JPG क्या है, जेपीजी File कैसे बनाएं, Image Size कैसे कम करें,2024

| | 8 Minutes Read

आपने आमतौर पर JPG अथवा JPEG Files का नाम कई बार सुना होगा. पर आपको क्या वाकई में पता है की PNG Image क्या है? अगर नहीं, तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे की JPG Kya Hai और JPG File Kaise Banaye की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको JPG से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: JPG File क्या होता है, JPG कैसे बनाते हैं, JPG को Edit कैसे करें, JPG का Fullform क्या है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article PNG क्या है पढ़ने से…..

JPG Kya Hai

JPG का Full Form Joint Photography Expert Group होता है. JPG को हम Jpeg के नाम से भी जानते है. ये एक Image File Format है. जो Image File में काम आता है. JPG सबसे ज्याद इस्तेमाल होने वाला Image Format है.

Image फाइल फोर्मट्स में बहुत से प्रकार आ चुके है, जिनको जिस लिए उपयोग करना है एवं कहाँ Store करने हैं, यहाँ देख कर Select किया जाता है. JPG की ख़ास बात यहाँ हे की ये Format बहुत ही काम Size में High Quality की Images Save कर लेता है.

Term JPG संयुक्त फोटोग्राफिक विशेषज्ञ समूह के लिए एक संक्षिप्त शब्द है, जिसको सबसे पहली बार 1992 में अपनाया गया था.

JPG File Kaise Banaye

JPG File बनाने के अलग अलग तरीके है. सबसे आसान तरीका है की उसे शुरू से ही JPG Format में Save करना.

अगर आप किसी और Image Format को JPG बनाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन File Format Converter की मदद ले सकते है. ऑनलाइन बहुत सी Website है. जिससे आप Free में File का Format Change कर सकते है. जैसे:

  • https://image.online-convert.com/
  • https://converter.11zon.com/
  • https://www.img2go.com/

JPG Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online

JPG फोटो का Size कम करने के बहुत सारे तरीक़े है. आजकल Phone से Photos लेने पर Image का Size बहुत बड़ा आने लगा है. पहला एक Image का Size जहाँ 1-2 MB आता था, वहीं आज कल एक Image Size 4-5 MB तक आराम से पहुंच जाता है. इसलिए फोटो का Size छोटा करना आना बहुत आवश्यक है.

JPG फोटो का Size Online Change करने के लिए उस Image File को किसी JPG Compressing Website पर Upload करदे. फिर वह Site आपकी पुरानी JPG Image को Automatic Compres करके छोटा कर देगा. फिर आपको आपकी JPG Image Download कर लेनी है.

JPG Me Edit Kaise Kare

आपके फ़ोन में JPG Image Open करें. फिर वहाँ दिए गए Edit Image Opton में जा कर Image को Edit कर सकते है. इसके अलावा आप कई सारे Third Party Application इस्तेमाल कर सकते हैं.

यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे है तो Computer के लिए बहुत सारे Image Editor Tools आते हैं, जिससे JPG Image को Edit किया जा सकता है. जैसे:

1. MS Paint: Paint एक Computer Application एवं Software है, जो आपको Simple Picture Editing करने में मदद करती है. इस Tool से आप इमेज का साइज बड़ा एवं घटा सकते है. इस Tool में  Complex Editing करना Possible नहीं होता.

2. Adobe Photoshop: Photoshop एक बहुत ही पुराना Photo एडिटिंग टूल है. जिससे आप जैसी चाहें वैसी Picture Editing कर सकते है. Photoshop में मौजूद Tools सिंपल से लेकर Complex Editing आसानी से कर सकते हैं.

JPG File Ka Size Kaise Badhaye Online

JPG का Size बढ़ने के लिए आप Image Enhance वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है.
इन वेबसाइट पर आप अपनी Image Upload करके दे, उसके बाद वहा वेबसाइट उसके Pixels को बड़ा कर उस Image का Size Increase कर देगा.

JPG Ka Full Form Kya Hai

JPG का Full Form होता है: Joint Photography Expert Group. JPG को JPEG के नाम से भी जाना जाता है.

JPG Format Kya Hai

JPG Format एक Image Format है जिसकी हेल्प से आप एक Image को Create, Edit एवं Modify कर सकते है.

JPG Ka Matlab Kya Hota Hai

JPG का मतलब Joint Photography Expert Group होता है.

JPG Se PDF Mein Convert

Online बहुत सरे Websites मौजूद है जहा आप सीधे JPG को PDF में Convert कर सकते है. आपको बस JPG Image उन Website पर Upload करना होता है.

JPG Image Kya Hai

JPG Image एक Image Format जो Image को View और Edit करने की लिए इस्तेमाल कई जाता.

आशा करते हैं आपको JPG Kya Hai और JPG File Kaise Banaye, Post पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *