SEO क्या है, एसइओ कैसे करते हैं, 9 आसान तरीके PDF Download

SEO Kya Hai और SEO Kaise Karte Hai

क्या आप भी SEO से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? क्या आप भी Digital Marketing करके पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Artilcle की मदद से बताएँगे SEO क्या है की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको SEO से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: SEO के Types, On Page SEO क्या है, Off Page SEO क्या है, Keyword Research क्या है, Backlinking क्या है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article SEO Kya Hai और SEO Kaise Karte Hai के बारे में पढ़ने से……

SEO Kya Hai

Digital Marketing में SEO एक Organic तरीका है, जिसकी मदद से हम किसी भी Search Engine पर अपने Website को Top 1st में Rank करा सकते हैं. Search Engine की कई सारी Techniques होती हैं जिनका उपयोग कर हम किसी भी Website/ Blog को Search Engine Friendly बना सकते हैं.

Digital Marketing में SEO एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसका उपयोग करके हम किसी भी Website/ Blog को Online Search Engines जैसे कि: Google, Bing, Yahoo इत्यादि पर Top List में Rank करवा सकते हैं. एक बार कोई भी Website SEO Friendly हो जाती है, इसके बाद वह Search Engine के Top Pages में आपको देखने को मिल जाता है.

SEO, दो शब्दों के मेल से बना है Search Engine और Optimization:

1. Search Engine: यह वह प्लेटफार्म है जहां पर आपके वेबसाइट एवं Blogs को Publish कर सकते हैं, खोज सकते हैं एवं उन्हें एक दूसरे से Compare कर सकते हैं. इस प्लेटफार्म पर आपके Website की Ranking की जाती है.

अगर आपके वेबसाइट/ ब्लॉग में Helpful Content हैं एवं अपने उनकी Optimization Deep Level तक की है तो आपका Website Search List में Top पर देखने को मिलता है.

2. Optimisation: यह वह तरीका है जिससे हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में उपलब्ध Information को समय के साथ Update करके एवं Content को Search Engine Friendly बनाकर, सर्च इंजन के टॉप लिस्ट में बनाए रखने की कोशिश करते हैं.

इस तरीके में और भी कई सारे टेक्निक्स का इस्तेमाल होते है जिससे हमारी वेबसाइट कई सालों तक इन Search Engines पर Ranked देखने को मिल जाती है.

SEO Kaise Karte Hai

1.Topic Research
2.Keyword Research
3.Content Preparation
4.Title Optimization
5.Image Creation
6.Tag Integration
7.Excerpt Script
8.Permalink Creation
9.Publish Article

SEO Ke Main Types Konse Hai

  • 1. On-Page SEO
  • 2. Off-Page SEO

1. On-Page SEO:

On Page SEO, Optimization करने का वह तरीका है, जिसका उपयोग कर हम किसी भी Website, Blog, Web Application को Search Engine Friendly बना सकते हैं. इसमें Content और Coding दोनों की Optimization की जाती है.

इसी के साथ इसका उपयोग User Intraction को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है.

2. Off-Page SEO:

Off Page SEO, Optimization करने का वह तरीका है, जिसमें आप दूसरों की वेबसाइट पर आपकी Website का Promotion करते हैं. अगर आप Relevant Links पर Relevant Content का Promotion करते हैं तो इससे आपके Website पर भी काफी ज़्यादा Tarffic आता है.

इसके अलावा आप यहाँ Guest पोस्ट, Social Media Handeling इत्यादि जैसे काम करते हैं और आपके Website का Traffic बढ़ाते हैं.

2.1. Backlinking:

Backlink एक HTML Code होती है, जिसका उपयोग हम एक Website से दूसरी Website पर जाने के लिए करते है. लेकिन Backlink वो Link होती है जो की किसी दूसरी Website से हमारी Website की तरफ आती हो और उस Website पर आने वाले Users को हमारे Website पर भी Redirect करती है.

Keyword Research Kya Hota Hai 

Keyword Research भी एक तरह की SEO तकनीक होती है जिसका इस्तेमाल कर हम यह पता लगा सकते हैं कि किस तरह के सवाल ज्यादातर यूजर इंटरनेट पूछ रहे हैं एवं उस कंटेंट के लिए उन सवालों के जवाब उपलब्ध है या नहीं.

यह काफी आसान तरीका होता है इसके लिए दो तरीके है जिनकी मदद से आप Keyword Research कर सकते है.

  • Manual Keyword Research
  • Google Keywords Planner

Manual Keyword Research: अगर आपको आपके Field की अच्छी जानकारी है तो आप अपने खुद के Keywords बना सकते है इसमें आप Google की मदद ले सकते है.

आपको बस इतना करना है की उसमें आपको Keywords Type करना है और Google खुद आपको उस Keyword का सही Version दिखा देगा जिसका उपयोग आप अपने Content में कर सकते है.

Google Keyword Planner: यह Google का ही एक Free Tool है जिसको आप ads.google.com पर जा कर Use कर सकते है. आप जिस भी Topic पर Keyword Research करना चाहते हैं, आपको उसे Keyword Planner में डालकर उसके ऊपर Research कर सकते हैं.

इतना ही नहीं Keyword Planner Tool आपको उन Keywords के Monthly Search Volume भी देता है जिनकी मदद से आप यह जान सकते है की कौन सा Keyword लोगों के द्वारा ज्यादा सर्च किया जा रहा है.

Search Engine Optimization Basics PDF
SEO Ka Full Form in Hindi

SEO Ka Full Form Search Engine Optimisation होता है.

SEO Executive Kya Hota Hai

वह व्यक्ति जो SEO से जुड़े सभी तरह के कामों को संभालता है उसे SEO Executive कहते हैं. इसका काम On-Page Optimization से लेकर Technical SEO तक की पूरी जिम्मेदारी को सँभाल ने तक का होता है.

आशा करते हैं आपको SEO Kya Hai और SEO Kaise Karte Hai, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
CCC Course Kya Hai और CCC Course Kitne Month Ka Hai

CCC Course क्या है, CCC कितने Months का है, Fees, PDF, Marks

CCC
Groww App Kya Hai और Groww App Par Paise Kaise Kamaye

Groww App क्या है, पैसे कैसे कमाए, इस्तेमाल कैसे करें, APK 

Apps
Xampp Kya Hai और Xampp Install Kaise Kare

Xampp क्या है, Xampp Install कैसे करें, Setup, Download

Useful SoftwareHow to Guide
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (10)
sonu says:

sir seo ko kaise kare
seo ki kitni fees hoti h?

    SEO course wo log karte hai jo blogging field me work karte hai… and kaise kare ye post me likha hai..
    aur agr aap kisi institute se karna chahte ho to uski fee har institute me alg-alg hoti hai ~

vikku says:

bahut achchha seo samjhaya hai aapne

mittu says:

good explanation about seo thank you so much sir sharing information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *