Howzat App क्या है – Game कैसे खेले | Howzat App Download

Howzat App Kya Hai और Howzat Login Kaise Kare | Game Kaise Khele

आज हम जानेंगे की Howzat App Kya Hai और Howzat Login Kaise Kare | Game Kaise Khele इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Howzat App Kya Hai

Howzat App एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिस पर हम ऑनलाइन गेम्स खेल कर पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल कर हम लाइव टूर्नामेंट चल रहे Matches में, अपनी पसंद की फेंटेसी टीम बनाकर, ऑनलाइन गेम को लाइव मैच परफॉर्मेंस के बेसिस पर खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

इस ऐप में हम क्रिकेट Matches के साथ-साथ फुटबॉल Matches की भी टीम बना सकते हैं.

इस ऐप में आप डायरेक्ट किसी टूर्नामेंट में पैसा लगाने से पहले फ्री में हो रहे टूर्नामेंट में Prediction कर इस ऐप को चलाना सीख सकते हैं. जब तक आपको यह ऐप चलाना नहीं आता अच्छे से आप इस ऐप की मदद से कोई पैसे नहीं कमा पाएंगे.

या बहुत कम चांस है की बिना किसी एक्सपीरियंस के आप इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कुछ पैसे यहां पर जीत पाएं.

Howzat Game Download

आप Howzat App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Howzat App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Howzat App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Howzat.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Howzat: Fantasy Cricket App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Howzat App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Howzat Login Kaise Kare

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एक एक्टिव मोबाइल नंबर एवं इंटरनेट की सुविधा होना अनिवार्य है.

इस ऐप को ओपन करते हैं आपसे आपका मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा, जिससे आप ओटीपी वेरिफिकेशन करा कर इस ऐप में लॉग इन कर सकते हैं.

Howzat App Kaise Use Kare

Howzat App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह ऐप आपके फोन में तभी सपोर्ट करेगा जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 इयर्स के ऊपर का होगा.

यह ऐप ओपन होते आपको इस ऐप के ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Home
  • Matches
  • More

Home: इस सेक्शन में आपको क्रिकेट अथवा फुटबॉल Matches के बारे में जानकारी दी जाती है. यहां पर आपको दिखाया जाता है कि कौन सा मैच होने वाला है, कौन सा मैच चल रहा है एवं अगला कौन से मैच चालू होने वाला है वह भी कितनी देर में.

आप यहां से जीन दो टीम के बीच मैच होने वाला है उनमें से आपके पसंद के प्लेयर चुनकर आप यहां पर होने वाले मैच की आपकी मर्जी की टीम बना सकते हैं और जैसा वह लाइव मैच में परफॉर्म करेंगे आपको कुछ बेसिस पर यहां पर पॉइंट देखने को मिल जाएगा.

अगर वह अच्छा परफॉर्म करते हैं तो आप टूर्नामेंट जीत जाते हैं और टूर्नामेंट में आपको आपके चुने हुए प्लेयर के परफॉर्मेंस के बेसिस आप की रैंकिंग की जाती है जितना अच्छा आपका रैंक आएगा आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा पाते हैं.

यहां पर कई सारे फ्री टूर्नामेंट भी उपलब्ध है और काफी सारे Paid टूर्नामेंट भी उपलब्ध हैं. अगर आप यहां पर पहली बार खेलने आए हैं तो आपको बता दें कि आप फ्री टूर्नामेंट में ही पार्टिसिपेट करें और एक बार यहां पर या एक्सपीरियंस जरूर ले लें, कि इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करते हैं एवं यहां पर टीम कैसे बनाते हैं.

Matches: इस सेक्शन में आप, आप की बनाई हुई टीम के साथ किसी भी कांटेक्ट में ज्वाइन कर खेल का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. आपको यहां पर आपका जो भी मैच Current में चल रहा उसकी जानकारी देख सकते हैं, साथी जो आने वाले Matches हैं उनके बारे में भी देख सकते हैं एवं जो मैच हो चुके हैं उनकी जानकारी बाद में भी देख सकते हैं.

आप यहां पर आपकी टीम Half Time Out के बाद बदल भी सकते हैं जिससे और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाते हैं.

More: इस सेक्शन में आपको इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें की जानकारी देखने को मिल जाती है. आपको यहां पर हर तरह की एवं किस प्लेयर पर कितना पॉइंट मिलेगा जैसी हर बारीक जानकारी आपको यहां पर देखने को मिल जाती है.

यहां पर आप आपके प्रोफाइल की सेटिंग भी अपडेट कर सकते हैं एवं आपको किसी तरह की समस्या आने पर आप इस ऐप के डेवलपर टीम से कनेक्टर का आपकी समस्या का हल जान सकते हैं.

यह App के लिए बस दो गेम के लिए उपलब्ध है बाकी इसके About Us सेक्शन में हमें कबड्डी जैसे खेल के बारे में भी देखने को मिल जाता है जिससे साफ जाहिर होता है कि यह ऐप आगे और भी अपडेट लाएगा एवं यहां पर आप और भी गेम का लुफ्त उठा पाएंगे एवं पैसे कमा पाएंगे.

Howzat Se Paise Kaise Kamaye

Howzat App से पैसे कमाने के लिए आपको इस App पर पहले देखना होगा कौन से दो टीम में कब कैसा मैच होने वाला है. इसके बाद आपको उन दोनों टीम में से जो भी प्लेयर अच्छा खेलने वाले आपको यह बात पहले से Predict करनी होती है, मैच शुरू होने से पहले.

इसके बाद आपको आपकी एक Fantasy टीम बनानी होती है जिसमें आप जिन दो टीम के बिच मैच होने वाला उन दोनों टीम में से किसी भी 11 प्लेयर को चुनके आप आपकी टीम बना सकते हैं.

इसके बाद आपको Real मैच के शुरू होने से लेकर ख़त्म होने तक का इंतज़ार करना पड़ता है. आपके द्वारा चुने गए प्लेयर्स जैसा परफॉर्म करते हैं आपको उस Basis पर यहाँ पर Points मिलते हैं.

इसके बाद जितने भी लोगों ने इस मैच में उनकी Fantasy टीम बनाई थी उन सभी की इन Points के Basis पर रैंकिंग की जाती है. जिसके Points सबसे ज्यादा, वह Top पर रैंक करता है अथवा उसे ही अंत में Cash प्राइज मिलता है.

आप यहाँ होने वाले प्रतिदिन ढेरों टूर्नामेंट में Participate कर पैसे कमा सकते हैं. यहाँ पर और ज्यादा कमाने के लिए आपको बड़े एवं Paid Tournament में ज्यादा से ज्यादा Participate करना होता है.

Howzat App – FAQs

Howzat Helpline Number

Howzat App का Helpline Number +91 8860-799-599 है.

Howzat Me Paise Kaise Dekhe

आप आपके profile सेक्मेंशन जाकर आपके जीते हुए पैसे देख सकते हैं.

Howzat Minimum Withdrawal Balance

minimum withdrawal में आप मात्र 25/- निकाल सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Howzat App Kya Hai और Howzat Login Kaise Kare | Game Kaise Khele, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Comment Notification Disable Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Comment Notification Disable कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
O Level Ka Result Kab Aayega - O Level Ka Result Kaise Dekhe

O Level का Result कब आएगा – O Level का Result कैसे देखे

How to GuideEducation
blogger vs wordpress in hindi

Blogger vs WordPress in Hindi कौन Best है और क्यों ?

BloggingWordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.