ZestMoney App क्या है – Login कैसे करे | ZestMoney App Download
![ZestMoney App Kya Hai और ZestMoney Login Kaise Kare](/wp-content/uploads/2022/06/zestmony-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे की ZestMoney App Kya Hai और ZestMoney Login Kaise Kare | ZestMoney App Download इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
ZestMoney App Kya Hai
ZestMoney App एक बहुत बेहतरीन ऑनलाइन एप्लीकेशन जिसका इस्तेमाल करके हम बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं वह भी बिना किसी पेपर Work के, ना ही हमें किसी तरह के क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती या नहीं यहां पर हमारा CIBIL Score देखा जाता है.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम बड़ी आसानी से 0 डाउन पेमेंट एवं 0 इंटरेस्ट पर लोन ले सकते हैं वह भी किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से.
इस एप्लीकेशन की मदद से हम कोई भी गैजेट या फिर अपना पसंदीदा सामान बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं और उसका पेमेंट हमें देने के लिए काफी राहत देखने को मिल जाती है.
ZestMoney App Ke Bare Mei Jankari
आप यहां पर आपके द्वारा खरीदे गए सामान की पेमेंट या तो 30 दिन के अंदर या फिर 3 महीने या फिर 4 महीने में भी कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन अभी तक 10,000+ से भी ज्यादा ऑनलाइन स्टोर से जुड़ चुका है साथ ही 85,000+ से भी ज्यादा ऑफलाइन स्टोर से जुड़ा हुआ है.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम बड़ी आसानी से हमारे बीच उपलब्ध नामी ऑनलाइन स्टोर जैसे कि: Amazon, Flipkart, Snapdeal, Alibaba, Indiamart, MakeMy Trip, Yatra, Myntra इत्यादि जैसे ढेरों अन्य स्टोर से बड़ी आसानी से 0 डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अब तक 16000 से भी ज्यादा राज्य में किया जा रहा है और यहां पर 11 करोड से भी ज्यादा यूजर्स उपलब्ध है जो कि इस एप्लीकेशन का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं.
ZestMoney App Kaise Download Kare
आप ZestMoney App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी ZestMoney App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Zest Money.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में ZestMoney – Buy Now, Pay Later App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Zest Money App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
ZestMoney Login Kaise Kare
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से पहले आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है साथ ही आपकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर क्यों होनी चाहिए अन्यथा आपके ऊपर एक दंडनीय अपराध का जुर्म घोषित किया जा सकता है.
आपके पास: Aadhaar Card, Pan Card, Bank Account एवं एक Active Mobile Number जो कि आपके बैंक अकाउंट से Linked होना चाहिए.
ZestMoney App को ओपन करते हैं आपको भाषा सेलेक्ट करनी होती है जिसमें आपकी एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहते हैं इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होता है.
OTP वेरीफिकेशन होते ही आप इस ऐप में रजिस्टर हो जाते हैं. इसके बाद आपको यहां पर आपकी कुछ पर्सनल इनफॉरमेशन डालने होती है साथ की आपके सरकारी Signed डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं.
जिनसे आपका ऑनलाइन वेरिफिकेशन (e-KYC) हो जाता है कि हां आप एक भारतीय नागरिक हैं साथ ही आपके द्वारा किए गए कोई भी गलत काम करने पर आपके ऊपर भारतीय कानून द्वारा आपको दंड दिया जा सकता है.
ZestMoney App Kaise Use Kare
ZestMoney App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, आप यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तभी इंस्टॉल कर पाएंगे जब आपके एंड्राइड फोन का एंड्रॉयड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होगा.
आप इसकी जानकारी आपके मोबाइल के सेटिंग में जाकर भी ले सकते हैं अगर यह Requirement आपकी मिलती है या फिर से ज्यादा की है तो आप इस एप्लीकेशन का पूरा लाभ उठा पाएंगे.
इसके बाद यह एप्लीकेशन ओपन हो जाता है साथ ही आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होते ही आपको आपका क्रेडिट अमाउंट इस प्लेटफार्म पर आपको देखने लग जाता है.
आप इस क्रेडिट अमाउंट से आप पूरे भारत में कहीं पर भी किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं यह बिल्कुल मायने नहीं रखता कि वह दुकान ऑनलाइन उपलब्ध है या नहीं.
इस एप्लीकेशन के सबसे खास बात यह है कि आपके यहां पर किसी तरह का कोई Hidden Charge नहीं भरना होता है ना ही यहां पर आपसे किसी भी तरह का Annual Charge लिया जाता है.
आप यहां पर हर तरह के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दुकानों पर इस ऐप की मदद से पेमेंट कर सकते हैं. ZestMoney App में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Home
- Purchases
- Shop
- Profile
- Support
Home: इस सेक्शन में आप आपको मिलने वाला क्रेडिट अमाउंट की जानकारी दे सकते हैं साथ ही इस प्लेटफार्म की मदद से आपको जितनी भी जगह पर ऑफर मिलने वाले हैं उन सभी ऑफर्स की जानकारी की जानकारी विस्तार में देखने को मिल जाती है.
Purchases: इस सेक्शन में आपके द्वारा खरीदे गए जितने भी Transaction हुए हैं इस प्लेटफार्म की मदद से उन सभी की जानकारी अपने यहां पर देखने को मिल जाती है. आप यहां पर आपके इंटरेस्ट एवं लोन अमाउंट को भी देख सकते हैं साथ ही आपको यहां से नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता कि कौन से सामान का Loan अमाउंट आपको आने वाले महीने में भरना है.
Shop: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आपको यहां पर उपलब्ध ढेरों ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दुकानों में चल रहे ऑफर एवं वहां पर मिलने वाले डिस्काउंट वाउचर की जानकारी देखने को मिल जाती है.
अगर आप समय रहते उतने लिमिट कि ज्यादा की शॉपिंग कर लेते हैं तो वह ऑफर एवं कैशबैक आपको आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है.
Profile: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपका प्रोफाइल एडिट कर सकते हैं एवं इस एप्लीकेशन की सेटिंग बदल सकते हैं. अगर आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप यहां पर उपलब्ध Help सेक्शन की मदद से अपनी परेशानी का हल जान सकता है.
Support: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध कस्टमर केयर अधिकारी से कॉल करके डायरेक्ट आपकी परेशानी का हल जान सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट ZestMoney App Kya Hai और ZestMoney Login Kaise Kare | ZestMoney App Download, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App