Website Ping क्या है, Ping कैसे करें, Fast Indexing कैसे करें,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Website Ping Kya Hai और Ping Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको WordPress Ping से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: WordPress Ping List Kya Hai, WordPress Best Updated Ping List, WordPress Me Ping List Update Kaise Kare, WordPress Ping List Ke Disadvantages इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article WordPress Ping क्या है के बारे में पढ़ने से…
Website Ping Kya Hai
Website Ping एक तरह का Basic Internet Program है, जिसकी मदद से कोई भी User ये पता लगा सकता है कि Local Area के Network में कोई भी Destination IP उपलब्ध है या नहीं. अगर वह IP Address उपलब्ध रहता है तो Data Packets Sent हो जाते हैं, अन्यथा वो वापस Return होकर आ जाते हैं.
Website Pinging एक ऐसी Service है जिसकी Help से Crawler Bots आपकी Site पर जल्दी आ सकते हैं. Ping Service XML– RPC (Remote Procedure Call) पर आधारित एक Service है, जो आपकी Website पर कोई भी New Post Publish होने पर या पुरानी Post Update होने पर, Search Engines, Blog Directories, RSS और Feed Websites को एक Signal Send करता है.
यह Signal उन Bots के लिए एक Notification की तरह होता है, जो आपके Site पर जल्द से जल्द आकर Newly Updated Content को Crawl करने के लिए Requests डालता है. इस तरह आपका Updated Content जल्दी से Search Engines पर Index हो जाता है.
Ping List Kya Hai
जब भी कोई अपने Website पर कोई New Post Upload करता है या पुरानीं Posts को Update करता है तो WordPress Automatically अपनी Update Services में मौजूद Ping List को एक Signal Send कर देता है. इस Signal को सभी Search Engines और Directories पर Send किया जाता है.
By Default WordPress की Update Services में सिर्फ एक Website होता है. आप WordPress के Update Service में ओर Sites Add कर सकते हैं.
- Web Hosting क्या है, Hosting कैसे करते हैं, Unlimited
- Gravatar क्या है, Gravatar पर Account कैसे बनाएं
- Read: phpMyAdmin Se WordPress Admin Password Reset Kaise Kare?
Best Updated Ping List
- SEO क्या है, एसइओ कैसे करते हैं, 9 आसान तरीके PDF Download
- TrueCaller क्या है, ट्रूकॉलर से Delete नंबर कैसे निकालें, Record
- WordPress क्या है, वर्डप्रेस Website कैसे बनाए, फायदे, Plugins
Ping Kaise Kare
WordPress Ping List को Add करने के लिए सबसे पहले आपको WordPress Dashboard में Login करना होता है. इसके बाद Settings >> Writing >> Update Services में जाकर ऊपर बताई गई List को Copy करके Paste करना है. इसके बाद आपको कुछ दिनों में Ping List का असर दिखने को मिल जाता है.
- Read: WordPress Plugins Install Kaise Kare – 4 Different Ways in Hindi
- Read: Hello Bar Sticky Notification WordPress Blog Me Kaise Add Kare?
- Read: Bloggers Ke Blogging Me Fail Hone Ke 5 Biggest Reasons
Ping List Disadvantages in Hindi
अगर आप Short Period में कई बार आपके Posts को Edit करते हैं तो Over Pings की वजह से Ping Spam बढ़ता है. इसकी वजह से Google और Other Search Engines आपकी Website को Penlize कर सकते हैं. इसके अलावा Over Ping कि समस्या को ठीक करने के लिए आप WordPress Ping Optimizer Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- CTR क्या है, CTR की गणना कैसे करें, AdSense, Youtube
- Off Page SEO क्या है, ऑफ़ पेज एसईओ कैसे करें, 9 आसान तरीके
इस Plugin की Help से आपकी Site में Ping तभी Generate होंगे जब आप कोई New Post Publish करेंगे. इसके अलावा आप यहाँ उपलब्ध Ping Now Button की Help से कभी भी Ping Create कर सकते हैं. अगर आप अपनी Post को ज्यादा Edit नहीं करते हैं तो आपको इस Plugin की कोई जरूरत नही है.
आशा करता हैं आपको Website Ping Kya Hai और Ping Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (22)
Thanks For Sharing This Information
Thank You, @Dhyan Chandra Ji