Gaga App क्या है, Gaga App इस्तेमाल कैसे करें, Download,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Gaga App Kya Hai और Gaga App Use Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Gaga App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Gaga App Kaise Download Kare, Gaga App Free Hai, Gaga App Me Account Kaise Banaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Gaga App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Gaga App Kya Hai
Gaga App एक ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो आपको दुनिया के साथ जुड़ने और नए दोस्त बनाने में मदद करता है. आप इस ऐप का उपयोग करके: लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं, अपनी पसंद के फिल्टर लगा सकते हैं, अपने अच्छे पलों को Capture कर सकते हैं, Video/ Voice/ Text Chat कर सकते हैं, Funny Sticker, Real-time Location, Bubble Message भेज सकते हैं,Group Video Calling का मजा ले सकते हैं इत्यादि.
आप Gaga App के नोटिफिकेशन पर मैसेज, Like, Reply, React कर सकते हैं. इसमें आपको मुलाकात का समय सेट करने की सुविधा दी जाती है. Gaga App एक सुरक्षित App है क्योंकि इसपर सारी Information Encrypted होती है. इसके अलावा आपको यहाँ Recording Complaint का Option भी मिल जाता है.
Gaga App Kaise Use Kare
Gaga App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होगा. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक एक्टिव ईमेल आईडी के साथ ही आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना अनिवार्य है.
इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं आपको यहां पर लॉगइन साइन अप करने को कहा जाता है आप यहां पर आपके जीमेल आईडी से डायरेक्ट लॉगइन करके इस एप्लीकेशन का पूरा लाभ उठा सकते हैं.
इसके बाद आपको यहां पर आपका नाम डालना होता है साथ ही आपकी कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन डालनी होती है साथ ही इस एप्लीकेशन पर कुछ कॉलिंग S.M.S. एवं स्टोरेज की परमिशन मांगी जाती है वह Allow करते ही एप्लीकेशन ओपन हो जाता है.
आपको यहां पर ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाता है साथ ही जितने लोगों ने यहां पर उनकी तस्वीर पोस्ट की है उनके फोटोस आपकी टाइमलाइन में देखने को मिल जाते हैं.
- Home
- Location
- Random
- Chats
- Friends
- Profile
Home: इस सेक्शन में आपको ढेरों लोगों की प्रोफाइल देखने को मिल जाती है आप यहां से उन्हें मैसेज भेज सकते हैं, वॉइस कॉल कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं साथ ही अगर आपको पिक्चर पसंद आती है तो आप लाइक एवं सुपर Like जैसे अन्य फायदों का लाभ उठाकर उनसे बातें कर सकते हैं.
किसी की भी प्रोफाइल बदलने के लिए आप यहां पर राइट से लेफ्ट की तरफ Swipe कर सकते हैं या फिर नीचे से ऊपर की तरफ भी Swipe कर सकते हैं.
Location: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके आसपास में जितने भी लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं उन सभी के बारे में जान सकते हैं.
उन सभी लोगों की प्रोफाइल देख सकते हैं उनके द्वारा पब्लिश किए हुए पिक्चर देख सकते हैं, अगर वह आपको पसंद आता है तो आप उन्हें लाइक भेज सकते हैं साथ ही उन्हें चैट मैसेज एवं वॉइस कॉल भी कर सकते हैं.
Random: यहां पर इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध जितने भी लोग हैं उनके इंटरेस्ट के हिसाब से अगर आपका इंटरेस्ट मिलता है तो यह एप्लीकेशन खुद से ही आपको एक सजेशन देता है कि आप इन से भी जुड़ कर एक नया दोस्त बना सकते हैं.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अपने दोस्त के साथ साथ अगर आप किसी को लाइफ टाइम के लिए डेटिंग के लिए ढूंढ रहे हैं तो आप उनसे बात करके आपके रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं.
Chats: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आपने जितने भी लोगों से यहां पर चैट का इस्तेमाल कर बातें की है उन सभी का नाम एवं लिस्ट देखने को मिल जाता है.
आपको यहां पर आपकी चैट लिस्ट एवं आपने जिन भी लोगों से बात किया है इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर उन सभी का नाम साथ ही उनके द्वारा भेजा गया लेटेस्ट मैसेज का पहला लाइन देखने को मिल जाता है.
Friends: इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर आपने जितने भी लोगों को आपने लाइक भेजा है या फिर मैसेज रिक्वेस्ट भेजा है उन सभी के नाम एवं प्रोफाइल के लिए स्टाफ यहां पर देखने को मिल जाती है.
Profile: इंफेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके प्रोफाइल को एडिट एवं मॉडिफाई कर सकते हैं. आप यहां पर इस एप्लीकेशन के उपलब्ध सेटिंग को भी चेंज कर सकते हैं एवं आपकी प्राइवेसी बढ़ा सकते हैं. आपको यहां पर और भी अन्य ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जैसे कि:
Wallet: | किसी से भी बातें करने के लिए, आपको यहां पर सब्सक्रिप्शन लेना होता है. Subscription के लिए आपको Wallet Recharge करना होता है. |
Free Gems: | आप यहां पर वीडियो देखकर फ्री में Gems इकट्ठा कर सकते हैं. फिर इन Gems की मदद से वीडियो कॉल पर बातें कर सकते हैं. |
Order Record: | आपको यहां पर सभी Transactions का रिकॉर्ड देखने को मिल जाता है. |
Lucky Spin: | यहाँ पर आप Daily Spins घुमाकर Extra Gems इकट्ठा कर सकते हैं |
- Flipkart Seller Hub क्या है, Flipkart Seller Use कैसे करें
- Tami App क्या है, Tami Pro कैसे Use करें, APK Download
Gaga App Download Kaise Kare
आप Gaga App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके आप Gaga App डाउनलोड कर सकते हैं.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप सर्च बार में क्लिक करें और Gaga टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Gaga App आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Gaga App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
App Name: | Gaga App |
App Size: | 68 MB |
Developer: | Gaga |
Release Date: | 31-Aug-2012 |
- Gaga Lite App क्या है, Gaga Lite Use कैसे करें, Download
- Likee App क्या है, Likee App इस्तेमाल कैसे करें, Login, Download
हां, Gaga App पर कई सारे काम फ्री में हो जाते हैं. पर अगर आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी को वीडियो कॉलिंग करनी है तो आपको यहां पर सब्सक्रिप्शन लेना होता है.
आशा करते हैं आपको Gaga App Kya Hai और Gaga App Use Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)