Hudu App क्या है, Use कैसे करे, Real or Fake, Hudu App Download

आज हम जानेंगे Hudu App के बारे में की Hudu App क्या है साथ ही इस App को Use कैसे करें, यह App Download कैसे करे, यह App किस Platform के लिए Available है.
साथ ही हम यह भी जानेंगे की यह App वास्तव में Real App है या कोई Fake App है एवं इस App को Use करने के क्या क्या फायदे है के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार में जानेंगे.
Table of Contents
Hudu App Kya Hai
यह App एक तरह का Online Dating App है जिसमें आप बिना आपकी Real जानकारी बताए आपके खली समाय में किसी से भी बातें कर सकते है. इस App की सबसे बड़ी ख़ास बात ये है की इस App में आपके आसानी से बहुत जल्दी दोस्त बन जाते है जिनसे आप कभी भी बात कर सकते है.
यह App कोई Normal डेटिंग App नही है, इस App को लोगों से Live Call पे बातें करने के लिए बनाया गया है. इस App में लॉग इन या Register को लेके कोई ज्यादा जानकारी देने की जरुरत नही है. यहाँ पर आप आपकी Privacy का पूरा लाभ उठाते हुए, इस App का इस्तेमाल कर सकते है.
इस App में आपके व सामने वाले, दोनों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है, आप सामने वाले से किसी भी तरह की कोई भी बातें शेयर कर सकते हो बिना किस हिचकिचाहट के और सामने वाला व्यक्ति हमेशा आपकी सुनने, समझने, तथा सुझाव देने के लिए उपस्थित रहता है.
Hudu App Download Kaise Kare
आप इस App को यहाँ निचे दिए हुए लिंक पर से डाउनलोड कर पाएंगे.
आप इस तरीके से भी डाउनलोड कर सकते हैं:
- पहले आप फ़ोन में Play Store App में जाए.
- फिर सर्च करें Hudu App.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Hudu नाम का एक app टॉप सर्च में आने लगेगा.
- उसके साथ में एक हरी पट्टी में Install बटन होगा , उसपे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
- Oroaming App क्या है – Roaming के फायदे की पूरी जानकारी
- Enguru App क्या है – Enguru App कैसे चलाये पूरी जानकारी
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download
Hudu App Use Kaise Kare
इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए साथ ही आपके पास Internet Connection भी होना आवशयक है.
इस App को ओपन करने पर आपको कुछ Permission को Allow करना होगा और फिर आपको ये App आपको इस app को इस्तेमाल कैसे करना है उससे जुड़ी कुछ ख़ास जानकारियाँ देगा.
इसमें आप अपना खुद का Real नाम भी डाल सकते है. यहाँ पर आप आपकी प्राइवेसी को नज़र रखते हुए आप कोई अन्य नाम भी डाल सकते है.
फिर आपको आपका जेंडर दालकर Next पर Click करना होता है, और हमारा Home Page Open हो जाता है. (होम पेज ओपन होने से पहले यह App आपसे Calling का Permission मांगता है, आपको उस Permission को Allow करना होता है.)
इस App में दो Section है एक में आप लोगों की Profile देख सकते है और दुसरे में आप ये जान सकते है की कौन इस वक़्त Free/ Busy है कालिंग के लिए.
इस List में आप जिससे भी बात करना चाहे, आपकी इच्छा अनुसार उससे बातें कर सकते है. और आपका खली समय एक Dost के साथ बाते कर आपके मन को हल्का कर सकते है.
- Truecaller से क्या होता है-Truecaller पर नंबर कैसे देखे |Truecaller Download Apk
- Tinder App क्या है – Tinder App मे क्या होता है | Tinder App Download
Hudu App Is Real or Fake
Hudu एक Real-Time डायरेक्ट डेटिंग App है, जिसमें Register करते से आपको 20 से 40 रुपये की धनराशी प्राप्त होती है.
आप इसकी मदद से कुछ Trial Calls भी Try कर सकते है जिससे आपको पूरा विश्वास हो जाए की हाँ यहाँ पे बातें सच में कॉल पे होती है.
इसके बाद इस App का ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें रिचार्ज करना होगा जोकि पूरी तरह आप पे निर्भर करता है की आप कितने का रिचार्ज करना चाहते हो, आप इस एप्लीकेशन में मात्र ₹1 से लेके ₹2000/- तक धनराशी का रिचार्ज करा सकते है.
- Tami Pro App क्या है – Tami Pro App कैसे Use करे
- Zeeplive App क्या है, Download कैसे करे, Login कैसे करे, APK
- Wifi Calling | Internet Calling – क्या होता है, कैसे करते हैं
Hudu app ke fayde
- इस App को इस्तेमाल करने के यह फायदे है की आप आपका खली समय Online दोस्तों के साथ गुजार सकते है.
- कई बार एसा होता हम कुछ अपनी खास बातें दोस्तों या अपनों से शेयर नही केर पाते तो आप यहाँ पे उपलब्ध लोगों को बिना अपने बारे में ज्यादा बताये आपकी परेशानियाँ शेयर कर सकते है.
- अगर सामने वाला आपको अच्छे विचार दे रहा है तो आप बातें कर सकते है.
- इस App की सबसे ख़ास बात ये है की ये आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है साथ ही Registeration तथा Login जैसी कोई स्टेप्स नही है.
- इस App को इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी Internet/ Wifi-Region जोन का इस्तेमाल कर सकते है.
- यह App आपके फ़ोन में ज्यादा स्पेस भी नही लेता तोह आपको स्टोरेज को लेके चिंता भी नही करनी.
- Gaga App क्या है – Gaga App कैसे Use करे | Gaga App Download
- Imo App क्या है – Imo App कैसे चलाते है
Hudu App – FAQs
Hudu App Customer Support
Hudu App को आप उनकी Email Id: kollmee.app@gmail.Com से संपर्क कर सकते है.
Hudu App Se Kya Aap Paise Kma Sakte Hai
आप Hudu App से पैसे नहीं कमा सकते.
Hudu App Pe Kaam Karne Ke Liye Kya Jobs Available Hai
Hudu में फ़िलहाल कोई भी Job नहीं है अगर होंगी तो App में आपको उसके बारे में जानकारी मिल जायगी.
आशा करते है की आपको हमरी यह पोस्ट Hudu App Kya Hai और Hudu App Use Kaise Kare पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठाकर हमसे सवाल पूछ सकते हैं.