CCC का Result कितने दिन में आता है, CCC Result कैसे देखें,2024
क्या अप भी CCC की परीक्षा के बाद CCC का Result कैसे निकाले की जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की CCC Ka Result Kitne Din Me Aata Hai और CCC Ka Result Kaise Dekhe की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से CCC का Result कैसे देखे…….
CCC Ka Result Kitne Din Me Aata Hai
अगर आपने भी CCC का Online Exam दिया है तो Exam के लगभग 1 से 2 Month बाद आपका CCC Result आ जाता है. अगर आपने CCC Exam June Month को शुरुआत में दिया है तो आपका रिजल्ट July Month के Last Week तक आ जाता है.
जरुरी बात यह है की CCC की Official Site पर Result का Update Exam Month के बहुत पहले Show करने लग जाता है ऐसे में अगर आप CCC Result Check करने की कोशिश करते हैं तो आपको Invalid Information का Alert देखने को मिलता है.
ध्यान रखे आप Exam देने के 2 महीने बाद ही आपके Result की जानकारी लेने के योग्य हैं. इसके पहले आप किसी भी प्रकार से आपका Result नहीं प्राप्त कर सकते हैं.
CCC Ka Result Kaise Dekhe
Step 1: सबसे पहले आप NIELIT की Site को Open करलें. इसके बाद Right Side में मौजूद View Result Button पर Click करें.
आप निचे दिए Button की मदद से NIELIT की Official Site पर जा सकते हैं.
Step 2: अब आपके सामने NIELIT के बहुत से Courses Show होंगे. आपको यहाँ पर IT Literacy Programme के सेक्शन में Course on Computer Concepts (CCC) पर Click करना है.
Step 3: इसके बाद आप यहाँ पर आपका CCC का Result 3 तरीकों से Check कर सकते हैं.
- Search By Roll Number
- Search By Name
- Search By Application Number.
आप तीनों में से किसी भी Method से अपना CCC Result Check कर सकते हैं.
Step 4: अगर आप Search By Roll Number करते हैं तो आपको सबसे पहले आपका Examination Year डालना होता है. इसके बाद आपको आपका Examination Month, Roll Number, DOB एवं Captcha की जानकारी डालनी होती है.
Step 5: इसके बाद View Button पर क्लिककरते ही आपके सामने आपका Result दिखने लग जाता है.
Step 6: अब आपके सामने आपका CCC Result आ जाता है. आप इसे Print Button पर Click करके Print भी कर सकते हैं.
What Next: आपको बता दें की CCC Result आने के लगभग 1-2 Month बाद आपका CCC का Certificate भी आ जाता है. आप यह Certificate NIELIT की Official Site से Download कर सकते हैं. ध्यान रखें आपको यह Certificate Digital Signature द्वारा Verify कराना जरुरी होता है. इसके लिए आप नीचें दी गई Post को जरुर पढ़ें.
CCC Certificate Kya Hota Hai
CCC सर्टिफिकेट एक कंप्यूटर कोर्स है जो भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है। इसका पूरा नाम है “Course on Computer Concepts.” यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो कंप्यूटर की मूल बातें सीखना चाहते हैं।
CCC Certificate के मुख्य बिंदु:-
- कंप्यूटर की Knowledge:– इस सर्टिफिकेट को पाने के लिए आपको कंप्यूटर, इंटरनेट, और ऑफिस सॉफ्टवेयर के बारे में जानना होता है।
- Examination: इस कोर्स के लिए एक परीक्षा होती है। अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपको CCC सर्टिफिकेट मिलता है।
- Benefits: यह सर्टिफिकेट आपको सरकारी नौकरियों और कई अन्य क्षेत्रों में काम पाने में मदद करता है। आजकल हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है, इसलिए यह सर्टिफिकेट काफी उपयोगी है।
- कौन कर सकता है:- कोई भी व्यक्ति जो कंप्यूटर में रुचि रखता है, वह इस कोर्स में दाखिला ले सकता है।
CCC सर्टिफिकेट से आपको कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी मिलती है, जो आपके करियर में मददगार साबित हो सकती है।
- CCC Certificate क्या है, NIELIT CCC Certificate Download करें
- CCC Course क्या है, CCC कितने Months का है, Fees, PDF, Marks
- Aadhar Card में Digital Signature Verify कैसे करें, Validate PDF
CCC का Result Exam के 2 Month में आ जाता है.
Tripal C का Result आप NIELIT की वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं.
CCC (Course on Computer Concepts) कोर्स आमतौर पर 3 महीने का होता है।
CCC (Course on Computer Concepts) एक कंप्यूटर कोर्स है जो भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है, जो बुनियादी कंप्यूटर कौशल सिखाता है और exam पास करने पर certificate प्रदान करता है।
आशा करते हैं आपको CCC Ka Result Kitne Din Me Aata Hai और CCC Ka Result Kaise Dekhe Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (135)
Sir mera name sonu singh h..
Or meri dob 20 July 1992 h..
Mne exam 7 june 2018 ko diya tha..
Kya aap mera result bta skte ho..
June ka result july ke last week me aayega ~
Sir ye jo himachal me bumper vacancy nikli hai usme bhi CCC jaruri hai kya?
Sorry brother muje iska idea nhi hai ~
Sir CCC ka 25 June ko result aaya certificate kab tak aa jayega
September tk ~
Sir CCC 9 July 2018 Ka result kab tak as jayega?
August ke last week tk ~
CCC का रिजल्ट का तक आयेगा जुलाई का 2018 का सर plz
CCC July exam ka result August ke last week me ~
Ccc ka reault march 2021
ऊपर दी गई steps को follow करें
Sir mera ccc ka certificate aaj tak nahi mila hai kaise prapt kare, mai exam math aur year dono bhul gaya hu jabki mera ccc ka roll number hai GO1310162471 hai,sir mera ccc ka certificate dounlod karke mere mobile number pr bhej de apki badi kripa hogi mobile number hai 9616181066 mera name Chandrakesh Kumar hai.
Sr maine 12 august ko ccc k exam diya tha result a gya h but mai apna dekhti hu to result not uploaded as yet dikhata h kb tk a jayega
Sir mene CCC exam de diya hai, Par mera result show nahi ho rha hai. result me ye dikha raha ki exam me upstithi nahi hai.