Koo App क्या है, कू ऐप से पैसे कैसे कमाए, 8 जबरदस्त तरीके,2024
क्या आप भी Twitter जैसे किसी भारतीय 3rd Party Micro Blogging Platform की जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम इस लेख की मदद से जानेंगे Koo App Kya Hai और Koo App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Koo App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Koo App में Account कैसे बनाए, Koo App Download कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Koo App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Koo App Kya Hai
Koo App एक भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग App है जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी राय दुनिया में पहुंचा सकते हैं. इस ऐप की खास बात यह है कि यहां आपको भारत के कई सारे जाने-माने भाषाओं का सपोर्ट मिल जाता है. आप यहाँ लोकल लैंग्वेज में बात करने के साथ साथ, लोकल कम्युनिटी के लोगों के साथ जुड़ भी सकते हैं.
इस प्लेटफार्म पर आप तर्क वितर्क कर सकते हैं, हजारों सेलिब्रिटी एवं लोगों से अपनी राय इस एप्लीकेशन के माध्यम से Share कर सकते हैं. आप यहां पर ट्विटर की तरह लोगों के ब्लॉग्स को लाइक, कमेंट एवं शेयर कर सकते हैं. आप इन Blogs पर आपकी टिप्पणियां देकर, उन्हें Re-Share कर सकते हैं.
Koo App Se Paise Kaise Kamaye
1. | Daily Jackpot Khelkar Koo App Se Paise Kamaye |
2. | Refer & Earn Se Paise Kamaye |
3. | Affiliate Marketing Se Paise Kamaye |
4. | Blogging Se Paise Kamaye |
5. | Koo App Me YouTube Se Paise Kamaye |
6. | Koo App Me Sponsorship Se Paise Kamaye |
7. | Koo App Me URL Shortener Se Paise Kamaye |
8. | Koo App Me Amazon Se Paise Kamaye |
1. Daily Jackpot Khelkar Koo App Se Paise Kamaye
Koo App में आप Daily Jackpot से पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको एक Spindle Spin करना होता है. आप इस पहिए को Spin करके रोज़ाना ₹200 तक कमा सकते हैं.
2. Refer & Earn Se Paise Kamaye
आप Koo App में अपने रेफरल लिंक को Share करके पैसे कमा सकते हैं .
इसमें जो भी User आपके Refer Link पर क्लिक करके App को Download करता है, तो आपको इसका Commission दिया जाता है. आप लोगों को Koo App Refer करके ₹100 से ₹300 रूपए तक कमा सकते हैं .
3. Affiliate Marketing Se Paise Kamaye
आप कू ऐप से Affiliate Marketing द्वारा पैसे कमा सकते हैं. इसमें जब भी कोई आपके Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको प्रत्येक ख़रीददारी के पैसे मिलते हैं. इस तरह आप Koo App से पैसे कमा सकते हैं.
4. Blogging Se Paise Kamaye
आप अपने Blog Post के Link को Koo App पर शेयर करके ट्रैफिक के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. ब्लॉगिंग के माध्यम से कू ऐप से पैसे कमाना बहुत आसान है. Internet पर आप बिलकुल फ्री में Blogs बना सकते हैं.
5. Koo App Me YouTube Se Paise Kamaye
आप YouTube द्वारा भी Koo App से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक YouTube Channel बनाना होगा, इसके बाद आपको Video को बनाकर Upload करना होगा और ज़्यादा से ज़्यादा Traffic इकट्ठा करने के लिए आप Koo App का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके बाद जब आपके Videos पर ज़्यादा Views आने लगते हैं, तो आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
6. Koo App Me Sponsorship Se Paise Kamaye
Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आपके Koo Account पर अच्छी मात्रा में Followers होने चाहिए. इसके बाद आप बड़े बड़े Brands/ Products का Promotion कर, अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
7. Koo App Me URL Shortener Se Paise Kamaye
आप URL Shortener से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी URL Shortener वेबसाइट से जुड़ना होगा, फिर आपके Links को जोड़कर Koo App पर शेयर करना होगा. इसके बाद जब लोग आपके Link पर Click करेंगे तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं. URL Shortener से आप डेली $10 तक कमा सकते हैं. यह लगभग ₹881 रुपए जितना है.
कुछ URL Shortener के नाम:
1. | Linkvertise |
2. | Adfly |
3. | Shrinkearn |
4. | Gplinks |
8. Koo App Me Amazon Se Paise Kamaye
आप Amazon के द्वारा Koo App से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको Amazon के Affiliate Program से जुड़ना होगा, फिर आप इसके Products को Link करा कर Koo App से पैसे कमा सकते हैं
Koo App Istemal Kaise Kare
Koo App को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह ऐप आप आपके स्मार्टफोन में तभी Install कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर होगा. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है. इसके साथ ही आपके पास Gmail ID या एक Active मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.
यह ऐप ओपन होते से आप यहां पर आपकी लोकल भाषा चुन सकते हैं. इसके बाद आप यहां पर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से OTP Verify करा कर इस ऐप में Login कर सकते हैं.
इसके बाद आपको यहां पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर एवं नाम Add करना होता है. यह इंफॉर्मेशन डालकर आप इस ऐप के Main स्क्रीन पर आ जाते हैं. यहां पर आपको ढेरों ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Home
- Hashtag
- Search
- Messages
- Notification
- Profile
Home: यह इसका होमस्क्रीन जहांपर आपको ढेरों ट्रेंडिंग पोस्ट एवं कई सारे नामी सेलिब्रिटी के ब्लॉग्स देखने को मिल जाते हैं. यहां पर आपको ढेरों कैटेगरी में भी लाखों Blogs देखने को मिल जाते हैं. जैसे कि: Feed, People, Topics, New, Friends, Chat Rooms, Trending, इत्यादि.
Hashtag: इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध जितने भी ट्रेनिंग Hashtags हैं, आपको उनकी जानकारी यहाँ देखने को मिल जाती है. आप उनसे जुड़े पोस्ट देख सकते हैं एवं उन पोस्ट पर लाइक, कमेंट, शेयर कर सकते हैं. अगर आप आपके पोस्ट इन Tags इस्तेमाल करते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा Reach पा सकते हैं.
Search: आप यहां पर किसी को भी खोजकर उन्हें Follow कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी पोस्ट या ट्रेंडिंग Hashtag भी खोज सकते हैं, उन Hashtags से जुड़े पोस्ट देख सकते हैं.
Messages: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप लोगों को चैट कर सकते हैं, उन्हें मैसेज भेज सकते हैं एवं उनके भेजे गए मैसेज देख सकते हैं. आप यहां पर नए दोस्त बना सकते हैं एवं उनसे चैट कर कर सकते हैं.
Notification: इस ऐप में किसी भी तरह का अलर्ट या इंपॉर्टेंट मैसेज आपको यहां पर देखने को मिल जाता है. आप यह नोटिफिकेशन जब तक नहीं देखेंगे तब तक किया आपको Alert देता रहेगा कि आपका देखना यह जरूरी है.
Profile: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपकी प्रोफाइल यहां पर Edit कर सकते हैं. आप यहां पर आपका नाम एवं मोबाइल नंबर जैसी अन्य जानकारी अपडेट कर सकते हैं. आपको इस ऐप में जुड़े किसी भी तरह के परेशानियों के हाल चाहिए तो आप यहां पर उपलब्ध FAQs का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप यहां पर इस ऐप की सेटिंग एवं आपको जो कैटेगरी पसंद है आप सिर्फ उन्हीं टॉपिक्स के कंटेंट देखना चाहते हैं तो उसका फिल्टर भी आप यहां से लगा सकते हैं.
- Chingari App क्या है, Chingari App से पैसे कैसे कमाए, तरीके
- Pinterest क्या है, पिंट्रेस्ट से पैसे कैसे कमाए, 6 आसान तरीके
Koo App Par Followers Kaise Badhaye
Koo ऐप पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए प्रतिदिन पोस्ट Publish करना जरुरी है. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी पोस्ट ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पसंद आए एवं आप उससे रिलेटेड Hashtags इस्तेमाल करें. Koo App पर फोलोवर्स बढ़ाने के लिए एक बात महत्वपूर्ण यह है कि अपना पोस्ट प्रतिदिन एक ही समय पर Publish करें.
Koo App Download Kaise Kare
आप Koo App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स को Follow करके आप Koo App डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Koo टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Koo: Connect with People! App आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड शुरू हो जाएगा और कुछ ही देर में Koo App Install भी हो जाता है.
- Umang App क्या है – Registration कैसे करे . Umang App Download Apk
- UC News पर Account कैसे बनाए, Registration कैसे करें
App Name: | Koo: Know What’s Happening! |
App Size: | 51 MB |
Developer: | Koo App |
Release Date: | 24-Apr-2020 |
Koo App एक भारतीय App है.
आशा करते हैं आपको Koo App Kya Hai और Koo App Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)