Indeed क्या है, Indeed में Job कैसे पाए, इस्तेमाल कैसे करें, APK,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Indeed Kya Hai और Indeed Me Job Kaise Paye की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Indeed से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Indeed App Download Kaise Kare, Indeed Kaise Use Kare, Indeed में Account कैसे बनाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Indeed क्या है के बारे में पढ़ने से…
Indeed Kya Hai
Indeed एक Online प्लेटफार्म है जहाँ, पूरी दुनियाभर में उपलब्ध Jobs को List कराकर लोगों को Hire किया जाता है. आप दुनिया के किसी भी कोने से कहीं भी Job के लिए Apply कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास Relevant Skills एवं Experience होना अनिवार्य है. Indeed को एक American Company द्वारा November 2004 में Launch किया गया था.
इस कंपनी को सबसे पहले Japan में Launch किया गया था. इसके कुछ Sub-Headquarter Austin, Texas अथवा Stanford जैसी जगहों पर उपलब्ध हैं. इस App में पहले सिर्फ International Jobs मिलते थे पर हाल के Updates के बाद आपको इसमें भारतीय Company के Jobs भी मिलना शुरू हो गए हैं.
यह दुनिया की पहली Online Jobs उपलब्ध कराने वाली Website है. यहाँ पर अब तक 16+ करोड़ से भी ज्यादा Jobs उपलब्ध हैं. इस App को दुनिया भर के 60+ देशों में इस्तेमाल किया जाता है. यह 28+ Languages का Support उपलब्ध कराता हैं. इस App में आप आपकी CV Free में बना सकते हैं एवं अच्छी Skills डालकर अच्छी Job पा सकते हैं.
Indeed App Download Kaise Kare
आप Indeed App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके आप Indeed App डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Indeed टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Indeed Job Search App आने लगेगा.
- Install बटन पर Click करते ही आपका डाउनलोड Start हो जाएगा और कुछ ही देर में Indeed App Install भी हो जाता है.
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए, फाइवर से कमाने के 7 आसान तरीके
- BYJU’s में Job कैसे पाएं, BYJU’s में Teacher कैसे बने, Salary
- प्रधानमंत्री Modi Ji से Contact कैसे करें, 6 आसान तरीके
Indeed Par Account Kaise Banaye
Indeed का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप इस App को आपके Smartphone में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब Phone का Android Version 7.0 या उस से उपर का होगा. यह App Freshers के लिए बेस्ट है. यहाँ पर आपको बड़ी आसानी से आपके Skills अथवा Interests पर Based Jobs आसानी से मिल जाते हैं.
Indeed को Open करते ही आपको Login/ Sign up का Option देखने को मिल जाता है. आप इस App में आपके Mobile Number/ Email ID से OTP Verify करा कर Register कर सकते हैं. इस App की ख़ास बात यह है कि आप यहाँ पर आपका डाटा नही बेचने की Privacy लगा सकते हैं. इससे आपको यहाँ पर Spam Mails नहीं आते.
इस App का Interface बहुत आसान है. इसमें आपको आपका Area एवं City की जानकारी डालनी होती है. इसके बाद आप आपके Area of Interest के हिसाब से Job ढूंड सकते हैं.
- LinkedIn क्या है, LinkedIn Profile कैसे बनाए की पूरी जानकारी
- Apna App क्या है, Apna App में Job कैसे पाए, Apply कैसे करें
- Fiverr क्या है, Fiverr पर GIG कैसे बनाए, काम कैसे करें
Indeed Me Job Kaise Paye
Indeed में Job पाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा Resume तैयार करना होगा. ध्यान रखें आप Resume को जितना Simple और आपकी Real Experiences को Share करते हैं, आपके Select होने के Chances उतने ज़्यादा होते हैं. इसके बाद आपको जिन Skills में Interest है आप उनका Filter लगाकर Job Posts ढूंढ सकते हैं.
आप यहाँ पर Employers से Directly Chat करके बात कर सकते हैं, आप उन्हें आपकी CV भेज सकते हैं एवं आप Company QnA Deparment में Call करके Direct बात कर सकते हैं. Profile Section में जाकर आप आपका Work Experience जोड़ सकते हैं. इससे आपके Select होने के Chances बढ़ जाते हैं.
आप प्रतिदिन आपके Skill से जुड़ी Vacancies के लिए Apply कर सकते हैं. इस तरह आप जल्द से जल्द एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं.
- Zomato में Job कैसे पाए, Delivery Boy के लिए Apply करें, Salary
- Tata Company में Job कैसे पाए, Tata Motors में Job, Salary
- WorkIndia क्या है, WorkIndia में Job कैसे पाए, Apply करें
Indeed एक Online प्लेटफार्म है जहाँ पर आप आपकी Skills पर Based Jobs ढूंढ सकते हैं.
आशा करते हैं आपको Indeed Kya Hai और Indeed Me Job Kaise Paye, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)