Guest Post क्या है, Guest Posting कैसे करें, करने के फायदे,2024

| | 10 Minutes Read

क्या आप भी Off Page SEO Techniques की मदद से आपके Website की Ranking की जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं, आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Guest Post क्या है के बारे में पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Guest Post से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Guest Post के फायदे, Guest Post कैसे बनाए, Guest Post के Rules इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Guest Post Kya Hai और Guest Post Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…

Guest Post Kya Hai

Guest Post एक ऐसी Blog Post होती है जिसमें एक Blogger, सबसे पहले एक Content तैयार करता है, उसके बाद वह दूसरे High Authority वाली Websites पर उसके Post को Publish करने की अर्जी भेजता है. Guest Post करने वाला ब्लॉगर, इसमें अपना नाम और उसके Real Website का URL भी Mention करता है.

यह Blog Referrals आपके Website के Traffic को बढ़ाने, High Quality Do-Follow बैकलिंक प्राप्त करने, अन्य ब्लॉगर से अच्छे संबंध बनाने, ब्लॉग को लोकप्रिय करने आदि जैसे कामों में लाभदायक होता है. अपने Blog पर Backlinks पाने के लिए Guest Post भी अच्छा तरीका माना जाता है.

एक बात हमेशा याद रखें जिस भी Blog पर आप अपनी पोस्ट Publish करने वाले हैं, वह आपके के Topic से Relevant होगा तो ही आपको ज्यादा फायदा होगा. Internet पर कई सारे अच्छे Blogs उनके Blog पर Guest Post का Option देते हैं.

वो आपकी पोस्ट को आपके Name और आपकी Website के Link के साथ पोस्ट करते हैं, इससे जब कोई Reader आपके पोस्ट ले Link को उनके Blog पर पढ़ेगा तो वो आपके Page पर भी जरूर आता है.

Guest Post Kaise Kare

Guest Post करने के लिए सबसे पहले अपने Niche के Relevant Blogs की List पर Research करें. इसके बाद हमेशा अच्छी Authority वाले Blogs, Websites पर Guest Post करें. किसी भी Blog पर Guest Post करने से पहले उसका Spam Score Check कर लेना चाहिए, यह Score जितना कम होता है, आपको उतने बेहतरीन Results मिलते हैं.

अच्छे Traffic वाले Blogs पर ही Guest Post की अर्जी डालें. किसी भी Site पर Guest Post करने से पहले उसकी अच्छे से जांच कर लें. जैसे कि: Backlinks, Page Authority, Spam Score, Organic Traffic, Domain Authority आदि. अपने Website की Link को पहले/ दूसरे Para में रखें,

यह लिंक उस Article में जितना ऊपर होता है, आपके Site पर वहां से दूसरे Users उतनी जल्दी Redirect होकर आता है.

Guest Post Kaise Likhe

तो चलिए अब जानते है कुछ ऐसे रोमांचक तरीके जिनकी मदद से आप आसानी से एक Attractive Guest Post लिख सकते हैं. इसी के साथ आप ज़्यादा से ज़्यादा Users को आपके Blog की तरफ आकर्षित कर सकते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं Guest Post लिखने के तरीकों के बारे में पढ़ने से….

1. Guest Post के लिए भाषा चुने

आप जिस भाषा में Article लिखते हैं, उसी भाषा में दूसरों Blogs पर Guest Post करें. जैसे कि: अगर आप भाषा में आपके Website पर Article लिखते हैं तो हिंदी भाषा वाले Websites पर Guest Post करें. अगर आप किसी और भाषा वाली Website पर यह Request डालते हैं तो आपकी Guest Post स्वीकार नहीं कि जाती है.

इसलिए Guest Post में भाषा का ध्यान रखना बहुत जरुरी है.

2. Guest Post में Word Count का ध्यान रखें

Guest Post करते समय Word Count का भी ध्यान रखना जरुरी है. जब भी आप किसी Website के Owner से गेस्ट पोस्ट के लिए संपर्क करते हैं तो आप Minimum Word Count से ज़्यादा Content नहीं लिख सकते हैं. आपको बता दें, ज़्यादातर High Authority वाली Websites में 1200 से 1500 शब्दों वाले Guest Post ही Accept किए जाते हैं.

इसलिए कोशिश करें कि High Authority वाली Websites के लिए, लम्बा Guest Post लिखें जोकि 1,500 से 2,000 शब्दों का होना चाहिए.

3. Unique Topic पर Content लिखें

अगर आप ऐसे Topics पर ज़्यादा Content एवं Guest Posts लिखते हैं जिसके बारे में Internet पर ज़्यादा जानकारी मौजूद नहीं है तो आपकी Guest Post जल्दी Accept होती है. आमतौर पर ब्लॉगर ऐसे ही Topics की खोज में रहते हैं. Unique Content को खोजने के लिए आप अच्छे तरीके से Topic Research कर सकते हैं.

इसके अलावा आप Google Question Hub, Quora, Wikipedia जैसे Platforms की मदद ले सकते हैं.

4. Keyword Research करें

एक बार Unique Topic Find कर लेने के बाद आपको उसपर Keyword Research करना होता है. इससे आपको यह पता चलता है की बाकी Users उसके बारे में Search कर भी रह हैं या नहीं, उसपर Competition कितना है, उससे मिलते-जुलते और कितने Keywords हैं इत्यादि.

5. Unique Article लिखें

एक Copied Content को कोई भी Website Owner, Guest Post में कभी Accept नहीं करता है, इसलिए Guest Post में हमेशा एक यूनिक Content ही लिखें.

6. Quality Content वाला Article लिखें

एक Quality Content लिखने का मतलब यह है कि, ऐसा Article लिखना जिसमें किसी User को उसके सभी सवालों के जवाब मिल जाए. अगर आप आधी-अधूरी जानकारी देते हैं तो User आपकी Website को Change कर दूसरे पर Information लेने चला जाता है.

7. SEO Friendly Article लिखें

SEO Friendly Article लिखने का यह मतलब होता है कि, आपके द्वारा लिखा गया Article एवं उसमें इस्तेमाल किए गए Keywords एक दूसरे से मेल खाते हैं. इसी के साथ आप आपके कंटेंट को ऐसा लिखते हैं की वो हर User को आसानी से समझ में आता है.

8. Images और Videos का इस्तेमाल करें

किसी भी Content को लिखते वक़्त अगर उसमें आप Image या Video का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी Website पर User Engagement बढ़ता है. आप चाहें तो जरुरत पड़ने पर Screenshot भी Share कर सकते हैं. इसके अलावा आपको Copyright Free Images का इस्तेमाल करना चाहिए.

9. Google की Guidelines को Follow करें

Google के Updates को ध्यान में रखकर काम करना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है. कोई भी Content लिखने के लिए गूगल की Guidelines को Follow करते हुए ही लिखें.

Guest Post Ke Fayde

  • इससे आपको Quality Do-Follow बैकलिंक मिलती है.
  • इससे Google एवं बाकी Search Engines आपके Blog की Authority को बढ़ाते हैं.
  • इससे आपकी Website पर Referral Traffic बढ़ता है.
  • जब Internet पर आपके Website की लोकप्रियता बढ़ती है, तो लोग आपसे भी Guest Post मांगते हैं.
  • इससे बाकी के Bloggers के साथ आपके सम्बन्ध अच्छे होते हैं.
Guest Post Sites Kaise Dhunde

Internet पर Guest Posts लिखने के लिए Websites ढूंढना बहुत आसान है. इसके लिए आप Authority वे Websites से Guest Post के लिए Request कर सकते हैं. ध्यान रखें आप अपने Niche से Relevant websites पर ही गेस्ट पोस्ट करते हैं.

किसी भी Website पर Request भेजने के लिए आप उनके Contact Us वाले Section में जानकारी ढूंढ सकते हैं. कई सारी Authority वाली Websites पर आपको कुछ धनराशि का भुगतान भी करना पड़ सकता है.

आशा करते हैं आपको Guest Post Kya Hai और Guest Posting Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Divya है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Google और SEO से जुड़ी जानकारी हिंदी Blogs में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Google Updates और SEO की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ. मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें. मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *