Livetalk App क्या है, Live Talk App Use कैसे करें, Download,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Livetalk App Kya Hai और Livetalk App Use Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Livetalk App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Livetalk App Download Kaise Kare, Livetalk App Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Livetalk App क्या है के बारे में पढ़ने से…

livetalk app kya hai

Livetalk App एक Social Platform है जो आपको दुनियाभर में उपलब्ध लोगों के साथ दोस्ती करने एवं उनसे बातें करने की सुविधा उपलब्ध कराता है. इसकी मदद से आप किसी भी अजनबी के साथ Video कालिंग करके बातें शुरू कर सकते हैं और एक नए रिश्ते की शुरूआत कर सकते हैं. इस App पर अब तक 30 Million+ Users से भी ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.

इस App को अन्य Apps के मुकाबले, बेहतर Quality की Calling सुविधा के लिए बनाया गया है. इसमें आपकी प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखा जाता है. यह App खास तौर से लड़कियों के लिए फायदेमंद है ताकि कोई कालिंग के वक़्त न उनके Screenshot या Screen Recording ना कर सके.

इस App का इस्तेमाल करके आप मैजिक लाइव आ सकते हैं. आप यहाँ पर उपलब्ध Stickers इस्तेमाल करके आपके दोस्तों के बिच Popular बन सकते हैं. इस App में काफी सारे नए Features हैं. जैसे कि: नए Dost बनाने के लिए (Boy vs Girl Live Chat, Live Broadcast, Random Video Chat Etc.

livetalk app download kaise kare

Livetalk App को आप निचे दिए लिंक पर Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.

या फिर निचे दिए स्टेप्स को Follow कर के download कर सकते हैं.

  • पहले अपने फ़ोन में Playstore App खोल लें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक कर टाइप करें Livetalk.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Livetalk नाम का एक app टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • उसके साथ ही एक हरी रंग में Install बटन होगा , उसपे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाएगा.

livetalk app kaise use kare

इस App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Smart Phone और Internet Connection की जरुरत है. इस App में Login/ Signup की जरुरत नही. बस इसमें आपको आपका खुद का जेंडर select करना होता है और कुछ प्राइवेसी की सेटिंग्स पे ध्यान रखना होता है.

इस App की ख़ास बात यह है की आप इसमें बोलकर बात करना नही चाहते तो आप Chat इनेबल कर लिखकर बातें कर सकते हैं. इस App में आपकी प्राइवेसी का खास ध्यान रखा गया है. अगर कॉल के दौरान कोई अजनबी आपकी Screenshot लेना चाहता है या स्क्रीन-रिकॉर्डिंग करने की कोशिश करता है तो यह App उसे Automatic रोक देता है.

इस App में काफी सारे फिल्टर्स है जो की लाइव App Use करने के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. इस App का एक खास फीचर Blur इफ़ेक्ट है जिसमें जैसे ही कॉल कनेक्ट होती है, आपके चेहरे को डिटेक्ट करके यह सामने वाले को Blur Screen शो करता है.

live talk app ke fayde

  • यह App सभी के लिए Free है.
  • यह App कोई भी प्राइवेट डाटा नही लेता. जैसा कि: नाम, नंबर, Address, उम्र आदि.
  • यह App आपसे कोई Permission भी नही लेता.
  • इस App हमारे चेहरे को डिटेक्ट करके Automatically Blur कर देता है, ताकि हमारी गुपनियता बनी रहे.
  • इस App में आप दुनिया के किसी भी व्यक्ति से कनेक्ट हो सकते है.

Livetalk App Kya Hota Hai

यह एक तरह का Free Social App है, जहाँ आप कई सारे लोगों के साथ जुड़कर उनसे बातें कर सकते हैं.

Livetalk App Ke Bare Mei Jankari

इस App में हाई Quality Video कॉल के साथ साथ आप Live भी हो सकते है.

Livetalk App Real Hai Ya Fake

ये App एक रिअल फेस Time App है जसमें आप पूरी तरह से आपकी जानकारी गुप्त है.

Livetalk App Support

इस App को लेकर आपको कोई भी समस्या आ रही है तो आप : livevideo1chat@gmail.com इनके ऑफिसियल Mail पे संपर्क कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Livetalk App Kya Hai और Livetalk App Use Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *