O Level का Result कब आएगा- O Level का Result कैसे देखे,ओ लेवल रिजल्ट,2024

| | 9 Minutes Read

अपनी last posts में आपके साथ share किया था की O level course करने का full process क्या है, O level registration कैसे करें, O level project कैसे बनाये और आज इस post में हम सीखेंगे की कैसे आप O Level Ka Result Kab Aayega और O Level Ka Result Kaise Dekhe कर सकते है.

अब सभी students govt. certified computer certificate के लिए CCC या O Level Course जरुर करते हैं क्योंकि अब लगभग सभी govt. jobs के लिए computer certificate होना जरुरी हो गया है यानी अगर आपके पास कोई computer certificate नही है तो आप govt. jobs के लिए apply ही नही कर सकते हो.

आप इस post को पढ़ रहें हो यानी आपने भी O level का exam दिया है और अब आप O level का result देखना चाहते हो. O level exam का result आने में लगभग 1 – 2 months लगते हैं यानी आपके O level exam देने के 1 month बाद आपका O level result आयेगा.

O Level Ka Kya Matlab Hai

ओ लेवल का क्या मतलब है

O Level का मतलब होता है Ordinary Level होता है. यह एक computer course होता है. जिसको कर के आप नौकरी प्राप्त कर सकत है.

O Level Ka Result Kab Aayega

ओ लेवल का रिजल्ट कब आएगा

आप जानते ही हैं O level course के exam January और July month में होते है. January month exam का result March के last तक आ ही जाता है ठीख ऐसे ही july month exam का result September के last तक आ जाता है.

O level course के सभी papers 100 marks के होते है लेकिन O level result में आपको marks की जगह grade show होती है. O Level papers में कितने marks पर क्या grade मिलती है इसकी list मैंने नीचें दी है और इस list के नीचें मैंने O Level result कैसे check करें ये step by step बताया है जिसे follow करके आप अपना O level result check कर सकते हो.

O Level grade system

O Level Ka Result Kaise Dekhe

ओ लेवल का रिजल्ट कैसे देखे

Step 1: सबसे पहले आप NIELIT की site को open कर लें और फिर right side में मौजूद View Result button पर click करिये.

nielit result

Step 2: अब आपके सामने NIELIT के बहुत से courses show होंगे. आपको Information Technology में O Level पर click करना है.

click on o level course

Step 3: आप O level result 3 तरीको से check कर सकते हो first search by roll number second search by name और last search by application number. आप तीनो में से किसी भी method से अपना O level result check कर सकते हो.

nielit courses result

मैं यहाँ आपको First Option यानी Search by Roll Number से O Level Result Check करके बता रहा हूँ और इसके लिए आपको सबसे पहले वो Examination Year Select जिस Year में आपने Exam दिया है और फिर आपको वो Examination Month (Examination Name) Select करना है जिस Month में आपने Exam दिया है.

इसके बाद आपको अपना O Level Roll Number enter करना है ये Roll Number आपको आपके O Level Admit Card पर मिल जायेगा इसके बाद आपको अपनी Date of Birth enter करनी है और फिर Last में Captcha Code Enter करके View button पर Click करना है.

Last Step: अब आपके सामने आपका O Level Result आ जायेगा और इसी पर सबसे नीचें आपको Result Card Show होगा जिसपर आपके वो Subject Show होंगे जिनका आपने Exam दिया है और उनके सामने उन Subject के Grade और Result Show होगा.

कितने Numbers पर कौन सी Grade आती है इसकी Details मैं आपको ऊपर ही दे दी है और अगर आप इस O Level Result का Print out निकालना चाहते हो तो Print Button पर Click करके Print कर सकते हो.

o level result

O Level Kya Hota Hai

O Level एक basic computer कोर्स है जो NIELIT कंडक्ट करता है और IT skills सिखाता है।

ओ लेवल कोर्स कितने साल का होता है

O Level course 1 साल का होता है.

O Level Course Fees

O Level कोर्स की फीस लगभग ₹5,000 – ₹10,000 होती है, institute पर निर्भर करता है।

आशा करते है की आपको ये O Level Ka Result Kab Aayega और O Level Ka Result Kaise Dekhe Post पसंद आई होगी. अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (14)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *