ATM Card का PIN Change कैसे करें, SBI ATM PIN Change कैसे करें,2024

| | 10 Minutes Read

क्या आप भी आपके ATM का PIN Change करने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article में बताएँगे की ATM का PIN Change कैसे करें की पूरी जानकारी.

अक्सर ऐसा होता की जब हम किसी भी तरह का ATM Card लेते हैं तो शुरुआत में जो PIN हमने SET कर रखा है वही कई सालों तक Same रखते हैं. ऐसे में अगर आपके किसी जान पहचान वाले के हाथ आपका ATM Card लगता है तो वो उसमें से आपको बिना पता लगे पैसे निकाल सकता है.

तो चलिए शुरू करते हैं Article ATM PIN Change Kaise Kare और SBI ATM PIN Bhul Gaye To Kya Kare के बारे में पढ़ने से….

ATM PIN Change Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले अपने घर के किसी भी करीबी SBI ATM पर जाएँ. वहां ATM Machine में अपना ATM Card Swipe/ Insert करें.

Step 2: इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Options आ जाते हैं. यहाँ आपको आपका Banking Option Select करना होता है.

select banking option to change atm pin number

Step 3: Banking Option के अंदर आपको बहुत से Options देखने को मिल जाते हैं. अब आपको PIN Change के Option को Select करना होता है.

Select PIN Change option in atm machine

Step 4: अब आपको आपका Current ATM PIN Enter करना होता है.

change registered mobile number using ATM step 2

Step 5: इसके बाद आपको 4 Digits का New ATM PIN Enter करना होता है.

Enter Your New Pin to change Old ATM Pin

Step 6: अब आपको आपका New PIN Re-Enter करना होता है. इसके बाद आपके सामने ATM PIN Successfully Changed का Message Show होने लग जाता है.

Step 7: इसके बाद आपके Registered Number पर भी PIN Change का मैसेज आ जाता है. अगर आपके पास Internet Banking की सुविधा है, तो आप आपका PIN Number घर बैठे Change कर सकते हैं.

SBI ATM PIN Bhul Gaye to Kya Kare

अगर आपके ATM का PIN भूल गए हैं, तो आप दो काम कर सकते हैं. पहला तो आप उसका PIN Change कर सकते हैं. दूसरा आप एक नया PIN Generate कर सकते हैं. यह दोनों Option की मदद से आप एक नया ATM PIN इस्तेमाल कर सकते हैं.

ध्यान रहे आप अपना ATM PIN कभी भी अपने Mobile Number, Date Of Birth, Bike इत्यादि का Number या उसके आखरी आक्षर न रखें, क्योंकी यह वो Number हैं जो दुसरे लोगों द्वारा आसानी से Guess किया जा सकता है. इसलिए जब भी अपना एटीएम पिन बनाये तो उसमे ऐसा Number रखे जिसे आप आसानी से याद कर सकें.

SBI ATM PIN Change Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले आप SBI Online Banking Site को Open कर लें. इसके बाद उसमें अपना ID अथवा Password डालकर Login कर लें.

Step 2: इसके बाद आपको E-Services Option पर Click करना है. इसके बाद ATM Card Services पर Click करें.

Click e-Services then ATM Card Services

Step 3: अब आपके सामने ATM Card Services का Page Open हो जाता है. यहाँ आपको ATM Card से Related बहुत सी Services Show होने लग जाती है.

Step 4: अब आपको ATM PIN Generation पर Click करना है. अब आपके पास Validation के लिए एक OTP या Profile Password का Option आ जाता है.

ATM Card Services

Step 5: आप इनमें से कोई भी एक Select कर आगे बढ़ सकते हैं. Validation पूरा होने के बाद आपको वो Account Select करना होगा जिसके ATM Card का PIN Number आप Change करना चाहते हैं.

ATM Pin Generation

Step 6: इसके बाद Continue Button पर Click करें. अब आपके सामने Selected Account का ATM Card Number Show होने लग जाता है.

Select Account to Change ATM PIN Number

Step 7: आप जिस ATM Card का Pin Change करना चाहते हैं आपको वह Select करना होता है. इसके बाद आपको Submit Button पर Click कर आगे बढ़ना होता है.

Select Card Number to Change ATM PIN Number

Step 8: इसके बाद आपको कोई भी दो Digits का अंक Enter करना होता है. ध्यान रखें यह Digits आपके ATM PIN के आगे के दो Digits होंगे.

Enter First Two Digits of Your Desired PIN

Step 9: इसके बाद Submit Button पर Click करते ही आपके Registered Mobile Number पर SBI की तरफ से 2 Digits Send किए जाते हैं.

Step 10: यह Digits आपके ATM PIN के आखिरी के दो अंक होते हैं. अब आपको आपके New Pin Number के चरों Digits को एक साथ Enter करके Submit करना होता है.

Enter Four Digits of New ATM PIN

Step 11: Congratulations !! अपका New ATM PIN Generate हो गया है.

Note: अब आपके सामने एक Message आ जाता है, जिसपर लिखा होगा की आपके ATM का PIN Number Successfully Generate हो गया है.

ATM PIN successfully changed
ATM Ka PIN Bhul Gaye to Kya Kare

ATM Card का PIN जानना मुश्किल है. अगर आप अपने ATM का PIN भूल गए हैं तो आपको अपने ATM का नया PIN ही बनाना होता है क्योंकी एसा कोई भी तरीका नहीं है जिसकी मदद से हम यह जान सके की ATM का पुराना PIN क्या था.

यह सुविधा ATM Card की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. आप ऊपर दी गई Steps को Follow करके अपने ATM का PIN Change कर सकते हैं.

ATM Ka Password Kaise Change Kare

ATM का Password Change करने के लिए सबसे पहले ATM Machine पर जाएँ और अपने Card को Machine में Insert करें. इसके बाद Account Manage में जाएँ, यहाँ पर आपको Change Password का Option देखने को मिल जाता है. इसपर Click करें, इसके बाद आपना PIN डालें, अपना नया Password बनाए.

इसके बाद Password Confirm करें. अब आपके Registered Number पर एक OTP आता है, उसे Verify करें. इसके बाद आपका Password Change हो जाता है.

State Bank of India Ka ATM PIN Kaise Banaye

SBI ATM PIN Change करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप पोस्ट में दी गई Steps को Follow करके अपने एटीएम का पिन Change कर सकते हैं.

ATM PIN Kaise Pata Kare

ATM का PIN पता करना मुश्किल है, लेकिन आप पोस्ट में दी गई जानकारी की मदद से 1 मिनिट में अपना नया PIN बना सकते हैं.

आशा करते हैं आपको ATM PIN Change Kaise Kare और SBI ATM PIN Bhul Gaye To Kya Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (13)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *