ZestMoney क्या है, ZestMoney में Loan कैसे लें, APK Download

ZestMoney App Kya Hai और ZestMoney Mei Loan Kaise Len

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की ZestMoney App Kya Hai और ZestMoney Mei Loan Kaise Len की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको ZestMoney से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: ZestMoney Download कैसे करे, ZestMoney में Login कैसे करे, ZestMoney इस्तेमाल कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article ZestMoney App क्या है पढ़ने से…..

ZestMoney App Kya Hai

ZestMoney App अब तक का Fastest Loan देने वाला App है. इस App की मदद से आप बड़ी आसानी से कहीं पर भी Shopping कर सकते हैं. यह एक Fintech Company है जिसकी शुरुआत Phonepe द्वारा की गई है. यह App बस आपके CBIL Score के माध्यम से आपको Loan सुविधा देने का काम करती है.

यह एक बहुत बेहतरीन Application जिसका इस्तेमाल कर हम बिना किसी पेपर Work, Credit Card, Bank Balance इत्यादि के 0% Down Payment एवं 0% Interest पर Loan ले सकते हैं. इस App की ख़ास बात है की हम इसे Online अथवा Offline जैसे किसी भी तरह के Store पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन की मदद से हम कोई भी पसंदीदा सामान बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं, इसके साथ ही उसका पेमेंट हम कुछ सालों की आसान किस्तों में चूका सकते हैं.

ZestMoney App Ke Bare Mei Jankari

Zestmoney App का इस्तेमाल करके आप यहाँ पर आपके द्वारा खरीदे गए सामान की Payment या तो 30 दिनों के अंदर या फिर 3 से 4 महीने की अवधि में भी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप कुछ महंगा सामान खरीदते हैं तो उस सामान से Price के अनुसार यह अवधि कम अथवा ज़्यादा भी हो सकती है.

इस Application से अभी तक 10,000+ से भी ज्यादा Online Stores से जुड़ चुका है साथ ही 85,000+ से भी ज्यादा ऑफलाइन स्टोर से जुड़ा हुआ है.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम बड़ी आसानी से Online Stores जैसे कि: Amazon, Flipkart, Snapdeal, Alibaba, Indiamart, MakeMy Trip, Yatra, Myntra इत्यादि से 0 डाउन पेमेंट पर सामान खरीद सकते हैं. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अब तक 16,000 से भी ज्यादा राज्य में किया जा रहा है और यहां पर 11 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स उपलब्ध है जो कि इस एप्लीकेशन का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं.

ZestMoney App Download Kaise Kare

आप ZestMoney App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

इसके अलावा आप निचे दिए Steps को Follow करके ZestMoney App Download कर सकते हैं.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Zest Money.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में ZestMoney – Buy Now, Pay Later App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है.
  • इसके कुछ देर बाद Zest Money App Automatically Install हो जाता है.
ZestMoney App Login Kaise Kare

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से पहले आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आपकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर क्यों होनी चाहिए. आपके पास: Aadhaar Card, PAN Card, Bank Account एवं एक Active Mobile Number (जोकि आपके बैंक अकाउंट से Linked होना चाहिए).

ZestMoney App को ओपन करते ही आपको भाषा सेलेक्ट करनी होती है. इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होता है. OTP वेरीफिकेशन होते ही आप इस ऐप में रजिस्टर हो जाते हैं.

इसके बाद आपको यहां पर आपकी Personal Info: Name, Age, Aadhaar Card, Pan Card, Email ID डालनी होती है. इसके साथ ही आपको Original Documents का Picture Upload करना होता है.

इसके बाद आपका e-KYC Process Complete हो जाता है और आप यह App इस्तेमाल कर सकते हैं.

ZestMoney Se Loan Kaise Len

ZestMoney App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, आप यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तभी इंस्टॉल कर पाएंगे जब आपके एंड्राइड फोन का एंड्रॉयड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होगा.

इस App को Open करते ही आपका Home Screen Dashboard Open हो जाता है. यहाँ पर आपको आपका Credit Amount बड़े बड़े अक्षरों में देखने को मिल जाता है. इस क्रेडिट अमाउंट इस्तेमाल कर आप पूरे भारत में कहीं भी किसी को भी पेमेंट Transfer कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन के सबसे खास बात यह है कि आपके यहां पर किसी तरह का कोई Hidden Charge नहीं भरना होता है ना ही यहां पर आपसे किसी भी तरह का Annual Charge लिया जाता है.

आप यहां पर हर तरह के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दुकानों पर इस ऐप की मदद से पेमेंट कर सकते हैं. ZestMoney App में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Home 
  • Purchases
  • Shop
  • Profile
  • Support

Home: इस सेक्शन में आप आपको मिलने वाला Credit Amount की जानकारी दे सकते हैं. इसके साथ ही इस प्लेटफार्म की मदद से आपको जितनी भी जगह पर Offers मिलने वाले हैं, उन सभी की जानकारी विस्तार में देख सकते हैं.

Purchases: इस सेक्शन में आपके द्वारा खरीदे गए जितने भी Transaction हैं, उन सभी की जानकारी आपको यहां देखने को मिल जाती है. आप यहां पर आपके इंटरेस्ट एवं Loan Amount को भी देख सकते हैं. इसके साथ ही आपको यहां से समय समय पर Bill Notification देखने को मिल जाता जाता है. जैसे कि: कौन से सामान का Loan आपको आने वाले महीने में भरना है.

Shop: इस Section का इस्तेमाल करके आपको यहां पर उपलब्ध ढेरों ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दुकानों में चल रहे Offers एवं Discount Vouchers की जानकारी देखने को मिल जाती है. अगर आप समय रहते Limit से ज्यादा की शॉपिंग कर लेते हैं, तो वह Cashback आपको आपके Bank Account में मिल जाता है.

Profile: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपका Profile Edit कर सकते हैं, Application की Settings बदल सकते हैं.अगर आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप यहां पर उपलब्ध Help सेक्शन की मदद से अपनी परेशानी का हल जान सकते हैं.

Support:  इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध Customer Care अधिकारी से कॉल करके बात कर सकते हैं एवं आपकी परेशानी का हल जान सकते हैं.

Note: जैसे ही आप इस App में आपके Information डालकर e-KYC Process Complete करते हैं, यह App आपके CBIL Score के अनुसार आपको Automatically एक Fixed Credit Amount का Loan दे देता है. ध्यान रखें आपको यह Loan Amount बताए गए अवधि से 24 घंटे पहले Submit करना होता है.

Zestmoney Customer Care Number

Zestmoney Customer Care Number. +91-7440084400

Zestmoney Toll Free Number

Zestmoney Toll Free Number +91-7440084400.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट ZestMoney App Kya Hai और ZestMoney Mei Loan Kaise Len, पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
WordPress Ko Install Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Windows Localhost में WordPress को Install कैसे करे Tutorial Hindi

WordPress
WordPress Website Secure Kaise Kare और Limit Login Attempts Kaise Kare

WordPress Website Secure कैसे करें, Limited Login Attempts

WordPress
WhatsApp Hack Karne Ka Tarika और WhatsApp Hack Karne Wala Apps

WhatsApp Hack करने वाला Apps, 4+ वाट्सऐप हैक करने का तरीका

How to GuideUseful Software
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *