Sandes App क्या है, इस्तेमाल कैसे करें, फायदे, APK Download,2024
आज हम जानेंगे की Sandes App Kya Hai और Sandes App Registration Kaise Kare . Sandes App Download Apk इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Sandes App Kya Hai
Sandes App एक ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसका इस्तेमाल कर हम बड़ी आसानी से हम अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं.
इस एप्लीकेशन को खासतौर से भारतीय सरकार द्वारा लांच किया गया है जिसका इस्तेमाल कर सभी सरकारी डिपार्टमेंट में प्रायोरिटी बेसिस पर मैसेज एवं मीटिंग Schedule किए जाते हैं.
इस एप्लीकेशन में की गई सभी तरह की बातें End-To-End Encrypted हैं. साथ ही इस एप्लीकेशन की पूरी तरह से देखभाल भारतीय सरकार द्वारा की जाती है.
यहां पर भेजा गया आपका सारा S.M.S., एवं उसका चैट बैकअप और यहां पर भेजे गए आपका मोबाइल पर ओटीपी सभी इंफॉर्मेशन को खास ध्यान रखते हुए इस प्लेटफार्म पर हर तरह से इन्हें Encrypted रखा गया है.
इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इसे सभी सरकारी दफ्तरों एवं सरकारी डॉक्यूमेंट के पॉपुलर इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशन के साथ जोड़ा गया है जैसे कि: NIC Email, Digi-Locker तथा E- Office.
Sandes App Kaise Download Kare
आप Sandes App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी Sandes App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Sandes.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Sandes App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Sandes App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Sandes App Registration Kaise Kare
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी अधिकारी ही कर सकते हैं या फिर जो किसी न किसी सरकारी विभाग में काम कर रहे हैं. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अभी बाकी अन्य यूजर्स के लिए नहीं जारी किया गया है.
इस एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको यहाँ पर आपका फ़ोन नंबर डालना होता है तथा Register करने के लिए अर्जी डालनी होती है.
इसके बाद अगर आप जिस भी सरकारी विभाग में काम कर रहे हैं उस विभाग के Head Nodal Officer से आपको संपर्क करना होता है तथा आपकी अर्जी स्वीकार ली जाए की एक application डालनी होती है.
अगर आप उस Application को इस्तेमाल करने के काबिल हैं तथा आपके लिए इस प्लेटफार्म पर Message अथवा न्यूज़ वक़्त वक़्त पे आते रहते हैं तो आपको इस Application का एक्सेस दे दिया जायगा.
- A to Z MS Word All Shortcut Keys in Hindi, Undo, Save
- Armaan App क्या है, अरमान आर्मी ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Damini App क्या है, दामिनी ऐप पहले से कैसे सावधान करता है
Sandes App Kaise Use Kare
Sandes App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है अगर यह एप्लीकेशन आपके फोन में चलाना चाहते हैं तो आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 7.0 या उससे ऊपर का होना चाहिए.
इस application के ओपन होते ही आपको यहाँ ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Chats
- Contacts
- Groups
- Account
Chats: इस सेक्शन में आप जितने भी लोगों से बात करते हैं उन सभी के नाम की लिस्ट एवं उनके मैसेज का पहला लाइन साथ ही वह कब ऑनलाइन थे की जानकारी देखने को मिल जाती है.
आप यहां पर लोगों के मैसेज एवं लोगों को उनके नाम से सर्च कर सकते हैं. इस सेक्शन में आप किसी से भी नई बातचीत शुरू कर सकते हैं, अगर आपको कोई नया मैसेज किसने भेजा है या फिर किसी और का नोटिफिकेशन आया था आपको यहां पर देखने को मिल जाता है.
Contacts: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके कांटेक्ट की जितने लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं उसकी जानकारी देखने को मिल जाती है.
आपके कांटेक्ट लिस्ट के हिसाब से इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल जो नहीं कर रहा है आपसे यहां पर इनवाइट भी कर सकते हैं.
इसके बाद उनके लिए भी यहां पर रजिस्ट्रेशन के लिए वही प्रक्रिया रहेगी जिसमें उनको उनके डिपार्टमेंट के सबसे उच्च अधिकारी से इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए स्वीकृति लेनी होगी.
Groups: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर सरकारी दफ्तरों के अन्य ग्रुप से जुड़ सकते हैं एवं जो जानकारी ढेर सारे लोगों को बतानी होती है उसे हर किसी को एक एक मैसेज भेजने की जगह इस ग्रुप का इस्तेमाल करें एक ही बार में सभी को सूचित कर सकते हैं.
आप यहां पर आपका नया पर्सनल ग्रुप भी बना सकते हैं और जो ग्रुप पहले से उपलब्ध है उनमें जुड़कर एवं Active रहकर आपके काम बड़ी निष्ठा पूर्वक कर सकते हैं.
Account: इसका इस्तेमाल कर आप यहां पर आपका प्रोफाइल एडिट एवं मॉडिफाई कर सकते हैं.
आप यहां पर आपके नोटिफिकेशन की सेटिंग बदल सकते हैं जिससे आपको सबसे जरूरी नोटिफिकेशन बड़ी आसानी से देखने को मिल जाएगा एवं कम जरूरी वाले मैसेज आपको बाद में देखने को मिल जाएंगे.
आप यहां पर आपकी अकाउंट का बैकअप ले सकते हैं या बैकअप पूरी तरह से सुरक्षित एवं Encrypted है तो आपको आपकी डाटा की चिंता करने की जरूरत नहीं.
आप यहां से आपके आपके सेटिंग एवं टीम की सेटिंग भी बदल सकते हैं साथ ही अगर आपको किसी तरह की परेशानी आती है तो यहां से Help सेक्शन में जाकर मदद ले सकते हैं.
- Utility Software क्या होता है, किसे कहते हैं, प्रकार, उदाहरण
- IRCTC User ID कैसे बनाएं, IRCTC में Account कैसे बनाए
- Pi Network क्या है, Pi Network से पैसे कैसे कमाए, Scam/ Real
नही, संदेस App अभी सिर्फ सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोगों के लिए ही बस उपलब्ध है.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Sandes App Kya Hai और Sandes App Registration Kaise Kare . Sandes App Download Apk, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)