NAVI App क्या है, NAVI App से Loan कैसे लें, Download

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे NAVI App Kya Hai और NAVI App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको NAVI App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: NAVI App Ke Bare Mein Jankari, NAVI App Kaise Download Kare, NAVI App Kaise Use Kare, NAVI App Me Invest Kaise Kare, NAVI App Se Paise Kaise Kamaye, NAVI App Se Personal Loan Kaise Le इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article NAVI App क्या है के बारे में पढ़ने से…
NAVI App Kya Hai
Navi App Personal Loan की सुविधा उपलब्ध कराने वाला Platform है, जिसके माध्यम से आप कुछ Clicks में आपके Credit Score के आधार पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही, आप इसमें आपको दस्तावेज Online Upload करके इसका लाभ उठा सकते हैं.
Navi App का इस्तेमाल करके हम ऑनलाइन पर्सनल लोन एवं हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं. इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आपको इसमें आपकी ज़्यादा Information नहीं देनी पड़ती है. आप यहाँ पर आसानी से ₹3,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन को खासतौर से उन लोगों के लिए बनाया गया है, जिनके पास एक अच्छी जॉब एवं Permanent है.
Navi App Ke Bare Mein Jankari
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप सिर्फ कुछ Clicks में 10 करोड़ तक का Home लोन ले सकते हैं, 20 लाख तक का Personal Loan ले सकते हैं साथ ही ₹250 प्रति महीने के दर पर आप आपका कोविड-19 एवं हर तरह का हॉस्पिटल हेल्थ चेकअप फ्री में ले सकते हैं.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप आपके पैसे म्युचुअल फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं और एक अच्छा रिटर्न लोंग टर्म Equity में इकट्ठा कर सकते हैं. या एक रियल एप्लीकेशन जिसका इस्तेमाल अब तक लाखों यूजर कर चुके हैं एवं करोड़ यूजर इस का लुफ्त आज भी उठा रहे हैं.
NAVI App Ke Liye Documents
NAVI App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में तभी इंस्टॉल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन के एंड्रॉयड वर्जन 5.0 है उसके ऊपर का होगा. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 24 साल से ऊपर होनी चाहिए. इसके साथ ही आपके पास ₹15,000 से ₹20,000 तक की Salary वाली Job होनी चाहिए.
इसके बाद आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है. जैसे कि: पैन कार्ड, आधार कार्ड, कंपनी की आईडी, एक बैंक अकाउंट एवं इस बैंक से Linked एक एक्टिव मोबाइल नंबर.
- LinkedIn क्या है, LinkedIn Profile कैसे बनाए की पूरी जानकारी
- VI App क्या है, Vodafone Idea Recharge कैसे करें, पूरी जानकारी
- Paytm For Business क्या है, पेटीएम Merchant चालू कैसे करें
NAVI App Istemal Kaise Kare
इस एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको यहां पर S.M.S. एवं कॉल की Permission देनी पड़ती है. इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होता है और OTP वेरिफिकेशन कराना होता है. इसके बाद आप यहाँ लॉगिन कर सकते हैं.
इसके बाद आपको इसमें आपके Details भरने होते हैं. जैसे कि:
- Name
- Email ID
- Date Of Birth
- Aadhaar Card
- PAN Card
- Address
- Business/ Job Information
इसके बाद आपको Live वीडियो वेरीफिकेशन की प्रोसेस को Complete करना होता है. इसके आपको एक वाइट पेपर पर आपका सिग्नेचर एवं आपका पैन कार्ड लेकर वीडियो के सामने कुछ मिनट के लिए लाइव होना होता है. एक बैंक अधिकारी आपकी KYC प्रोसेस कंप्लीट करता है.
अब आप इस एप्लीकेशन के Dashboard पर पहुँच जाते हैं. आप यहां लोन लेने में सक्षम में हैं. यह एप्लीकेशन पूरी तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है. यहां पर आपको कोई भी पेपर वर्क नहीं करना पड़ता है. आप सारी चीजें ऑनलाइन अपलोड करके आपका Account खोल सकते हैं.
यह ऐप भारत के Insurance Regulatory and Development Authority of India द्वारा जारी किया गया जोकि पूरी तरह से RBI द्वारा कंट्रोल किया जाता है.
- Khata Book App क्या है, खाताबुक इस्तेमाल कैसे करें, APK
- Dhani App क्या है, धनी से Personal Loan कैसे लें, पैसे कमाएं
- IndiaMART क्या है, इंडियामार्ट से पैसे कैसे कमाए, Download
NAVI App Par Loan Kaise Le
यह App खुद से ही आपको Credit Score देखने की सुविधा देता है. आप इसे Allow करके आपका Current Credit Score देख सकते हैं. यह App आपको आपके क्रेडिट स्कोर के बेसिस पर खुद ही एक Basic लोन Allow कर देता है. इससे ज्यादा लोन लेने के लिए आपको इसके Customer Care अधिकारी से बात करना होता है.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको लोन नहीं दिया जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको आपकी इच्छा अनुसार लोन मिल जाता है. आप जितने लम्बे समय तक आपके Credit Cards एवं Loan Bill Paymnets को Manage करते हैं, आपका Credit Score उतना बेहतर बना रहता है.
- ZestMoney क्या है, ZestMoney में Loan कैसे लें, APK Download
- Tata Company में Job कैसे पाए, Tata Motors में Job, Salary
- Anar Business App क्या है, अनार ऐप से पैसे कैसे कमाए, Real-Fake
NAVI App Kaise Download Kare
आप Navi App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके आप Navi App डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और NAVI टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Navi Mutual Funds, Gold, Loans App आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में NAVI App Install हो जाता है.
- Kissht App क्या है, किश्त ऐप से लोन कैसे लें, 2 Min में Loan
- KreditBee क्या है, KreditBee से Loan कैसे लें, Interest Rate
App Name: | NAVI Mutual Funds, Gold, Loans |
App Size: | 59 MB |
Developer: | Navi.com |
Release Date: | 30 Apr 2020 |
- Yaari App क्या है, Yaari App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Tally क्या है, टैली कैसे सीखें, करने के फायदे, उपयोग कैसे करें
- IAMO Bazaar क्या है, IAMO Bazaar App इस्तेमाल कैसे करें, Download
Navi App Loan Customer Care Number: +91 81475 44555 है.
Navi App एक सेफ Application है अथवा यह App RBI द्वारा संचालित किया जाता है तो आप इस App पर बिना किसी डर के Enroll कर सकते हैं एवं बड़ी आसानी से बस कुछ Clicks में एक अच्छा खासा लोन Amount ले सकते हैं.
आशा करते हैं आपको NAVI App Kya Hai और NAVI App Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.