Hudu App क्या है, Hudu App Use कैसे करें, Download,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Hudu App Kya Hai और Hudu App Use Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Hudu App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Hudu App Kaise Download Kare, Hudu App Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Hudu App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Hudu App Kya Hai

Hudu App एक 1-ON-1, Online Video Calling एवं Voice Chat App है, जिसमें आप किसी भी Stranger से जुड़कर उससे बातें कर सकते हैं. यह अब तक का सबसे बेहतरीन Dating App है जो आपकी Privacy का सबसे ज़्यादा ख़याल रखता है. इसमें आप बिना आपकी Real जानकारी बताए, खली समाय में किसी से भी बातें कर सकते है.

इस App की सबसे ख़ास बात यह है कि इस App में बहुत आसानी से आपके कई सारे दोस्त बन जाते हैं. आप इनसे कभी भी बातें कर सकते हैं. यह कोई Normal डेटिंग App नही है, इस App को लोगों से Live Call के जरिए बातें करने के लिए बनाया गया है. इस App में आपको Login या Register करने की जरुरत नही होती है.

Hudu App Use Kaise Kare

इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन एवं Internet Connection होना आवशयक है. इस App को ओपन करने पर आपको कुछ Permissions को Allow करना होगा, फिर आप यह App इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप अपना खुद का Real नाम भी डाल सकते है. यहाँ App आपकी Privacy को नज़र में रखते हुए बनाया गया है.

आप यहाँ कोई अन्य नाम भी डाल सकते है. फिर आपको Gender Select करके Next पर Click करना है. इसके बाद आपका Home Page Open हो जाता है. (होम पेज ओपन होने से पहले आपसे Calling कि Permission मांगी जाती है.)

इस App में दो Sections हैं. एक में आप लोगों की Profile देख सकते है और दुसरे में आप लोगों का Free/ Busy Status देख सकते हैं. इस List में आप जिससे भी बात करना चाहते हैं, आप उनसे बातें कर सकते हैं.

Hudu App Is Real or Fake

Hudu एक Real-Time Dating App है, जिसमें Register करते से आपको 20 से 40 रुपये की धनराशी प्राप्त होती है. आप इसकी मदद से कुछ Trial Calls भी कर सकते हैं. इसके बाद आपको इस App का ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए इसमें रिचार्ज करना होता है.

आप इस एप्लीकेशन में मात्र ₹1 से ₹2,000/- तक धनराशी का रिचार्ज कर सकते हैं.

Hudu app ke fayde

  • इस App को इस्तेमाल करके आप आपका खली समय Online दोस्तों के साथ गुजार सकते है.
  • कई बार एसा होता हम कुछ अपनी खास बातें दोस्तों या अपनों से शेयर नही केर पाते तो आप यहाँ पे उपलब्ध लोगों को बिना अपने बारे में ज्यादा बताए आपकी परेशानियाँ शेयर कर सकते है.
  • अगर सामने वाला आपको अच्छे Suggestions दे रहा है तो आप उससे बातें कर सकते है.
  • इस App की सबसे ख़ास बात यह है कि ये आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है.
  • इस App को इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी Internet/ WIFI का इस्तेमाल करना होता है.
  • यह App आपके फ़ोन में ज्यादा स्पेस भी नही लेता तो आपको स्टोरेज को लेके चिंता नही करनी है.

Hudu App Download Kaise Kare

आप Hudu App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

आप निचे दिए तरीके की मदद से इस App को Download कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले फ़ोन में Play Store App में जाए.
  2. फिर Hudu App सर्च करें.
  3. ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Hudu नाम का एक App आने लगेगा.
  4. इसके बाद Install बटन पर Click करते ही डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है और कुछ ही देर में Hudu App Install हो जाता है.
App Name:ZEE5: Movies, TV Shows, Series
App Size:45 MB
Developer:Z5X Global FZ LLC
Release Date:22-Mar-2012
Hudu App Customer Support

Hudu App को आप उनकी Email Id: kollmee.app@gmail.Com से संपर्क कर सकते है.

Hudu App Se Kya Aap Paise Kma Sakte Hai

आप Hudu App से पैसे नहीं कमा सकते.

Hudu App Pe Kaam Karne Ke Liye Kya Jobs Available Hai

Hudu में फ़िलहाल कोई भी Job नहीं है अगर होंगी तो App में आपको उसके बारे में जानकारी मिल जायगी.

आशा करते है की आपको हमरी यह पोस्ट Hudu App Kya Hai और Hudu App Use Kaise Kare पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठाकर हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *