O Level Project Guidelines, O Level Project कैसे बनाए,Topics,2024
क्या आप भी आपके O Level के Project को लेकर Confused हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे O Level Project के Guidelines की पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको O Level के Projects से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: O Level Project के लिए Topics, O Level Project Submit कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article O Level Project Guidelines और O Level Project Kaise Banaye के बारे में पढ़ने से…
O Level Project Guidelines
जो Students किसी Institute से O Level Course करते हैं उनके Projects NIELIT में Submit करने की जिम्मेदारी Institute की होती है. इसलिए Institute Students, O Level Project को लेकर ज़्यादा चिंतित नहीं रहते है. उनके Projects Institute खुद से बनाकर Submit कर देता है.
वह Students जिन्होंने O Level Course के लिए Direct Apply किया है, उन्हें O Level Project की सभी Guidelines को खुद से Follow करना होता है और Project बनाकर खुद से Submit करना होता है. O Level Project के कोई भी Marks Assigned नहीं होते है लेकिन जब तक आप अपना Project Submit नहीं कर देते हो तब तक आपका O Level Certificate Issue नहीं होगा.
इसके अलावा आपको प्रोजेक्ट की Fee भी बाहरणी होती है जोकि ₹100/- प्रति छात्र होती है. NIELIT के Bank Account Details निचे विस्तार में दिए गए हैं:
Name of the Bank: | Bank of India |
Branch: | CGO Complex Branch, New Delhi-110003 |
Name of the Account: | NIELIT |
Current A/C No.: | 604820100000012 |
IFSC Code: | BKID0006048 |
MICR Code: | 110013052 |
O Level Project Kaise Banaye
O Level में Project File का सबसे पहला Page Performa of The Project Completion Certificate का होता है. ये Proforma आपको NIELIT की Site से Download करना होता है. आप नीचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.
इस Proforma पर आपको:
- O Level Project का Title,
- अपना NIELIT Registration No.,
- Name,
- Signature
- अपने Project Guide का Name,
- Guide का Signature Add करना होता है.
इस Proforma Page का बाद आपको Project Guide के Qualification Certificate की Copy Attach करनी होती है. इसके बाद आपको अपने Project के सभी Pages को A4 Page पर Print out निकलवा कर, उसकी Spiral Binding करवानी होती है.
इसके साथ ही Project Pages की एक Soft Copy को CD/DVD में Copy करके NIELIT Center पर Send करना होता है.
- CCC Course क्या है, CCC कितने Months का है, Fees, PDF, Marks
- Machine Learning क्या है, मशीन लर्निंग के प्रकार, Algorithms
- Google Input Tool क्या है, गूगल Input Tool Download, Win7-10
O Level Project Guide Kise Banaye
O Level Project को किसी Guide के Under बनाना होता है. यह Guide कोई भी ऐसा Person हो सकता है जिसके पास B Level, B.Tech (CS), MCA, इनके Equivalent/ Higher Qualifications इत्यादि में से कोई Degree उपलब्ध हो.
Direct Students को अपना Guide भी खुद से ही ढूंढना होता है. इसके लिए वो अपने घर के आसपास या किसी Friend, Teacher इत्यादि की मदद ले सकते हैं. O Level Project Guide को Project Proforma पर Signature करना होता है और अपने Qualification की Marksheet Photocopy भी Attach करनी होती है.
- English Typing कैसे सीखे, इंग्लिश Typing का सबसे आसान तरीका
- O Level Computer Course क्या है, ओ लेवल Course Duration, Fees
- CCC का Form कैसे भरें, घर बैठे CCC Online Form भरें, Docs
O Level Project Topics
O Level Course के चारों Subjects में से किसी भी एक Topic पर आप 15 से 20 Pages का Project बना सकते हैं. O Level Projects के लिए आप Internet Technology and Web Design (M2-R4) या Programming and Problem Solving Through C (M3-R4) चुन सकते हैं.
अगर आप M2-R4 Subject को Follow करके Project बनाते हैं, तो आपको HTML को Use करके एक 4-5 Web Pages की एक Site Design करनी होती है. अगर आप M3-R4 Subject को Follow करके Project बनाते हैं, तो आपको C Programming में 15-20 Programs बनाने होते हैं.
अगर आपको HTML या C Programming की Knowledge है, तो आप बहुत ही आसानी से अपना O Level Project बना सकते हैं. अगर आपको इन दोनों में से किसी की भी Knowledge नहीं है तो आप Guide की Help लेकर ये Project बना सकते हैं.
O Level Project Kaise Submit Kare
O Level Course के सभी Theoretical एवं Practical Exams देने के बाद, आपको O Level Project को Submit करने के लिए खा जाता है. O Level का Project Submit करने के लिए आपको NIELIT के Head-Quarters पर Send करना होता है. आप नीचे दिया Address पर Speed Post द्वारा Send कर सकते हैं.
NIELIT Bhawan, Plot No 3, PSP Pocket, Sector-8, Dwarka, New Delhi – 110077
Project Accept होने में लगभग 1 Month का समय लग जाता है. Project Accept होते ही आपके NIELIT Dashboard में Project Submitted का Notification दिखने लग जाता है. उसके 1-2 Months बाद आप आपका O Level का Certificate Download कर सकते हैं.
Tips&Tricks:
आप O Level के Project में आपको सिर्फ Project Proforma और अपने Guide का Educational Certificate, NIELIT Head Quarters में Submit करना होता है.
ध्यान रखें ऐसा हर बार संभव नहीं है. अगर आप पकड़े जाते हैं तो आपकी Degree रद्द की जा सकती है या फिर आपको दोबारा से आपका Project Submit करने को खा जा सकता है.
इसके अतरिक्त अगर आप ऐसा करते हैं तो Gyanians इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है.
- Mangal Remington Gail Keyboard Download For Win7/10/11, Hindi
- ITI Course क्या है, ITI में क्या होता है, Admission कैसे लें, Fees
- O Level का Form कैसे भरें, O Level Registration Fees
आशा करते हैं आपको O Level Project Guidelines और O Level Project Kaise Banaye Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (104)
Sir agar hum HTML pr project Bana Rahe h to uski ek hardcopy aur ek softcopy hi send Karni padegi ? Aur Kuch bhi send Karna HOTA h ?
Sir ap ye bataie ki cd me wahi paper ki file rahegi jo spiral binding me h ya phir video recording bhi hoga.
how to submit fees of 100/- for project to nielit.
Sir agar hum guider ka qualification btek(cs) se na ho to koi dikkat ?
Sir agar guider ka qualification btek(cs) se na ho to koi dikkat ?
I NEED YOUR HELP FOR THE PREPARATION OF PROJECT. PLEASE ASSIST
PAWAN TIWARI
MOBILE 9302345614
EMAIL pawantiwarics@gmail.com