mAadhaar App क्या है-Address| DOB Change करे |mAadhaar App Download

mAadhaar Kya Hai और mAadhaar App Me Address| Mobile Number | DOB Kaise Change Kare 

आज हम जानेंगे की mAadhaar Kya Hai और mAadhaar App Me Address| Mobile Number | DOB Kaise Change Kare इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

mAadhaar App Kya Hai

mAadhaar App एक तरह का Online प्लेटफार्म जहाँ पे आप आपके Real आधार कार्ड को Virtually Access कर सकते हैं, कभी भी कहीं भी बस कुछ Clicks में.

इस App का यह फायदा है आपको आपका आधार कार्ड हर जगह लेके नही जाना पड़ता आप इसे फ़ोन की मदद से ही किसी को भी दिखा सकते हैं.

यह App आपको आधार कार्ड से जुड़ी हर तरह की Information देता है:

  • Status
  • Updates
  • Validation
  • Reprint
  • Linking

Status: अगर आप आपका आधार कार्ड पहली बार बनवा रहे हैं या आपके आधार कार्ड में किसी तरह की कोई दिक्कत थी और आपने उसे ठीक करने को लेके अर्जी डाली है तो आप इस App की मदद से उसका Live Status Check कर सकते हैं.

Updates: अगर आपको आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, Address, Picture, Surname  इत्यादि जैसी चीजें Update करनी है तो आप इस App की मदद से रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.

Validation: कई बार कुछ Websites हमारे आधार कार्ड के लिए Validation मांगती है उनके Verification के लिए तो आप इस App की मदद से आपके आधार कार्ड को Validate करा सकते हैं.

Re-Print: अगर आपसे आपका Real आधार कार्ड खो गया है तो आप इस App की मदद से उसे Re-Print करा कर आपके घर तक पोस्ट ऑफिस से दुबारा आ जाए की अर्जी डाल सकते हैं.

Linking: अगर आप आपका आधार कार्ड किसी तरह की Online सुविधा से लिंक करना चाहते हैं तो आप इस App की मदद से वहां पे आपके आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं.

mAadhaar App Download Kaise Kare

आप mAadhaar App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी mAadhaar App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें mAadhaar.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में mAadhaar App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में mAadhaar App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

mAadhaar App Use Kaise Kare

mAadhaar App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर से Registered होना अनिवार्य है.

यह App आपके फ़ोन में तभी सपोर्ट करेगा जब आपके फ़ोन का एंड्राइड Version 5.0 या उस से उपर का होगा. इस App को Open करते ही आपको भाषा चुन ने को कहा जाता है.

यह App भारत के जाने माने सभी 22 भाषाओं में उपलब्ध है. इसके अतिक्त इस App में आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होता है और Otp वेरीफाई होते ही Login हो जाता है.

Mobile Number | Address | DOB Kaise Change Kare

इसके बाद आपको आधार से जुड़ी कई सारी Services देखने को मिल जाती हैं.

  • Download
  • Order Reprint
  • Update Online
  • Paperless e-KYC
  • QR Scanner
  • Virtual ID Generator
  • Generate QR Code
  • Verify Aadhaar
  • Verify Email/Mobile
  • Retrieve EID/UID
  • Aadhaar Update History
  • Request Address Validation Letter
  • Check Status
  • Book an Appointment

Download: इस Section में आपका आधार कार्ड Virtual Download कर सकते हैं.

Order Reprint: इस Section में आप, आपका आधार कार्ड दुबारा प्रिंट करा कर आपके घर पे पा सकते हैं.

Update Online: इस Section में आप आपके आधार कार्ड में कुछ Changes करने है उसके लिए अर्जी डाल कर Appointment बुक कर सकते हैं.

Paperless E-Kyc: इस Section आप आपके आधार कार्ड की E-Kyc घर बैठे Online करा सकते हैं.

Qr Scanner: इस Section में आप दूसरों के आधार कार्ड Scan कर उनका आधार कार्ड Real है या Fake पता कर सकते हैं.

Virtual Id Generator: इस Section में आप आपके आधार कार्ड की Virtual Id बना सकते हैं.

Generate Qr Code: इस Section में आप आपके आधार वेरिफिकेशन के लिए Qr Code Generate कर सकते हैं.

Verify Aadhaar: आप इस Section में दूसरों के आधार कार्ड वेरीफाई कर सकते हैं.

Verify Email/mobile: इस सेक्शन में आपका Registered Mobile अथवा Email Verify कर सकते हैं.

Retrieve Eid/uid: अगर आपने पहली बार आपका आधार बनवाया है और उसकी Final कॉपी अभी आपको नही मिली है तो आप उसका Eid/ Uid भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Aadhaar Update History: इस Section में आप यह Check कर सकते हैं की आपने आपका आधार कार्ड कितनी बार अब तक Update करा लिया है.

Request Address Validation Letter: इस सेक्शन में आप आपके आधार कार्ड का Address Check करा सकते हैं, की वह सही से Update हुआ है या नही.

Check Status: इस Section में आप आपके आधार का करंट Status Check कर सकते हैं अगर आपने उसमें किसी तरह का Update अथवा नए आधार कार्ड बनने की अर्जी डाल राखी है.

Book an Appointment: इस Section में आप आपके आधार कार्ड को लेकर कुछ भी करना है तो आप उसके लिए एक Appointment बुक कर सकते हैं.

इसके अतरिक्त आप इस App में आपके आस पास Nearest Enrollment सेंटर कोन सा है बो भी देख सकते हैं.

mAadhaar App – FAQs

mAadhaar App Se Mobile Number Kaise Change Kare

M Aadhaar App में आप Appointment Book कर के आपका मोबाइल नंबर अथवा Address Change करा सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट mAadhaar Kya Hai और mAadhaar App Me Address| Mobile Number | DOB Kaise Change Kare , पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Hudu App Kya Hai और Hudu App Use Kaise Kare

Hudu App क्या है – Hudu App Use कैसे करे पूरी जानकारी | Hudu App Download

Apps
Fiverr Se Paise Kaise Kamaye - फीवर से पैसे कैसे कमाए जाते है

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye – फीवर से पैसे कैसे कमाए जाते है

Make Money
Yaari App Kya Hai और Yaari App Kaise Use Karte Hain

Yaari App क्या है – Yaari App कैसे Use करते हैं | Yaari App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.