Rizzle App क्या है, रिज़्ज़्ल ऐप से पैसे कैसे कमाए, Download

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Rizzle App Kya Hai और Rizzle App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Rizzle App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Rizzle App Download कैसे करें, Rizzle App पर Account कैसे बनाए, Rizzle App Fake है या Real इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Rizzle App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Rizzle App Kya Hai

Rizzle App एक Short Video Platform है जिसका इस्तेमाल हम Video Editing, Creating एवं Publishiing के लिए कर सकते हैं. इस Platform पर अगर आपके द्वारा Publish किए गए Videos Viral होते हैं, तो आप यहाँ काफी Popular बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

Rizzle App की सबसे खास बात यह है कि आप यहां Original Video को Record कर Edit भी कर सकते हैं. आप उन Videos में ढेरों Filters एवं Real Time Face Effects भी जोड़ सकते हैं. यह App हर तरह के Android, IOS Devices के लिए Free में उपलब्ध है.

इस Application में हम Live Recording के साथ-साथ Pictures भी Add कर सकते हैं और उन पिक्चर को एक साथ जोड़ कर एक कॉमेडी, कार्टून, फैशन, मोटिवेशनल, रोमांस, ट्रैवल इत्यादि जैसे ढेरों कैटेगरी की Videos बना सकते हैं.

इस प्लेटफार्म पर हमें और भी लोगों की बनाई हुई Videos देखने को मिल जाती है, जिनसे हम Motivation लेकर अपना खुद का कंटेंट बना सकते हैं. यहां पर हम बाकी के Creators के साथ Collab कर सकते हैं और प्रमोशन लेकर ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर हो सकते हैं.

Rizzle App Me Account Kaise Banaye

Rizzle App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप यह App आपके स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके फोन को OS वर्जन 6.0 या उससे ऊपर का होगा. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Email ID एवं इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना अनिवार्य है.

इस Application को Open करते ही आपको यहां पर बाकी Creators के Videos देखने को मिल जाते हैं. आप यहां पर जब तक आपका प्रोफाइल नहीं बनाते, तब तक आपको इस एप्लीकेशन पर लॉगइन करने की जरूरत नहीं है. अगर आपको सिर्फ Memes देखने एवं लाइक करने का शौक है तो यह आपके लिए बेस्ट एप्लीकेशन है.

आप यहां पर आपकी Identity पूरी तरह से Hidden रखकर ट्रेंडिंग वीडियो का लुफ्त उठा सकते हैं. इस एप्लीकेशन में Login करने के लिए आपके पास एक Email ID होना अनिवार्य है, उस ID पर OTP वेरिफिकेशन के बाद, यहां पर आपका अकाउंट बन जाता है.

इसके बाद आप बड़ी आसानी से यहाँ Videos बनाकर Upload कर सकते हैं एवं आपकी प्रोफाइल भी Manage कर सकते हैं.

Rizzle App Kaise Use Kare

इस एप्लीकेशन में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Home
  • Search
  • Record
  • Notification
  • Profile

Home: इस सेक्शन में आपको ढेरों Videos देखने को मिल जाते हैं, जो कि दूसरे पॉपुलर Creators द्वारा बनाकर यहां पर Upload किया गया है. आप यहां पर उन Videos को लाइक कर सकते हैं, उनपर कमेंट कर सकते हैं, वीडियो बनाने वाले Creators को फॉलो कर सकते हैं एवं पसंद आने पर वह वीडियो आपके दोस्तों से शेयर कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर बनाई गई Videos को आप कहीं भी स्टोरी में लगा सकते हैं. (वह भी बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ). जैसे कि: Instagram Reels/ Feed/ Stories, Whatsapp Stories, Snapchat, Tik- Tok, Gaga, Chingari, Koo, Twitter, Pinterest इत्यादि.

Search: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर, हम यहां पर Trending Hashtags, Videos एवं दोस्तों को ढूंढ सकते हैं. हम यहां पर उपलब्ध पॉपुलर Creators को भी ढूंढ कर Follow कर सकते हैं.

Record: इस एप्लीकेशन का यह सबसे बेहतरीन सेक्शन है, जहां पर हम किसी भी तरह का कोई भी Record एवं Edit कर सकते हैं, उसमें Music जोड़ सकते हैं, GIF तथा फिल्टर लगा सकते हैं, Templets की मदद से Video को और Attractive बना सकते हैं इत्यादि.

Notification: इस App में जितने भी नए Updates आते हैं या फिर जितने Following Section के लोग कोई भी Update लाते हैं तो उसके बारे में हमें यहाँ से पता चलता है. हमें यहाँ से Comments, Posts Likes इत्यादि के बारे में भी पता चलता है.

Profile: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर हम इस प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल अपडेट एवं एडिट कर सकते हैं. हम यहां पर सेटिंग एवं थीम बदल सकते हैं. अगर हमें यहां पर किसी तरह की कोई समस्या आती है तो यहां पर उपलब्ध हेल्प सेक्शन की मदद से हम अपनी परेशानी का हल जान सकते हैं.

Rizzle App Par Paise Kaise Kamaye

Rizzle App से पैसे कमाने के लिए आपको यहां पर सबसे पहले आपका अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आप यहां पर आपकी इच्छा अनुसार कोई भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं.

अगर यह वीडियो कई सारे लोगों द्वारा देखी जाती है, लाइक की जाती है एवं वायरल होती है, तो आप यहां ज्यादा से ज्यादा कॉइंस इकट्ठा कर सकते हैं. इन Coins को आप आपके Wallet में इकट्ठा करके, इसे आपके Paytm से Withdraw कर सकते हैं.

Rizzle App Download Kaise Kare

आप Rizzle App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Rizzle App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Rizzle.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Rizzle – Short Videos App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Rizzle App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
App Name:Rizzle App
App Size:205 MB
Developer:Vidya Narayanan and Lakshminath Dondetti
Release Date:22-Mar-2019
Rizzle App Is Real or Fake

हां, Rizzle App एक रियाल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से वीडियो बना सकते हैं एवं उसे एडिट कर सकते हैं साथ ही यह वीडियो पॉपुलर होने पर आप उससे Coins इकट्ठा करके पैसे कमा सकते हैं

Rizzle App Download Without Watermark

Rizzle App की मदद से बिना Watermark के वीडियो डाउनलोड करने के लिए Link का इस्तेमाल कर आप बड़ी आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं

आशा करते हैं आपको Rizzle App Kya Hai और Rizzle App Se Paise Kaise Kamaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *