Winds App क्या है, Winds App से पैसे कैसे कमाए, APK Download,2024
आज हम जानेंगे की Winds App Kya Hai और Winds App Se Paise Kaise Kamaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.
Winds App Kya Hai
Winds App एक One Stop Solution Shopping एवं Payment Platform है जहाँ से हम किसी भी तरह की Shopping करने पर Rewards व Vouchers प्राप्त कर सकते हैं. इस App से आप सभी Online Shopping Apps के Vouchers जीत सकते हैं.
जैसे कि: Amazon, Flipkart, Myntra, Alibaba, Ajio, Nykaa, OYO, Tata Cliq, Ferns and Petals इत्यादि. आपको इस Platform का इस्तेमाल करने पर ढेरों Winds Reward Points मिलते हैं. इन इकठ्ठा हुए Reward Points की मदद से हम हर महीने होने वाले Lucky Draw में हिस्सा ले सकते हैं.
इसके साथ ही हम एक बड़ा इनाम जित सकते हैं. इस App में आप आपके Other Bills (Recharge, Topup, Electricity, Gas, Water, Rent इत्यादि) Pay करके भी Reward Points इकठ्ठा कर सकते हैं.
इस App की मदद से आप Offline Shops पर Online Pay करके भी Reward Points कमा सकते हैं.
Winds App Use Kaise Kare
Winds App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इस App को Download करने के लिए आपके Smartphone का एंड्राइड Version 5.0 या उस से उपर का होना अनिवार्य है.
इस App को इस्तेमाल करने लिए आपके पास एक एक्टिव Sim कार्ड, Internet सुविधा के साथ होना जरुरी है.
इस Application को Open करते ही यह आपसे Location की Permission मांगती है. इसके बाद आपको इस App में भाषा चुनना होता है. इसके बाद आपके सामने इस App के इस्तेमाल से जुड़ी Tutorial Video चलने लगती है.
इस Video में वो हर तरह की जानकारी आपको बताई जाती है जो इस App को इस्तेमाल करने के लिए जरुरी है. इस App में आप कैसे Vouchers, Gifts, Discount इत्यादि पा सकते हैं से लेकर आप इस App में कैसे जीते हुए पैसे निकाल सकते हैं ये सभी तरह की जानकारी आपको Live Video में बता जाती है.
इसके बाद बिना किसी तरह के Login के यह App ओपन हो जाता है अथवा आपको किस मेनू बटन से क्या होता है की भरपूर जानकारी दुबारा से उपलब्ध करता है.
Winds App Se Paise Kaise Kamaye
इस App में आपको कई सारे Section देखने को मिल जाते हैं:
Home: इस Section में आपको सभी शौपिंग Sites जिनसे ये डील करते उनके Discount Offers देखने को मिल जाते हैं. यहाँ पर आपको ढ़ेरों Deals of The Day एवं Live Discounts के बड़े बड़े Banner देखने को मिल जाते हैं.
इसके बाद आपको बाकी के अन्य Section का इस्तेमाल करने के लिए Login करना होता है. अगर आप यहाँ पर नए हैं तो आपको आपके मोबाइल Number से OTP Verify करा कर या आपके FB Account से लिंक कर के Sign up कर सकते हैं.
Orders: इस Section में आपके द्वारा किये हुए सभी Transactions की जानकारी दी जाती है.
Upload Bill: इस Section अगर अपने कोई Transaction इस App से किया है अथवा आप उसके भी Rewards इकठ्ठा करना चाहते हैं तो आप उस Payment की Bill Upload कर यहाँ से Reward के लिए बोल सकते हैं.
Scan Code: इस Section में QR Scan करके कहीं भी लोकल शॉप पर इस App की मदद से Pay कर सकते हैं.
- Vidmate क्या है, ओरिजिनल विडमेट कैसे डाउनलोड करें, APK
- Pinterest क्या है, पिंट्रेस्ट से पैसे कैसे कमाए, 6 आसान तरीके
Winds App Download Kaise Kare
आप Winds App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click करके भी Download कर सकते हैं.
इसके अलावा आप निचे दिए गए Steps Follow करके भी Winds App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Winds.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Winds: Rewards, Shopping, Bills, Recharges, Offers App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है.
- इसके बाद कुछ ही देर में Winds App आपके Phone में Install भी हो जाता है.
- CAPTCHA से पैसे कैसे कमाए, कैप्चा से कमाने के 5 Best Sites
- Reddit क्या है, रेड्डिट App से Traffic कैसे बढ़ाए, Uses
App Name: | Winds App |
App Size: | 80 MB |
Developer: | WINDS E PVT LTD |
Release Date: | 17-Oct-2019 |
- Phone को Clean कैसे करें, Mobile साफ़ करने का Apps, APK
- E-Gopala App क्या है – E-Gopala App कैसे Use करे
- ShareChat App क्या है, ShareChat उपयोग कैसे करें, पैसे कमाएं
Winds App में आप ढेरों Shopping करके, WRP इकठ्ठा कर सकते हैं इसके अतरिक्त इसमें होने वाले हर महीने Monthly Lucky Draw में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Winds App Kya Hai और Winds App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)