CCC का Result कितने दिन में आता है, CCC Result कैसे देखें,2024

| | 7 Minutes Read

क्या अप भी CCC की परीक्षा के बाद CCC का Result कैसे निकाले की जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की CCC Ka Result Kitne Din Me Aata Hai और CCC Ka Result Kaise Dekhe की पूरी जानकारी.

तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से CCC का Result कैसे देखे…….

CCC Ka Result Kitne Din Me Aata Hai

अगर आपने भी CCC का Online Exam दिया है तो Exam के लगभग 1 से 2 Month बाद आपका CCC Result आ जाता है. अगर आपने CCC Exam June Month को शुरुआत में दिया है तो आपका रिजल्ट July Month के Last Week तक आ जाता है.

जरुरी बात यह है की CCC की Official Site पर Result का Update Exam Month के बहुत पहले Show करने लग जाता है ऐसे में अगर आप CCC Result Check करने की कोशिश करते हैं तो आपको Invalid Information का Alert देखने को मिलता है. 

ध्यान रखे आप Exam देने के 2 महीने बाद ही आपके Result की जानकारी लेने के योग्य हैं. इसके पहले आप किसी भी प्रकार से आपका Result नहीं प्राप्त कर सकते हैं.

CCC Ka Result Kaise Dekhe

Step 1: सबसे पहले आप NIELIT की Site को Open करलें. इसके बाद Right Side में मौजूद View Result Button पर Click करें.

nielit result
Ccc View Result

आप निचे दिए Button की मदद से NIELIT की Official Site पर जा सकते हैं.

Step 2: अब आपके सामने NIELIT के बहुत से Courses Show होंगे. आपको यहाँ पर IT Literacy Programme के सेक्शन में Course on Computer Concepts (CCC) पर Click करना है.

NIELIT CCC Course
Select Ccc Course

Step 3: इसके बाद आप यहाँ पर आपका CCC का Result 3 तरीकों से Check कर सकते हैं.

  • Search By Roll Number
  • Search By Name
  • Search By Application Number.

आप तीनों में से किसी भी Method से अपना CCC Result Check कर सकते हैं.

nielit courses result
CCC Enter Your Details

Step 4: अगर आप Search By Roll Number करते हैं तो आपको सबसे पहले आपका Examination Year डालना होता है. इसके बाद आपको आपका Examination Month, Roll Number, DOB एवं Captcha की जानकारी डालनी होती है.

Step 5: इसके बाद View Button पर क्लिककरते ही आपके सामने आपका Result दिखने लग जाता है.

Step 6: अब आपके सामने आपका CCC Result आ जाता है. आप इसे Print Button पर Click करके Print भी कर सकते हैं.

CCC Result

What Next: आपको बता दें की CCC Result आने के लगभग 1-2 Month बाद आपका CCC का Certificate भी आ जाता है. आप यह Certificate NIELIT की Official Site से Download कर सकते हैं. ध्यान रखें आपको यह Certificate Digital Signature द्वारा Verify कराना जरुरी होता है. इसके लिए आप नीचें दी गई Post को जरुर पढ़ें.

CCC Ka Result Kitne Din Me Aata Hai

CCC का Result Exam के 2 Month में आ जाता है.

Triple C Ka Result Kaise Dekha Jata Hai

Tripal C का Result आप NIELIT की वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं.

आशा करते हैं आपको CCC Ka Result Kitne Din Me Aata Hai और CCC Ka Result Kaise Dekhe Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (135)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *