DBMS क्या है – DBMS के फायदे और नुक्सान, प्रकार, Job Salary

DBMS Kya Hai - DBMS Ke Fayde or Nuksaan, Prakar, Job Salary

क्या आप Database से जुड़ी जानकारी के बारे में खोज रहे हैं? क्या आप Database के कितने प्रकार होते हैं के बारे में जानना चाहते हैं, क्या आप Database के Field में Carrier की शुरुआत करने की जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे की DBMS क्या होता है, DBMS कितने प्रकार के होते हैं, DBMS का इस्तेमाल करने के फायदे और नुक्सान, DBMS सिखने के बाद मिलने वाली Job और इसी के साथ साथ Fresher अथवा Experienced Employee को मिलने वाली Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेँगे.

तो चलिए  शुरू करते हैं Article DBMS क्या होता है पढ़ने से…..

DBMS Kya Hai

DBMS दो शब्दों के मेल से बना एक Application Software है. इसमें हम Collected Data के समूह को Database कहते हैं, और इन Records को सँभालने के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रणाली को Management System कहते हैं.

DBMS एक तरह का Backend Software है, जो किसी भी Application Framework के साथ जुड़कर Beckend Server से Data का लेन देन आसान करता है. यह User और Database के बिच, एक Medium की तरह काम करता है.

इसमें Save किया गया डाटा, आम इंसानो को समझने में थोड़ी दिक्कत आती है, पर यह Data, System बड़ी आसानी से समझ जाता है. इसलिए हमारे System को इन Data को Fetch, Delete, Update करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है.

DBMS एक तरह का File/ Data Managing Software है, जो की Server पर Websites की मदद से Data लेकर Save करता है.

इस Data को Manipulate करने की अनुमति बस इसकी Programming करने वाले Employees, और उस Company में काम करने वाले बड़े  Managers जिन्हे इसको Manage करना आता है, को रहता है.

DBMS में Data को Store करके रखने के कई सारे तरीके हैं, पर इनमें से कुछ प्रमुख Criteria जो बहुत आम तौर पर इस्तेमाल किये जाते हैं वह कुछ इस प्रकार हैं:

  • Distributed Database Management System.
  • Hierarchical Database Management System.
  • Network Database Management System.
  • Relational Database Management System.
  • Object-Oriented Database Management System.

Database Management System Kitne Prakar Ke Hote Hain

Database Management System आम तौर पर 5 प्रकार के होते हैं:

  • Distributed Database Management System.
  • Hierarchical Database Management System.
  • Network Database Management System.
  • Relational Database Management System.
  • Object-Oriented Database Management System.

Distributed Database Management System: यह Database, Data को सुरक्षित रखने का वह तरीका है जिसमें कई सारे अलग जगहों के Server पर Data को बाँट कर रखा जाता है.

इस विधि में अगर कभी किसी एक Server में किसी भी प्रकार की खराबी आती है, तो उससे जुड़े Websites और Data पर किसी प्रकार का प्रभाव नही पड़ता, क्यूंकि बाकी के अन्य Database Server में इसकी जानकारी Backup के तौर पर पहले से उनके पास मौजूद रहती है. यह Data, Online Network के माध्यम से कहीं भी, कभी भी, किसी को भी भेजा जा सकता है.

Hierarchical Database Management System: यह Database, Data को सुरक्षित रखने का वह तरीका है, जिसमें Data को Tree के Structure में Store किया जाता है.

इस विधि में Data को Record के Form में रखा जाता है. यहाँ पर उपलब्ध हर Record एक दूसरे से Link के रूप में Connected रहता है,और हर Record में कई सारे Fields रहते हैं और एक Field में बस एक ही तरह का Data रखा जा सकता है.

Network Database Management System: यह Database Model, Network Model से मेल खता है, इसमें हर Record कई सारे Primary Records और कई सारे Secondary Records के साथ जुड़ा रहता है.

यह Database Model, Hierarchical Model को देखते हुए बनाया गया था, और इसमें हर Object के कई सारे Parents होने की वजह से, इसको संभालना थोड़ा Complex हो जाता था.

Relational Database Management System: यह Database, Data को संभालने का वह तरीका है, जिसमें सभी Information को इकठ्ठा करके Rows और Columns के Form में रखा जाता है.

इन Rows और Columns से बने Information को हम Tables के नाम से जानते हैं. इन Database Tables में अत्यधिक डाटा होने के कारण, इन Tables को Normalization विधि द्वारा बांटा जाता है, और ये सभी छोटे छोटे Tables एक दूसरे से किसी न किसी Relation द्वारा जुड़े होते हैं.

इस Management System में User को एक Simple Medium मिल जाता है, जहाँ वह Software में कुछ Queries चलाकर Data के Tables को बड़ी आसानी से Manage कर सकता है.

Object-Oriented Database Management System: यह Database, Data को सँभाल कर रखने का वह तरीका है, जिसमें Information को Object की तरह रखा जाता है, और इन Information को आगे चलकर Object-Oriented Programming की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

यहाँ पर Save किए गए Data, Table के Format में होते हैं, पर वो Relational Database से अलग होते हैं. इन Data का इस्तेमाल Different Logics की तरह किया जाता है.

DBMS Ke Karya

DBMS का काम End User को Database का Stored Data, Graphical तरीके से Show करने का होता है. DBMS की मदद से कोई भी Database Admin, किसी भी तरह के Data में इन चार Operations को बड़ी आसानी से Apply कर, उस Table को Manage कर सकता है:

  • Create.
  • Read.
  • Update.
  • Delete.

DBMS हर तरह के Database Engine को Manage करने का काम करता है. इसके साथ यह Database Schema को Follow करते हुए हर तरह के Application Framework को, Data को Extract अथवा Manipulate करने की सुविधा भी देता है.

यह हमारे डाटा की सुरक्षा, Duplicacy, Repetition इत्यादि जैसी समस्याओं की जिम्मेदारी लेता है और हमे इन परेशानियों को ठीक करने में मदद करता है.

DBMS को इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसमें आपका Data, Normalization विधि से छांटा जाता है और सभी डाटा को छोटे छोटे Tables में बाँट कर रखा जाता है.

DBMS Ke Panch Labh Bataiye

DBMS के 5 प्रमुख लाभ:

  • यह हमारे Database में होने वाले Data Redundancy को ठीक करने में मदद करता है.
  • यह हमारे Database में Data की सूरक्षा को बेहतर तरीके से Manage करने में मदद करता है.
  • यह हमारे Data की सुरक्षा के साथ साथ उन्हें Leak होने से बचाता है.
  • यह हमारे Data के Backup और Recovery का ध्यान Automatically करता है.
  • यह हमारे Database की स्थिरता को बनाए रखता है, क्यूंकि ये सभी तरह के फालतू / Duplicate Data की Entry करने से हमे पहले ही रोक देता है.
  • यह Platform Data की सुरक्षा को लेकर बनाया गया है, इसलिए यहाँ पर उपलब्ध Data को पढ़ने वाले User Authority के अनुसार, इस Data को हर तरह के User के साथ Share किया जा सकता है.
DBMS Jobs for Freshers

किसी भी Fresher को अगर इस Field में Admin की तरह Job करनी है, तो उस व्यक्ति को इसमें इस्तेमाल होने वाले कुछ Software और इसमें इस्तेमाल होने वाली Quries को चलाने आना चाहिए. जैसे की:  PL SQL, Oracle RAC, Apache, RabbitMQ, My SQL इत्यादि.

DBMS Kya Hai – FAQs

  • Database Management System Kya Hai

    Database Management System Data को Server पर रखने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक Application Software है.

  • DBMS Jobs Salary

    DBMS में आपकी Salary ₹2 लाख से लेकर ₹40 लाख रूपए सलाना तक की हो सकती है.

  • DBMS Ka Full Form

    DBMS का Full Form Database Management System होता है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट DBMS क्या है और DBMS के फायदे और नुक्सान, DBMS के प्रकार, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Oneto11 App Kya Hai और Oneto11 App Se Paise Kaise Kamaye

Oneto11 App क्या है – पैसे कैसे कमाए | Oneto11 App Download

Apps
Ios App Kya Hai-Ios App Ke Fayde

IOS App क्या है – IOS App के फायदे | IOS App Download

Apps
U Dictionary App Kya Hai और U Dictionary Kaise Chalaye

U Dictionary App क्या है, U Dictionary कैसे चलाएं, APK

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *