Gaga App क्या है – Gaga App कैसे Use करे | Gaga App Download

Gaga App Kya Hai और Gaga App Kaise Use Kare 

आज हम जानेंगे की Gaga App Kya Hai और Gaga App Kaise Use Kare | Gaga App Download इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Gaga App Kya Hai

Gaga App एक बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल कर अब बड़ी आसानी से लोगों से लाइव मिल सकते हैं, उनसे बातें कर सकते हैं और नए दोस्त बना सकते हैं.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं, नए-नए फिल्टर लगा सकते हैं, आपकी खुशियां/ आप जहां घूम रहे हो वह पल इत्यादि लोगों से शेयर करके ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर हो सकते हैं.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप दुनिया के किसी भी कोने से कहीं पर भी बातें कर सकते हैं, लोगों से बात करते वक्त उन्हें Funny Sticker भेज सकते हैं, वॉइस चैट भेज सकते हैं, आपका रियल टाइम लोकेशन भेज सकते हैं, बहुत नए-नए डिजाइन एवं तरीकों का इस्तेमाल करके बबल के रूप में चैट मैसेज भेज सकते हैं.

आप यहां पर आपकी नोटिफिकेशन स्क्रीन से मैसेज लाइक कर सकते हैं उन्हें रिप्लाई कर सकते हैं और उन पर और भी अन्य रिएक्शन दे सकते हैं, आप यहां पर ग्रुप चैट के साथ-साथ ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन पर खासतौर से आपके द्वारा अपलोड किए गए सभी तरह के इंफॉर्मेशन सेफ एवं सिक्योर हैं अगर आपको लगता है कि आपकी इंफॉर्मेशन कहीं भी लीक हुई है तो आप इसके रिकॉर्डिंग कंप्लेन भी कर सकते हैं.

Gaga App Kaise Download Kare

आप Gaga App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Gaga App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Gaga App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Gaga.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Gaga App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Gaga App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Gaga App Kaise Use Kare

Gaga App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होगा.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक एक्टिव ईमेल आईडी के साथ ही आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना अनिवार्य है.

इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं आपको यहां पर लॉगइन साइन अप करने को कहा जाता है आप यहां पर आपके जीमेल आईडी से डायरेक्ट लॉगइन करके इस एप्लीकेशन का पूरा लाभ उठा सकते हैं.

इसके बाद आपको यहां पर आपका नाम डालना होता है साथ ही आपकी कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन डालनी होती है साथ ही इस एप्लीकेशन पर कुछ कॉलिंग S.M.S. एवं स्टोरेज की परमिशन मांगी जाती है वह Allow करते ही एप्लीकेशन ओपन हो जाता है.

आपको यहां पर ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाता है साथ ही जितने लोगों ने यहां पर उनकी तस्वीर पोस्ट की है उनके फोटोस आपकी टाइमलाइन में देखने को मिल जाते हैं.

  • Home
  • Location
  • Random
  • Chats
  • Friends
  • Profile

Home: इस सेक्शन में आपको ढेरों लोगों की प्रोफाइल देखने को मिल जाती है आप यहां से उन्हें मैसेज भेज सकते हैं, वॉइस कॉल कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं साथ ही अगर आपको पिक्चर पसंद आती है तो आप लाइक एवं सुपर Like जैसे अन्य फायदों का लाभ उठाकर उनसे बातें कर सकते हैं.

किसी की भी प्रोफाइल बदलने के लिए आप यहां पर राइट से लेफ्ट की तरफ Swipe कर सकते हैं या फिर नीचे से ऊपर की तरफ भी Swipe कर सकते हैं.

Location: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके आसपास में जितने भी लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं उन सभी के बारे में जान सकते हैं.

उन सभी लोगों की प्रोफाइल देख सकते हैं उनके द्वारा पब्लिश किए हुए पिक्चर देख सकते हैं, अगर वह आपको पसंद आता है तो आप उन्हें लाइक भेज सकते हैं साथ ही उन्हें चैट मैसेज एवं वॉइस कॉल भी कर सकते हैं.

Random: यहां पर इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध जितने भी लोग हैं उनके इंटरेस्ट के हिसाब से अगर आपका इंटरेस्ट मिलता है तो यह एप्लीकेशन खुद से ही आपको एक सजेशन देता है कि आप इन से भी जुड़ कर एक नया दोस्त बना सकते हैं.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अपने दोस्त के साथ साथ अगर आप किसी को लाइफ टाइम के लिए डेटिंग के लिए ढूंढ रहे हैं तो आप उनसे बात करके आपके रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं.

Chats: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आपने जितने भी लोगों से यहां पर चैट का इस्तेमाल कर बातें की है उन सभी का नाम एवं लिस्ट देखने को मिल जाता है.

आपको यहां पर आपकी चैट लिस्ट एवं आपने जिन भी लोगों से बात किया है इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर उन सभी का नाम साथ ही उनके द्वारा भेजा गया लेटेस्ट मैसेज का पहला लाइन देखने को मिल जाता है.

Friends: इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर आपने जितने भी लोगों को आपने लाइक भेजा है या फिर मैसेज रिक्वेस्ट भेजा है उन सभी के नाम एवं प्रोफाइल के लिए स्टाफ यहां पर देखने को मिल जाती है.

Profile: इंफेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके प्रोफाइल को एडिट एवं मॉडिफाई कर सकते हैं. आप यहां पर इस एप्लीकेशन के उपलब्ध सेटिंग को भी चेंज कर सकते हैं एवं आपकी प्राइवेसी बढ़ा सकते हैं. आपको यहां पर और भी अन्य ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जैसे कि:

  • Wallet: अगर आप किसी से यहां पर वीडियो कॉल का इस्तेमाल करके बात करना चाहते हैं तो आपको यहां पर सब्सक्रिप्शन लेना होता है उसके बाद ही इस प्लेटफार्म पर किसी से भी वीडियो कॉल कर के बातें कर सकते हैं.
  • Free Gems: अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है सब्सक्रिप्शन लेने के तो आप यहां पर वीडियो देखकर फ्री में Gems इकट्ठा कर सकते हैं और इसकी वजह से वीडियो कॉल पर बातें कर सकते हैं.
  • Order Record: अगर आप यहां पर Pay करके सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उन सभी का रिकॉर्ड आपको इस सेक्शन में देखने को मिल जाता है.
  • Lucky Spin: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप Extra Gem इकट्ठा कर सकते हैं यह सेक्शन पूरी तरह से आपकी किस्मत पर निर्भर करता है आपको यहां पर ढेरों ऐड देखने को मिलते हैं उसके बाद अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आपको Bonus Gems मिल सकते हैं.

Gaga App – FAQs

Gaga App Free App Hai

हां, Gaga App पर कई सारे काम फ्री में हो जाते हैं. पर अगर आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी को वीडियो कॉलिंग करनी है तो आपको यहां पर सब्सक्रिप्शन लेना होता है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Gaga App Kya Hai और Gaga App Kaise Use Kare | Gaga App Download, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
SBI ATM Se Mobile Number Kaise Change Kare - ATM Se Mobile Number Kaise Change Kare

SBI ATM से Mobile Number कैसे Change करे

BankingKaise
MS Word Question Answer in Hindi - MS Word Objective Question in Hindi

MS Word Question Answer in Hindi – माइक्रोसॉफ्ट वर्ड प्रिश्न – उत्तर हिंदी में

Education
Unacademy Kya Hai और Unacademy Me Job Kaise Paye

Unacademy क्या है – Job कैसे पाए | पैसे कैसे कमाए | Unacademy App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.