CCC Online Mock Test in Hindi, CCC परीक्षा का हिंदी में Mock Test
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे CCC Online Test in Hindi और CCC Mock Test in Hindi की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं Article CCC Test क्या है के बारे में पढ़ने से…
CCC Online Test in Hindi
CCC Online Test एक कंप्यूटर कॉन्सेप्ट का कोर्स है जिसे NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) द्वारा संचालित किया जाता है. इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको Online परीक्षा देनी होती है. इसमें आपको कम से कम 50 प्रश्नों के Answer सही देने होते हैं.
अगर आप CCC Online Test की Practice करना चाहते हैं तो Internet पर ऐसी कई सारी Sites हैं, जहाँ आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं. CCC के Online Test में आपको 100 Questions के Set देखने को मिल जाते हैं. आप इस साइट पर यह परीक्षा देकर आपके Practice को बेहतर बना सकते हैं.
इसके अलावा आप इस Site पर 50-50 प्रश्नों के 10 Sets प्रैक्टिस कर सकते हैं. इसमें आपको Introduction to Computer, Introduction to Operating System, LibreOffice Writer, LibreOffice Calc, LibreOffice Impress, Introduction to Internet and WWW, Email Social Networking and eGovernance Services, Digital Financial Tools and Applications, Overview of Future Skills and Cyber Security, Application के पूरे Questions मिल जाते हैं.
- CCC Course क्या है, CCC कितने Months का है, Fees, PDF, Marks
- CCC का Form कैसे भरें, घर बैठे CCC Online Form भरें, Docs
- CCC Admit Card Download कैसे करें सीसीसी का एडमिट कार्ड कब आएगा
CCC Mock Test in Hindi
CCC के Online Mock Test में आपको 100 Questions दिए जाते हैं. यह 100 Questions, 10 Pages में Divide रहते हैं. हर Page पर आपको 10 Questions दिखाए जाते हैं. आप नीचे दिए Next Page Button पर Click करके आगे बढ़ सकते हैं.
इसमें आपको 90 Minutes का Time दिया जाता है. आप यहाँ पर Current Time एवं Remaining Countdown Timer Questions के ऊपर Left Side में देख सकते हैं. जैसे ही आपके Test का Time पूरा होता है, आपका Test Automatically बंद हो जाता है.
इसके बाद आपको Online Test का Result Show कराया जाता है. इसलिए Time Expire होने से पहले Exam को पूरा करने की कोशिश करें. इस Exam को Finish करने के लिए आपको सभी Questions के Answer देना जरुरी है. इसके बाद ही आप Result देखे सकते हैं. Finish Quiz पर Click करने से पहले सभी Questions को एक बार Check कर लें.
Exam देते समय गलती से भी Back Button Press न करें, ना ही Reload करें, इससे आपका Exam तुरंत End हो सकता है. इसके बावजूद अगर आपसे Refresh हो जाता है, तो आपका Exam Restart होता है. फिर आपको यहाँ पर दुबारा से सभी Question के Answers लिखने होते हैं.
यह Exam सिर्फ Demo Test है. इसमें अगर आप किसी भी तरह की Cheating करते हैं, तो आप आपका Time Waste कर रहें हैं.
Wishing you, All The Best For the Quiz !!
- CCC का Result कैसे देखें, कितने दिन में आता है, Website
- CCC Certificate क्या है, NIELIT CCC Certificate Download करें
- CCC Certificate का Digital Signature Verify कैसे करें
- MS Word Questions and Answers in Hindi, MS Word MCQs In Hindi
CCC Online Exam का ये सिर्फ Demo Test है और इसमें भी अगर आप किसी भी तरह की Cheating करकें दे रहें हो तो आप सिर्फ अपना Time Waste कर रहें हो क्योंकि Cheating करके सीसीसी एग्जाम देनें से आपको आप सही Result नहीं मिलेगा.
आशा करते हैं आपको CCC Online Test in Hindi और CCC Mock Test in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (28)
you are Great sir we are Thanks For You This Quiz Very Important For CCC Applicants
Thanks for visiting …keep sharing ~
negative marking bhi hoti h kya?
CCC Exam me negative marking nhi hoti hai ~
Sir or question send ker doo plz
I’ll publish very soon ~
how i earn money from internet? i am not software engineer so how is it possible? i have only computer basic knowledge ? which course benefit me to rising some money , please guide accordingly through email?
You can start your YouTube channel~
ooosm sir ..really healpfull for us…tnks to providing me a test
nice sir …. this is a really helpful for our study .. so thank you ……..