Unacademy क्या है, अनअकैडमी में Job कैसे पाए, Teacher कैसे बने,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Unacademy Kya Hai और Unacademy Me Job Kaise Paye की पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको Unacademy से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Unacademy Download कैसे करें, Unacademy पर Account कैसे बनाए, Unacademy से पैसे कैसे कमाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Unacademy क्या है के बारे में पढ़ने से…
Unacademy Kya Hai
Unacademy एक भारतीय Online Educational Platform है, जिसका इस्तेमाल कर आप कभी भी Online माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आपको घर बैठे Private कोचिंग की सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होने के कारण आपको इसमें, दुनियाभर के बच्चों के साथ Compete करने अवसर मिलता है.
इस Platform की शुरुआत सन 2015 में हुई थी. इसके Hearquarters, Banglore, Karnatka इत्यादि जैसी जगहों पर स्थित हैं. इसमें क्लास 6 से 12 तक के बच्चों की Classes, लाइव अथवा फ्री दी जाती है.
इसके अलावा अगर आप किसी अन्य Foundation Course की तैयारी कर रहे हैं, जैसे कि: IIT, JEE, NEET UG, CAT, SSC, PSC इत्यादि. तो आपको उनके Classes भी यहां पर देखने को मिल जाते हैं. इस ऐप में लाइव Classes और Batch Classes दोनों लगती हैं.
Unacademy Me Job Kaise Paye
Unacademy में जॉब पाने के लिए आपको किसी एक Subject के सारे Important स्किल्स और Tricks सीखने होंगे. आपको आपके Subject का मास्टर बनना होता है. इसके बाद आपको Unacademy की ऑफिशल Mail पर किसी भी एक टॉपिक का Video Record करके Share करना होगा. आप निचे दिए Button से Mail के Format की जानकारी ले सकते हैं.
विस्तार में जानकारी के लिए आप नीचे दिए Button को इस्तेमाल कर सकते हैं:
- O Level Computer Course क्या है, ओ लेवल Course Duration, Fees
- ITI Course क्या है, ITI में क्या होता है, Admission कैसे लें, Fees
- Vokal App क्या है, Vokal App इस्तेमाल कैसे करें, Download
Unacademy Se Paise Kaise Kamaye
1. Unacademy के Courses बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं.
2. Unacademy पर आप Teacher बनकर पैसे कमा सकते हैं.
3. Unacademy की Offical Career Site पर आप किसी भी Job Post के लिए Apply करके पैसे कमा सकते हैं.
- Doubtnut क्या है, Doubtnut उपयोग कैसे करें, पैसे कैसे कमाए
- Vedantu App क्या है, वेदांतु ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
- BYJU’s में Job कैसे पाएं, BYJU’s में Teacher कैसे बने, Salary
Unacademy Par Account Kaise Banaye
Unacademy पर Account बनाने के लिए, आपके पास एक Active मोबाइल नंबर एवं Internet सुविधा होना आवश्यक है. आप यहां पर आपके मोबाइल नंबर से OTP वेरीफाई कराकर Login कर सकते हैं.
Unacademy App Istemal Kaise Kare
Unacademy App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह App सभी Platforms के लिए Free में उपलब्ध है. इस ऐप में आपको 4 सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Home
- Self Study
- Community
- Me
Home: यह सेक्शन इस App का Main Screen है जहां आपको लाइव चल रही Classes के बारे में देखने को मिलता है. आप इन Classes को Join करके पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. यहां पर जितनी भी फ्री में चलने वाली Classes हैं, आप यहाँ से उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
यहां पर ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ MCQ Exams भी हैं जहां पर आप प्रैक्टिस करके खुद को और बेहतर बना सकते हैं. आप यहां पर हर रोज एक Mock Test देकर खुद की Practice को बेहतर बना सकते हैं, आपको यहां पर ढेरों Paid Batches की क्लास के बारे में देखने को मिल जाता है, साथ ही आप यहां से Direct Join भी कर सकते हैं.
Self Study: इस सेक्शन में आपको ढेरों प्रैक्टिस टेस्ट पेपर्स, Online Quiz, सिलेबस, Notes, Free Live Classes इत्यादि जैसे ढेरों Practice Papers मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल कर अब आपकी पढ़ाई और बेहतर कर सकते हैं.
Community: यहां पर आपको इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध Top Educators के प्राइवेट ग्रुप से जुड़ने का मौका मिलता है. यहां आप इन Teachers द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले Discount Coupons का लुफ्त उठा सकते हैं.
Me: इस सेक्शन में आपको आपकी तैयारी से जुड़ी हर तरह की जानकारी देखने को मिल जाती है, साथ ही आप इस App कि Settings भी Modify कर सकते हैं. आप यहां पर आपके Credits, Leaderboard, Achievements, Rating, Stats, Streak, Activity, Enrollments, Downloads, Updates, My Educators, FAQs इत्यादि की जानकारी देख सकते हैं.
- Apna App क्या है, Apna App में Job कैसे पाए, Apply कैसे करें
- MS Word Questions and Answers in Hindi, MS Word MCQs In Hindi
- Utkarsh App क्या है, Utkarsh App कैसे चलाए, Features, APK
Unacademy App Download Kaise Kare
आप Unacademy App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके, आप Unacademy App डाउनलोड कर सकते हैं:
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Unacademy.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Unacademy Learner App टॉप Result में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Unacademy App Install भी हो जाता है.
- Diksha App क्या है, दीक्षा ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
- CCC Online Mock Test in Hindi, CCC परीक्षा का हिंदी में Mock Test
- Nipun Lakshya App क्या है, निपुण लक्ष्य इस्तेमाल कैसे करें
App Name: | Unacademy Learner App |
App Size: | 75 MB |
Developer: | Unacademy |
Release Date: | 15-Feb-2017 |
- Zoom App क्या है, ज़ूम ऐप से पैसे कैसे कमाए, 10 आसान तरीके
- UpGrad क्या है, UpGrad इस्तेमाल कैसे करें, Course, Download
- Nishtha App क्या है, Nishtha App इस्तेमाल कैसे करें, Teachers
Unacademy का Helpline Number: +91 85858 58585 है.
यह आपके सब्सक्रिप्शन लेने पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स ले रहे हैं अथवा कौन से बैच में एडमिशन ले हैं. इसकी न्यूनतम फीस ₹500/- per Month से शुरू होती है.
Unacademy में Teacher बनने के लिए आपको ऊपर बताए गए Steps को Follow करना होगा.
आशा करते हैं आपको Unacademy Kya Hai और Unacademy Me Job Kaise Paye, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)