Google Input Tool क्या है, गूगल Input Tool Download, Win7-10

क्या आप भी Fast Hindi Typing सिखने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहें हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. जी हाँ आप सिर्फ 10 Second में Hindi Typing सिख सकते हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Google Input Tool Kya Hai की पूरी जानकारी.
आज कल की Fast Growing दुनिया में Hindi Typing सीखना सच में बहुत मेहनत भरा काम है, ऐसे में अगर आपको कोई आपसे कहे की आप जैसे रोज़ मर्रा में Social Media Platforms पर बात करते हैं, उसी प्रकार आप आपके System में भी Hindi Typing कर सकते हैं तो ये आपके लिए बड़े तजुक की बात होगी.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Input Tool Kya Hai और Google Input Tool Download Offline के बारे में पढ़ने से……
Table of Contents
Google Input Tool Kya Hai
Google Input Tool, Google द्वारा Launch किया गया एक ऐसा Tool है जिसकी मदद से हम हमारे रोज़ मर्रा में इस्तेमाल होने वाले Hinglish Typing Method की मदद से अपने System में Hindi Typing कर सकते हैं. इस Tool की खास बात यह है की आप यहाँ पर Hindi Typing के साथ साथ और भी कई सारे भाषाओं में Typing कर सकते हैं.
यह Tool Google द्वारा सन 2008 में Launch किया था, जब वह पहली बार अपना Search Engine India में लेकर आए थे. इसके बाद जैसे-जैसे उनका Search Engine आधुनिक और AI Technology से लैस होता चला गया, इस Tool की जरुरत ख़तम होती चली गई.
Hindi Typing के लिए आज भी कई सारे लोग Mangal Font, Remington Gail Font, देवनागरी लिपी इत्यादि जैसे External Keyboard का इस्तेमाल करते हैं. लकिन वक़्त को देखते हुए इन भाषाओं में Keyboard सीखना बड़ा ही मेहनत भरा काम हो गया है. ऐसे में अगर आप बस चुटकियों में Hindi Typing सीखना चाहते हैं तो यह Tool आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
Google Input Tools Download For PC
सबसे पहले आप यहाँ दिए Button पर Click करके Google Input Tool Download कर लें.
Google Hindi Typing Download
जैसा की आपको ऊपर बताया Google Input Tool कई सारी भाषाओँ में आता है. आप अपनी जरुरत के अनुसार Google Input Tool का भाषा Support Download कर सकते हैं.
यहाँ हमने आपको Google Hindi Typing Download का Button दिया है. आप उसपर Click करके Hindi भाषा का Setup Download कर सकते हैं.
जब दोनों Tool Download हो जाए, उसके बाद सबसे पहले आपको Google Input Tool को Install करना होगा.
इसके बाद आपको Hindi Language Support को Install करना होगा. यह दोनों Install करते ही आप इसका इस्तेमाल तुरंत शुरू कर सकते हैं.
Google Input Tools Download Windows 7
Windows 7 OS में यह Tool इस्तेमाल करने के लिए लिए, सबसे पहले ऊपर बताए गए Files Download कर लें. इसके बाद सबसे पहले Google Input Tool की File को Install करें. इसके बाद Hindi Support Language Install करें.

दोनों Files को Install करने के लिए. पहले Google Input Tool पर Double Click करें. इसके बाद Run Button पर Click करें. इसके बाद Next—> Next—> Next. इसके बाद आपका Installation Process चलता है.
इसके बाद यह Tool Install हो जाता है. आप इसी प्रकार से Language Support भी Install कर सकते हैं.

जैसे ही Google Input Tool Install हो जाए, इसके बाद Language Pack वाला Setup Run कर दें.
दोनों File Install होने के बाद आपको आपके Home Screen पर आ जाना है. यहाँ पर आपको Taskbar पर EN Menu देखने को मिल जाता है.

आप उसपर Click करके अपनी भाषा Change कर सकते हैं. इसके बाद जैसे ही आप लिखना शुरू करेंगे तो आपके सामने एक छोटा सा Suggestion Box आने लग जाता है.
इस Box में आपको उस English Alphabet/ Word का हिंदी देखने को मिल जाता है. इस हिंदी शब्द को Select करने के लिए आप Spacebar या Full Stop या Enter Button का प्रयोग कर सकते हैं.
इस Tool को Activate करने की Shortcut Key Alt+Shift/ Win + Spacebar Key है.
Tips: कभी-कभी हमें Hindi और English दोनों ही साथ लिखना होता है, ऐसे में आप Ctrl+G/ F12 Key का Use कर सकते हैं.
- Google Duo क्या है – Google Duo कैसे Use करें | कैसे डाउनलोड करें
- Google Lens क्या है – Google Lens कैसे चलाएं पूरी जानकारी
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Google Assistant क्या है – Google Assistant कैसे चलाएँ
Google Indic Keyboard Online
अगर आप इस Tool का इस्तेमाल बिना Install किए Online Mode में करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Chrome Browser इस्तेमाल करना होगा.
Chrome Browser Open करने के बाद आपको यहाँ पर Google Input Tool Extension Search करना होगा. इसके बाद आपको यह Extension आपके Browser में इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद आप इसे आपके Browser में Online माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको यहाँ पर सबसे पहले Extenstion Option में जाना होगा. इसके बाद आपको यहाँ पर दिखाए गए List से भाषा चुनना होगा. भाषा चुनने के लिए आपको उपसपर Double Click करना होता है. इसके बाद आप आसानी से उस भाषा में Typing कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप इसमें Keyboard Shortcut Add करना चाहते हैं तो आप Chrome Browser की Settings में जाना होगा. यहाँ पर Extension>>Top Left Menu Button>> Keyboard Shortcut पर जाना होगा.
इसके बाद यहाँ पर आप Google Input Tool के लिए Shortcut Add कर सकते हैं.
- Family Link App क्या है – Family Link App Delete कैसे करे
- English Typing कैसे सीखे, इंग्लिश Typing का सबसे आसान तरीका
- Hindi Typing कैसे सीखें, हिंदी Typing सिखने का सबसे आसान तरीका
Google Indic Keyboard Hindi
- सबसे पहले अपने Mobile में Play Store Open करें.
- इसके बाद Search Bar में Google Indic Keyboard Type करें.
- अब Install Button पर Click करें.

कुछ देर में Google Indic Keyboard Install हो जाता है. अब Google Indic Keyboard Use करने के लिए Settings में जाएँ. यहाँ पर Language & Input Option में जाएँ.

इसके बाद Default पर Click करें और Choose Keyboards को Select करें. यहाँ पर Google Indic Keyboard को Activate कर दें.

अब आप Whatsapp, Facebook आदि जगहों पर भी, आपके Smartphone में Hindi Typing कर सकते हैं.

- Google App क्या है – Google App से क्या होता है | Google App Download
- Google Search Console क्या होता है – Ranking कैसे Check करे
- Remington Gail Font Download, Mangal Font For Windows 7/10
आशा करते है की आपको Google Input Tool Kya Hai और Google Input Tool Download Offline Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
sir image me hindi kaise likhte hai
Use CorelDraw or Photoshop ….. and For Hindi Typing I use Kruti Dev