Yaari App क्या है, Yaari App इस्तेमाल कैसे करें, Download

Yaari App Kya Hai और Yaari App Kaise Use Karte Hain

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Yaari App Kya Hai और Yaari App Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Yaari App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Yaari App Download Kaise Kare, Yaari App Par Account Kaise Bnaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Yaari App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Yaari App Kya Hai

Yaari App एक Online Reselling प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल कर Resellers उनके सामान बेच सकते हैं. यह एप्लीकेशन खासतौर से छोटे Resellers के लिए बनाया गया है. इसकी मदद से वह उनके Business को Online Platform पर बढ़ा सकते हैं. आप इस एप्लीकेशन पर आपके प्रोडक्ट लिस्ट कराकर एक अच्छा खासा ऑनलाइन बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं और काफी बड़े लेवल पर आपके छोटे दुकान के प्रोडक्ट पूरे भारत भर में कहीं भी भेज सकते हैं.

इस एप्लीकेशन में घर से जुड़े सभी तरह के प्रोडक्ट आपको देखने को मिल जाते हैं वह भी बेस्ट प्राइस के साथ-साथ हाई क्वालिटी में भी आपको आपकी जरूरत का सारा सामान एक ही प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से उपलब्ध करा दिया जाता है.

Yaari App Login Kaise Kare

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर के होनी चाहिए साथ ही आपके पास एक ईमेल आईडी या एक्टिव मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है. यह एप्लीकेशन आप आपके स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके फोन में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी.

एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको यहां पर कुछ शार्ट इनफार्मेशन देखने को मिलती है, उसके बाद आपको यहां पर Register करने के लिए आपका मोबाइल नंबर डालना है.

मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक ओटीपी भेजी जाती है जिसको वेरीफाई करके आपका यहां पर बेहद जल्दी एवं आसानी से रजिस्ट्रेशन हो जाता है.

Yaari App Kaise Use Karte Hain

Yaari App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है आप इस एप्लीकेशन का पूरा लिस्ट आपके स्मार्टफोन में तभी बता पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 6.0 है उसके ऊपर का होगा.

यहां पर आपको इस एप्लीकेशन का होम इंटरफेस देखने को मिल जाता है जो इस्तेमाल करना बहुत आसान है आप यहां पर बड़ी आसानी से आपके प्रोडक्ट ढूंढना एवं ने आपके Cart में ऐड करना शुरू कर सकते हैं.

अगर आप यहां पर रीसेलर की तरह जुड़ना चाहते हैं तो आप आपके अकाउंट में जाकर आपका बिजनेस भी यहां पर बड़ी आसानी से सिर्फ कुछ क्लिक्स में रजिस्टर कर सकते हैं और एक बड़े लेवल पर आपके छोटे से दुकान के सामान बेचना भी शुरू कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Home 
  • Categories
  • Notification
  • Account
  • Cart

Home: यहां पर आपको इस एप्लीकेशन में मिलने वाले सभी प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं साथ ही जो लेटेस्ट ऑफर से जिन पर अभी काफी ज्यादा डिस्काउंट है उनकी जानकारी भी देखने को मिल जाती है.

आपको यहां पर जिन जिन प्रोडक्ट पर अभी सीरियल चल रही है उनके बारे में भी देखने को मिल जाता है साथ ही जो प्रोडक्ट्स रिकॉर्ड के लिए काबिल है एवं आपके इंटरेस्ट से जुड़े हुए हैं आपको सभी की जानकारी दें यहां पर बड़े विस्तार में देखने को मिल जाती है.

Categories: इस सेक्शन में आपको ढेरों कैटेगरी के प्रोडक्ट देखने को मिल जाता है जिन्हें आप चुनकर बड़ी आसानी से आपके मतलब के समान ढूंढ सकते हैं.

आपको यहां पर: Offer Zone, Grocery, Mobiles, Fashion, Electronics, Home, Beauty, Appliances, Toys & Baby, Furniture, Sports, Food & more, Refurbished, Cars इत्यादि जैसे ढेरों और भी अन्य प्रोडक्ट की कैटेगरी देखने को मिल जाती है जहां पर आप बड़े ही कम प्राइस में एक क्वालिटी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

Notification: इस सेक्शन में आपको हर तरह का नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है जो कि आप से जुड़ा होता है. अगर इस एप्लीकेशन में कोई नया प्रोडक्ट ऐड हुआ जिसे अपने फेवरेट में ऐड कर रखा था और उस वक्त वह आउट ऑफ स्टॉक था तो आपको इसकी जानकारी इंपॉर्टेंट Basis पर यहां से देखने को मिल जाती है.

इसके अलावा आपके डिलीवरी होने वाले प्रोडक्ट और आपके प्रोडक्ट कहां तक पहुंचे जैसे ढेरों है ने जानकारी भी आपके यहां पर देखने को मिल जाती हैं.

Account: इस सेक्शन में आप आपके अकाउंट से जुड़े सभी तरह के काम कर सकते हैं जैसे कि आपके ऑर्डर को मैनेज करना, आपकी प्रोफाइल को एडिट/ Modify करना, इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने वाली भाषा चुनना, आपकी Wish या फेवरेट लिस्ट इत्यादि जैसे इस ऐप से जुड़े ऑप्शन आपको देखने को मिल जाता है.

आप यहां पर आपके खरीदे हुए प्रोडक्ट काेरिव्यू भी दे सकते हैं आप, यहां पर अपने दोस्तों को ऐड करके पैसे कमा सकते हैं, साथ ही अगर आपको किसी तरह की किसी प्रोडक्ट में समझता है तो कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते हैं.

Cart: इस सेक्शन में आपको वह ढेरों प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आपने एक साथ खरीदने के लिए Add To Cart किया था. इस सेक्शन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको सभी प्रोडक्ट को एक एक बार खरीदने के बजाए एक ही बार में खरीदने की सुविधा मिलती है.

Yaari App Kaise Download Karen

आप Yaari App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Yaari App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Yaari टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Yaari: Online Shopping App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Yaari App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
App Name:Yaari: Online Shopping App
App Size:35 MB
Developer:Indiabulls Integrated Services Limited
Release Date:31-Aug-2015
Yaari App Real or Fake

Yaari App अभी Development में चल रहा है तो यहाँ पर अभी आपको कई सारे परेशानियां देखने को मिल जाती हैं. इसके अलावा यह App अभी के वक़्त में काफी सही तरीके से काम कर रहा है.

आशा करते हैं आपको Yaari App Kya Hai और Yaari App Istemal Kaise Kare,पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
SSL Certificate Kya Hai, Kaise Install Kare, Expiry Check Kare, TIPs

SSL Certificate क्या है, कैसे Install करे, Expiry Check करे, TIPs

Software
Voot App Kya Hai और Voot App Kaise Download Karen

VOOT App क्या है, वूट ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Login, APK

Apps
IRCTC User ID Kaise Banaye और IRCTC Me Account Kaise Banaye

IRCTC User ID कैसे बनाएं, IRCTC में Account कैसे बनाए

How to GuideUseful Websites
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *