Kruti Dev Typing कैसे सीखें, कृति देव सिखने का सबसे आसान तरीका,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप Hindi Typing में कुर्ती देव सिखने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे कुर्ती देव Typing कैसे सीखे की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Kruti Dev से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Kruti Dev कैसे करते हैं, Kruti Dev के लिए Shortcut Keys, Kruti Dev का Keyboard Chart, Kruti Dev Install कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताएँगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Kruti Dev Typing Kaise Sikhe के बारे में पढ़ने से…..

Kruti Dev Typing Kaise Sikhe

Kruti Dev Font से Hindi Typing करने के लिए आपको सबसे पहले इस Font को Download करना होगा. इसके लिए आप इसकी Official Website से यह Font Download कर सकते हैं. फिर आपको Downloaded File पर Right Click करके Install Option पर Left Click करना होता है.

Kruti Dev Install Kaise Kare

इसके बाद आपके Computer में इसका Installation Process शुरू हो जाता है. आपको यहाँ पर 3 से 4 बार Next करना होता है और आपका Installation Process पूरा हो जाता है. Kruti Dev Font को Install करने बाद आप अपने Computer में किसी भी Text Editor (wordpad, Ms Word) पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको बस लिखने से पहले आपके Keyboard में Kruti Dev Font Select करना होता है. (ज्ञतनजप क्मअ 010) Select करके Hindi Typing करना शुरू कर सकते हैं.

Kruti Dev Ka Keyboard Chart

हम ने नीचें Kruti Dev Font का Keyboard Chart भी दिया है. इसकी मदद से आप ये पता कर सकते हैं की आपको Keyboard में किस Key से कौन सा अक्षर Type करना है.

Chart में First Row आपके Keyboard के Keys के लिए है, Second Row के अक्षर आपको बिना Shift Key और Caps Lock को On किए इस्तेमाल करना होता है.

Chart के Third Row के अक्षर आपको Shift Key के साथ Type करने होते हैं. अगर आप चाहें तो इस Chart की PDF File को दिए गए Link पर Click करके Download कर सकते हैं. फिर आप इसे Print करके अच्छे से Typing Practice कर सकते हैं.

Kruti Dev font Keyboard Chart
Kruti Dev Ke Liye Shortcuts

कुछ हिंदी अक्षर के लिए आपको Keyboard में Alt Key के साथ Numeric Keypad के Codes का भी इस्तेमाल करना होता है. जैसे अगर आप “कृ” बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Alt+0151 Press करना होगा. इसी तरह नीचे दिए सभी Codes आपको Alt Key के साथ Press करके बनाने होते हैं.

kruti dev font typing codes
Kruti Dev Font Online Hindi Typing Tutor and Test

आशा करते हैं आपको Kruti Dev Hindi Typing Kaise Sikhe और Kruti Dev Typing Ka Sabse Aasan Tarika पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *