Facebook Account Delete कैसे करे, Permanent Delete, Deactivate

आज कल जो भी Internet Use करता है उसका Facebook, Instagram जैसे ढेरों Social Media Platform पर Account जरुर होता है. कुछ लोग दिन-भर Facebook पर Chat, Comment, Like, Post करने में लगे रहते हैं वहीँ कुछ लोग अपने Business को Promote करने के लिए भी Facebook का इस्तेमाल करते हैं.
वैसे तो Facebook एक अच्छी Social Site है लेकिन अगर आप इसे बिना किसी मतलब के एक हद से ज्यादा Use करते हैं तो आप अपने Time के साथ साथ लाइफ भी खराब कर रहें है. यह बात कुछ लोगों को जल्दी समझ भी आ जाती है और कुछ इसका नतीजा ज़िन्दगी भर भुगतते हैं.
अगर आप भी आपके Social Media Account से कुछ वक़्त के लिए दूर होना चाहते हैं, तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Facebook Account Delete Kaise Kare और Facebook Deactivate Kaise Kare की पूरी जानकारी.
तो चलिए जानते हैं Facebook Account Delete कैसे करें…..
Table of Contents
Facebook Account Delete Kaise Kare
अपने फेसबुक अकाउंट Delete करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें :
- सबसे पहले अपने System/ PC/ Smartphone कोई भी Browser Open कर लें.
- इसके बाद वहां पर Fb/ Facebook लिख कर Search करें.
- इसके बाद अपनी Delete करने वाली ID को Login करें.
- Home Page के Top Right Corner में आपको Profile Button मिल जाता है.
- वहां पर Click करके Settings and Privacy > Settings > Privacy पर Click करें.
- इसके बाद यहाँ पर उपलब्ध Your Facebook Information पर Click करें.

- यहाँ पर आपको Deactivation and Deletion का Option देखने को मिल जाता है.
- इसपर Click करने के बाद आपके पास 2 Options आते हैं:
- Deactivate Account: अगर आप Social Media Platform से बस कुछ दिनों के लिए Break लेना चाहते हैं तो इस Option को Select कर सकते हैं.
- Delete Account: इसकी मदद से आप आपका Account Permanent Delete कर सकते हैं.
- इसके बाद Delete Option पर Click करें.
- अब अगर आपकी ID से कोई Page जुड़ा है तो आपको उसे Delete करना है या नहीं का Confirmation देना होता है.
- ध्यान रखें अगर आप आपकी ID Delete करते हैं, तो आपका Page भी Delete हो जाता है.
- इसके अलावा अगर आपके Page के और भी Admin हैं तो फिर यह Page उनके नाम पर हो जाता है.
- इस Confirmation को आपको Continue करके आपको आगे बढ़ना होता है.
- इसके बाद अगर आप Facebook पर उपलब्ध अभी तक का Data Download करना चाहते हैं, तो यहाँ पर उपलब्ध Option किस मदद से आप Data को Download अथवा किसी ID पर Transfer कर सकते हैं.
- ध्यान रखें यह डाटा आपके पास सिर्फ Offline माध्यम में उपलब्ध रहेगा.
- इसके बाद आपको एक Final Confirmation देना होता है एवं आपका Password डालना होता है.
- इसके आपको एक message आ जाता है की अगले 30 Days में आपकी ID Delete करदी जाएगी.
- इस बिच अगर आप फिर से Login कर लेते हैं तो आपका Permanent Deletion रोक दिया जाता है.
Facebook Deactivate Kaise Kare
अगर आप Social Media Platforms से बस कुछ दिनों के लिए Break लेना चाहते हैं तो ऐसे आप आपकी ID को Deactivate करके छोड़ सकते हैं. अगर आप आपकी ID Deactivate करते हैं तो आपकी ID पर उपलब्ध Data पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.
इस Process में न आपके Likes/ Comments कम होते हैं ना आपके Followers के Count में किसी प्रकार की कोई कमी आती है. तो चलिए अब जानते हैं Fb ID Deactivate कैसे करें:
- सबसे पहले अपने system में कोई भी Browser Open कर लें.
- इसके बाद वहाँ पर Facebook की Official Website पर जाएँ.
- यहाँ पर आपकी ID Login कर लें.
- Home Page के Top Right Corner में आपको Profile Button मिल जाता है.
- वहां पर Click करके Settings and Privacy > Settings > Privacy पर Click करें.
- इसके बाद यहाँ पर उपलब्ध Your Facebook Information पर Click करें.
- यहाँ पर आपको Deactivation and Deletion का Option देखने को मिल जाता है.
- इसपर Click करने के बाद आपके पास 2 Options आते हैं:
- Deactivate Account: अगर आप Social Media Platform से बस कुछ दिनों के लिए Break लेना चाहते हैं तो इस Option को Select कर सकते हैं.
- Delete Account: इसकी मदद से आप आपका Account Permanent Delete कर सकते हैं.
- इसके बाद Deactivate Option को Select कर Continue करें.
- अब अगर आपकी ID से कोई Page जुड़ा है तो वह भी Deactivate हो जाता है.
- इसके बाद आपको आपकी ID का Password डालकर Continue Select करना होता है.
- इसके बाद आपको आपकी ID Deactivate करने का Reason बताना होता है और Deactivate Button पर Click करते ही आपकी ID Deactivate हो जाती है.
- इसके अलावा अगर आप आपकी ID Deactivate होने के बावजूद Messenger इस्तेमाल करते रहना चाहते हैं तो इसका Option भी Enable कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको Deactivate करने से पहले, वहां पर दिए गए Option Keep Using Messenger को Enable करना होता है.
- अब आप यह ID अगली बार जब भी Login करते हैं तो आपको सब कुछ वैसा ही देखने को मिलता है जैसा अप्प छोड़कर गए थे.
- Telegram क्या है – Telegram को कैसे चलाएं | ID कैसे बनाते हैं | ID Delete कैसे करें
- Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story
- WhatsApp Success Story in Hindi
Facebook Lite Account Delete Kaise Kare
आपको बता दें Facebook द्वारा जारी किया गया किसी भी तरह के App से अगर आप आपकी ID Delete या Deactivate करना चाहते हैं तो ऐसे सभी कामों के लिए एक ही Process है. इस Process को जानने के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें.
- Memechat App क्या है – Memechat App से पैसे कैसे कमाए
- YouTube Studio क्या है, फायदे, इस्तेमाल, Download कैसे करें
आशा करते है की आपको ये Facebook Account Delete Kaise Kare और Facebook Deactivate Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
bahut he badiya post hai thanks for sharing.
My pleasure brother .. keep visiting ~
Sir aapne bahut accchi jankari di hai………….“““`~~~~~~~~~~ thank u so much.
Your welcome brother ~
sir maine apna fb delete kar k fir se khola to sab kuch thik h fir v kisi or me mera messenger block btata hai kyo