Indeed क्या है, Indeed में Job कैसे पाएं, इस्तेमाल कैसे करें, APK

Indeed Kya Hai और Indeed Kaise Use Kare 

आज हम जानेंगे की Indeed Kya Hai और Indeed Kaise Use Kare इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

Indeed Kya Hai

Indeed एक Online प्लेटफार्म है जहाँ पर आप दुनिया के किसी भी कोने से कहीं पर भी Job के लिए Apply कर सकते हैं अगर आपके पास Relevant Skills हैं.

यह एक अमेरिकन Job देने वाला Online प्लेटफार्म है जिसे November 2004 में Japan में Launch किया गया था.

इस कंपनी के कुछ Sub- Headquarter Austin, Texas अथवा Stanford जैसे जगहों पर उपलब्ध है. इस App में पहले सिर्फ दुनिया भर की कंपनी में ही Job मिलती थी पर हाल ही में यह App भारत में भी इसकी Services उपलब्ध करा रहा है.

यह दुनिया की पहली Online Job उपलब्ध कराने वाली Website है जहाँ पर 16 करोड़ से भी ज्यादा Jobs उपलब्ध है पुरे देश विदेश में.

इस App में दुनिया भर के 60 देशों में इस्तेमाल होने वाला 28 Language का Support उपलब्ध हैं. इस App में आप आपकी CV Free में बना सकते हैं साथ ही अच्छे Skills पे एक अच्छी Job पा सकते हैं.

Indeed App Download Kaise Kare

आप Indeed App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Indeed App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Indeed.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Indeed Job Search App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Indeed App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Indeed Kaise Use Kare

Indeed App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप इस App को आपके Smartphone में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब Phone का Android Version 7.0 या उस से उपर का होगा.

यह App एक Fresher के लिए बेस्ट है जहाँ पे आपको बड़ी आसानी से आपके Skill अथवा Interest अनुसार Job मिल जाता है.

Indeed App Open करते ही आपको Login व Sign up का Option देखने को मिल जाता है.आप इस App में आपके Mobile Number अथवा आपके Email ID से OTP Verify करा कर खुद को Register कर सकते हैं.

इस App की बड़ी ख़ास बात यह है की आप यहाँ पर आपका डाटा नही बेचने की Privacy लगा सकते हैं, जिस से आपको ढेरों Spam मेल्स नही आयेंगे अथवा आपके साथ किसी तरह का Scam होने से आप बच सकते हैं.

इस App का Interface बहुत आसान है जिसमें आपको बस आप जिस Area में रहते वो City का नाम डालना है अथवा आपका Area of Interest जिसमें आप Job ढूंड रहे हैं.

Indeed Se Job Kaise Payen

आपको यहां लाखों Jobs उस Skill पे Based देखने को मिल जायेंगे. इसके बाद आप इनमें से किसी पर भी जो आपको बेस्ट Suitable Job लगे उसे Join कर सकते हैं.

यहाँ पे आप Employer से Directly Chat कर के भी बात कर सकते हैं अथवा उन्हें आपकी CV Directly Upload कर भेज सकते हैं.

अगर आपके Applied Application पे किसी का Response आया है तो आपको यहाँ पे Notification देखने को मिल जाता है.

Profile Section में जाकर आप आपकी बारे में अथवा एक्ष्पेरिएन्केस और भी जोड़ सकते हैं जिस से आपके Profile से मैच होती Job Recruiter’s को भी मिल सके अगर उन्हें किसी तरह की Urgent Requirement उपलब्ध है तो.

आप आपके द्वारा Apply किए गए सभी कंपनी की लिस्ट देख सकते हैं अथवा उन Jobs पे कैसा Review रहा पता कर सकते हैं.

Indeed App – FAQs

इनडीड जॉब क्या है?

Indeed एक तरह का Online प्लेटफार्म है जहाँ पर आप आपके Interest के अनुसार किसी भी तरह की Job पा सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Indeed Kya Hai और Indeed Kaise Use Kare, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Kissht App Kya Hai और Kissht App Kaise Use Kare | Kissht App Download 

Kissht App क्या है, किश्त एप्प से लोन कैसे लें, APK Download

Apps
Google Lens Kya Hai और Google Lens Kaise Chalayen

Google Lens क्या है, Google Lens इस्तेमाल कैसे करें, APK

Apps
Website Ki Traffic Kaise Check Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Website की Traffic कैसे Check करे – WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *