे ही ना.
Truecaller Par Number Kaise Dekhe
Truecaller App पर नंबर देखना बहुत आसान है आपको बस इस एप्लीकेशन को ओपन करना होगा इसके बाद या एप्लीकेशन खुद से ही आपके कॉल हिस्ट्री में आपको वह नंबर कर रियल नाम लिखा जाता है जिस अनजान यूजर से आपको कॉल आया था.
इस एप्लीकेशन में आप टॉप पर बने Search Bar की मदद से Truecaller Search No में जाकर आपको यहां पर उस व्यक्ति का नंबर लिखना होता है जिसका आप रियल नाम जानना चाहता है वह नंबर लिखते ही आपको यहां पर उस व्यक्ति का पूरा नाम दिखाने लग जाता है.
इस एप्लीकेशन पर उस व्यक्ति के नाम के साथ साथ आपको उसकी ईमेल आईडी तथा वह नंबर कौन से राज्य या देश का है उसकी जानकारी भी देखने को मिल जाती है.
Truecaller Kaise Band Kare
Truecaller बंद करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन के ऊपर के राइट तरफ में मीनू ऑप्शन में जाना होगा वहां से सेटिंग में जाना होगा.
सेटिंग में आपको प्राइवेसी सेटिंग पर क्लिक करना होगा इसके बाद यहां पर आपको Deactivate Account का ऑप्शन देखने को मिल जाता है.
इस पर क्लिक करते हैं आपसे आपके अकाउंट का बैकअप लेने आता जाता है अगर आप बैकअप लेना चाहते हैं तो यह आप आपकी जीमेल आईडी पर कर सकते हैं इसके बाद आपका अकाउंट Truecaller से Deactivate कर दिया जाता है
Truecaller App – FAQs
Truecaller Par Location Kaise Dekhe
Truecaller पर हम किसी की रियल टाइम लोकेशन नहीं दे सकते पर हां हम इतना जरूर जान सकते हैं कि वह अनजान यूजर किस राज्य या देश से हमें कॉल कर रहा है.
साथ ही उसके द्वारा कॉल किए गए नंबर कौन से एरिया का है.
Truecaller Deactivate Kaise Kare
Truecaller डीएक्टीवेट करने का तरीका ऊपर आर्टिकल में विस्तार में दिया गया है आप उसे ऊपर आसानी से पढ़ सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Truecaller Se Kya Hota Hai और Truecaller Par Number Kaise Dekhe | Truecaller Download Apk, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download