WordPress क्या है, वर्डप्रेस Website कैसे बनाए, फायदे, Plugins,2024

| | 10 Minutes Read

क्या आप भी खुदकी Website बनाकर पैसे कमाने के तरीके ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे WordPress क्या है की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको WordPress से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: WordPress कैसे Download कैसे करते हैं, WordPress कैसे इस्तेमाल करते हैं, WordPress Plugins क्या है, WordPress में Themes कैसे Imporrt करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article WordPress Kya Hai और WordPress Website Kaise Banaye के बारे में पढ़ने से….

WordPress Kya Hai

WordPress दुनिया का सबसे Powerful, User Friendly एवं Free Website Creation Tool है जिसके जरिए आप बहुत बेहतरीन Blogs, Websites, Portfolio इत्यादि बना सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए ज़्यादा Technical Knowledge की जरुरत नहीं होती है. WordPress का इस्तेमाल Internet पर उपलब्ध 70 लाख+ (27% of The Internet) Blogs/ Websites कर रही हैं.

आज भी कोई नया Developer अगर अपना Website या Blog तैयार करता है तो WordPress का ही इस्तेमाल करता है. Technical शब्दों में बोला जाए तो WordPress PHP और MySQL की सहायता से बनाया गया एक Free एवं Open Source Content Management System (CMS) Software है.

जो आपको ऐसा User Friendly Interface देता है, जिसके जरिए आप किसी भी Website/ Blog के Content को Create, Edit, Organize, Delete, Maintain और Publish कर सकते हैं. अगर आप Amazon, Flipkart जैसी कोई E-Commerce वेबसाइट को बनाना चाहते हैं तो आप यहाँ पर उपलब्ध Woo-Commerce Plugin की मदद से एक E-Commerce Website बना सकते हैं.

WordPress Website Kaise Banaye

WordPress को Use करने के 2 तरीके हैं:

  • Direct WordPress.com पर जाकर उपयोग कर सकते हैं.
  • WordPress.org पर जाकर उसे Download करके Use कर सकते हैं.
1. WordPress Hosting Kya Hai

यह एक प्रकार की Web Hosting सेवा है जो WordPress Websites के Data को Store, Delete, Manage एवं Update कराने के लिए उपयोग होती है. इस्का इस्तेमाल Websites को Operate करने, Store करने और उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट की मदद से पहुंचने की सुविधा प्रदान करता है.

Word Press होस्टिंग सेवा का उपयोग करने के लिए, आपको एक वेब होस्टिंग Provider के साथ एक होस्टिंग प्लान खरीदना होता है जो Word Press Websites के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाता है. इससे Websites को अच्छी तरह से चलाने, सुरक्षित रखने और Traffic संभालने में मदद मिलती है.

2. WordPress File Ka Prefix Kya Hai

WordPress एक PHP Language पर बना CMS है. इस कारण से इसका File Prefix “.php” है. इसी के साथ जब WordPress अपने लिए Database में Table बनता है तो वह अपने लिए एक अलग Database Prefix उपयोग करता है जिसे हम wp_ कहते हैं.

WordPress Ke Fayde

1.Free and Open Source
2.Easy to Use
3.SEO Friendly
4.Flexible and Extensible
1. Free and Open Source:

WordPress एक Open Source CMS है इसलिए लाखों Developers Deep Optimization के लिए आज भी इसका इस्तेमाल करते हैं. आप WordPress को Personal/ Commercial में से किसी भी उद्देश्य के लिए Use कर सकते हैं. आप यहाँ अपनी Website के लिए कहीं से भी Domain Name और Hosting Account दोनों Purchase कर सकते हैं.

2. Easy to Use:

इसका इस्तेमाल करने के लिए ज़्यादा Technical Skills की जरुरत नहीं, आप WordPress को आसानी से Install कर सकते हैं. उसके बाद New Posts, Pages, Images, Plugins इत्यादि Add कर सकते हैं. इसके अलावा आप WordPress Themes के Color और Design को बिना Coding के Customize कर सकते हैं.

WordPress का Admin Dashboard बहुत User Friendly और Simple होता है. आप इससे आसानी से किसी की भी Website Access कर सकते हैं.

3. SEO Friendly:

WordPress का Use करके जब आप Websites/ Blogs बनाते हैं तो आपको SEO पर ज्यादा ध्यान नहीं देना होता है, क्योंकि यह काम WordPress अपने आप ही कर देता है. WordPress में ऐसे बहुत से Plugins हैं जो आपके Content को Search Engines के लिए Optimize कर देते हैं, जैसे कि: SEO by Yoast Plugin.

4. Flexible and Extensible:

WordPress Themes के जरिए आप एक बहुत ही बेहतरीन Website/ Blog Design कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज़्यादा Coding आने की जरुरत नहीं. आप यहाँ पर उपलब्ध Themes को कभी भी Change कर सकते हैं. WordPress में लाखों Free/ Premium Themes मोजूद हैं और ज्यादातर Themes Responsive होते हैं.

WordPress Plugins Kya Hai

WordPress Plugins एक तरह के Tiny Softwares होते हैं जिन्हे Blog/ Website में किसी Specific काम के लिए Add किया जाता है. ये Plugins हमारी Website/ Blog की कार्य क्षमताओं को बढ़ाता है. WordPress पर आपको 48,000+ Free Plugins इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं. WordPress का ये Feature इसे Extensible बनता है.

WordPress Ko Kya Kaha Jata Hai

WordPress को CMS (Content Management System) कहा जाता है.

WordPress File Ka Prefix Kya Hai

इसका prefix wp_ है.

WordPress Kaise Install Kare

इसे आप WordPress.Org वेबसाइट पर जाकर Download कर सकते है और Xampp Software में Install कर सकते है

WordPress Plugin Kya Hai

WordPress Plugin एक छोटा Software होता है जो की WordPress में जोड़ा जा सकता है New Features Add करने के लिए

आशा करते हैं आपको WordPress Kya Hai और WordPress Website Kaise Banaye Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (18)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *