Foap App क्या है, Foap App से पैसे कैसे कमाए, Uses, Download,2024
क्या आप भी Internet पर आपके Photos Images को बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं, आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Foap App Kya Hai और Foap App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Foap App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Foap App Download Kaise Kare, Foap App Use Kaise Kare, Foap App Se Paise Kaise Kamaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Foap App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Foap App Kya Hai
Foap App ऑनलाइन Pictures Selling Platform है. इसका इस्तेमाल कर हम अपने द्वारा खीचे गए Photos को इंटरनेशनल मार्केट में बेच सकते हैं. इस App से कई सारे बड़े Brands एवं Agencies जुड़े हैं जो आपके Portforlio को देखकर आपसे सही दामों में Pictures खरीदते हैं.
जैसा कि हम जानते हैं इंटरनेट पर कई सारे Photos Free में उपलब्ध रहते हैं, पर कुछ बड़ी कंपनीयां जिनका काम Unique एवं Copyright वाला होता है, वह अपने नाम बनाए रखने के लिए किसी भी Name, Tagline, Picture, Brand इत्यादि को खरीद लेते हैं. फिर वह इसे उनके नाम से दर्शाते हैं.
ऐसे Unique Images कोई भी User ले सकता है एवं इन्हे बेचकर पैसे कमा सकता है. हम आप जैसे लोग कभी भी कहीं से भी ले सकते हैं और इनकी अच्छी कीमत लगाकर इन बड़ी कंपनियों को अच्छी कीमत में बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
Foap App Me Account Kaise Banaye
Foap App इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके एंड्राइड फोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उसके ऊपर का होना चाहिए. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट की सुविधा एवं एक Email ID होना जरूरी है.
यह ऐप ओपन करते ही आपको इसमें उपलब्ध फायदे देखने को मिल जाते हैं. उसके बाद आप Start Using Foap बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं. इसमें लॉग इन करने के लिए आप आपके FB अकाउंट या क्रिएट अकाउंट पर आपका ईमेल आईडी से Register कर ID बना सकते हैं.
इसके बाद आपको Registration के वक्त एक Unique Username चुनना होगा. इसके बाद आप यहां पर आपके Photos Upload कर सकते हैं. इसके बाद इस ऐप का Home स्क्रीन ओपन हो जाता है.
Foap App Se Paise Kaise Kamaye
यहां पर आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Menu
- Newsfeed
- Explore
- Missions
Menu: इस सेक्शन में आपको आपके अकाउंट को मैनेज करने कि सभी तरह के अवशेष मिल जाते हैं साथ ही आप अपने अब तक कितने कॉइंस कमाए कितने फोटोस लाइक करें आपकी कितनी बिक्री हुई, Find Friends, Support, Settings एवं Logout . के ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं
Newsfeed: यहां पर आपको पहले इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध Top एवं ट्रेंडिंग Creators की ID देखने को मिल जाती है, अगर आपको इनका कंटेंट पसंद आता है तो आप इन्हें फॉलो कर सकते हैं अथवा इनके द्वारा लिए हुए पिक्चर्स को रेटिंग दे सकते हैं एवं यहां पर कमेंट भी कर सकते हैं.
हर यूजर की प्रोफाइल में आपको उसके द्वारा अपलोड किए गए फोटोस एल्बम अथवा उसने कितने लोगों को फॉलो किया है और उसको कितने लोगों ने फॉलो किया है की जानकारी देखने को मिल जाती है.
यहां पर आपने जितने लोगों को फॉलो किया है उनके द्वारा अपलोड कि गई कंटेंट आपको यहां पर सबसे पहले दिखाई जाते है, इसके अलावा Me सेक्शन में आप आपकी जानकारी अथवा आपके कंटेंट भी Upload कर सकते हैं.
Explore: यहां पर आपको इस प्लेटफार्म पर Uploaded लेटेस्ट पिक्चर देखने को मिल जाता है अथवा कौन सी पिक्चर हाल ही में बिकी उसकी जानकारी भी मिल जाती है.
आप यहां पर यह भी देख सकते हैं कि कौन से यूजर की पिक्चर सबसे ज्यादा खरीदी जा रही है अथवा किस तरह का कंटेंट सबसे ज्यादा बड़े ब्रांड्स को आकर्षित करते हैं
Missions: यहां पर आपको टास्क मिलते हैं, जिसे कंप्लीट करने पर आपको Bonus Reward दिए जाते हैं. इंटास को करने के कुछ नियम कायदे होते हैं अथवा यह लिमिटेड वक्त के लिए उपलब्ध होता है.
इन टास्क में आपको ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिल जाता है.
- Soloop App क्या है, Soloop App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- VPN Master क्या है, VPN Master कैसे Use करें, Download
Foap App Download Kaise Kare
आप Foap App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स को Follow करके आप Foap App डाउनलोड कर सकते हैं.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप सर्च बार में क्लिक करें और Foap टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Foap – Sell Your Photos App आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Foap App ऑटोमेटिकली Install हो जाता है.
- Qureka Pro App क्या है – Qureka से पैसे कैसे निकाले
- Gallery में Photo कैसे छुपाए, 2 Sec में Photos Hide कैसे करें
App Name: | Foap – Sell Your Photos |
App Size: | 35 MB |
Developer: | Foap Poland SP Z. O O. |
Release Date: | 16-Sept-2013 |
Foap App पर आप रोज नए-नए पिक्चर्स एवं वीडियोस अपलोड करके उनकी बोली लगवा सकते हैं, इसके बाद जब कोई भी बड़ी कंपनी या इनफ्लुएंसर इसे आपसे खरीदता है तो आप उससे पैसे कमा सकते हैं.
आशा करते हैं आपको Foap App Kya Hai और Foap App Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)