My Oppo App क्या है – My Oppo App कैसे चलाए | My Oppo Apk Download
![My Oppo App Kya Hai और My Oppo App Kaise Chalaye](/wp-content/uploads/2022/05/my-oppo-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे My Oppo App Kya Hai और my Oppo App Kaise Chalaye, इस App को डाउनलोड कैसे करें, ये App सेफ है या नही साथ ही इस App को इस्तेमाल करने से यूजर को क्या फायदे मिलते हैं.
इस Article से हमारा उद्देश्य बस इतना है हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक रोज़ आने वाली नए Apps के बारे में जागरूक रखना चाहते हैं.
Table of Contents
- My Oppo App Kya Hai
- My Oppo App Ke Baare Mei
- My Oppo Apk Download Kaise Kare
- My Oppo App Kaise Chalaye
- My Oppo App Ke Reviews
- My Oppo App – FAQs
- My Oppo App Gift Redemption Kaise Kare
- My Oppo App Kya Hai
- My Oppo App Lucky Draw
- My Oppo App Login Kaise Kare
- My Oppo App Not Working
- My Oppo App Official Use Kaise Kare
My Oppo App Kya Hai
ये App एक तरह का Pre-Installed App जो ओप्पो कंपनी के सिर्फ कुछ चुनिन्दा Smart- Phones के लिए उपलब्ध है. इस App की मदद से हम जान सकते है की हमारे फ़ोन के लिए कोई अपडेट आया है या नही साथ ही इस App से हम ये भी जान सकते ही Oppo कंपनी में और भी क्या नए Apps, Updates, IOT Devices आए है अथवा Trending में है.
इस App की खास बात ये है की ये App अपने एक्टिव Users को डेली Based Tasks देता है साथ ही इतना इंटरैक्टिव रखता है ये Users भट कम तौर पे इसे करना भूलते है और इन Tasks के बदले ये App उन्हें कुछ रिवार्ड् पॉइंट्स देता है.
इस App में मिले रिवार्ड् पॉइंट्स का इस्तेमाल कर के Users उनके रोज़ मर्रा में काम आने वाली चीजों में Vouchers और छुट पा ससकते हैं. इस App में हर तरह के Tasks के लिए एक रिवॉर्ड पॉइंट बंधा हुआ है, और वह टास्क कम्पलीट होते से Users उनके Discount अथवा Vouchers पा सकते हैं.
My Oppo App Ke Baare Mei
इस App में My Loyalty नाम का एक तरह का फीचर जो उन Users को डेली पॉइंट्स देता जो ये App रोज़ नियमित रूप से ओपन करते, कुछ इधर-उधर के गेम्स, Tasks करते, कुछ डेली Based Tasks करते तथा कुछ बस इस App को ओपन कर के रोज़ के आने वाले Ads देखते है.
इन सभी तरह के Users पे यह App नज़र रखता है, इनकी Activeness के ऊपर इन रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है जिसकी मदद से ये Users इनके रोज़ मर्रा के मिलने वाले डेली प्रोडक्ट्स में इन्हें Discount मिलता या कई बार फ़ोन की वार्रेंटी में Extension मिलता या कई नामी Online शौपिंग प्लेटफॉर्म्स पे Vouchers मिल जाया करता है. अब हम जानेंगे इस App को डाउनलोड कैसे करें.
My Oppo Apk Download Kaise Kare
इस App को डाउनलोड Locally इस तरह कहीं से भी किया जा सकता है, पर यह App Specially कुछ चुनिन्दा Oppo कंपनी के ही फ़ोन के लिए बना है.
इस App का पूरा लुफ्त सिर्फ Oppo Smartphone Users उठा सकते हैं. इस App में आप फिर भी अगर ऑफिशियली Install करना चाहते हैं तो आपको पहले ओप्प्प का ऑफिसियल Market Store डाउनलोड करना होगा जिसकी लिंक निचे दी गयी हुई है.
यह पेज ओपन करते से आपके एंड्राइड डिवाइस में एक ट्रांसलेट तो English का Pop-Up आयेगा जिसकी मदद से ये पेज आपको समझने में आसानी होगी साथ ही आप इस पेज में App का Download लिंक भी खोज पाओगे.
इस App के डाउनलोड होने क बाद आपको Hey Tap Market App कर के आपके Phone ये App दिखने लगेगा इस App को ओपन केर के App My Oppo App सर्च कर सकते हो.
अगर आपके एंड्राइड डिवाइस में My Oppo App, Supportable होगा तो वो डाउनलोड का बटन शो करेगा अन्यथा वो ये App खोजने में भी असफल रहेगा.
My Oppo App Kaise Chalaye
इस App को ओपन करते से आपको एक Register/लॉग इन का Pop-Up आ जायगा आप यहाँ पे लॉग इन आपके Google/ Fb तथा आपके मोबाइल नंबर से OTP वेरिफिकेशन करा के कर सकते हैं.
इस App में डेली Check-In का एक Option होगा उसको इस्तमाल केर App डेली के पिओंट्स इकठ्ठा कर सकते हैं. और फिर आगे चलके इन जुटे हुए पॉइंट्स का इस्तेमाल आप Lucky Draw में कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त इसमें और भी कई Features हैं जैसे Oppo Community, वारंटी Status, FAQs, सर्विस सेंटर, स्पेयर पार्ट्स के प्राइस आदि का लुफ्त उठा सकते है.
My Oppo App Ke Reviews
जैसा की देखा जाए हमने ऊपर बताया की इस App को इस्तेमाल करने के कितने ही ख़ास फायदे हैं साथ इस App में आपको बहोत सारे Benefits, वाउचर, Discount तथा Warranty Extension तक जैसी ढेरों सुविधाएँ देखने को उपलब्ध हैं.
तो Review के नजरिये से इस App को 4-5 के बिच की Rating मिली है साथ ही इसके उन-Official Downloads की बात करे तो 2 लाख से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर रहे है, साथ ही Developer टीम भी इस App में और नए Updates तथा बग फिक्सेस ला रही है.
My Oppo App – FAQs
My Oppo App Gift Redemption Kaise Kare
1. इस App में Redemption लेने के लिए आपको पहले Points इकठ्ठा करने पड़ेंगे.
2. इसके बाद आपको जो गिफ्ट लेना उसपे Click करें.
3. निचे Scroll करने पे आपको Redeem का बटन दिखेगा उसपे Click करें.
My Oppo App Kya Hai
यह एक तरह का Bloatware App है जो Oppo के Phones में पहले से ही Installed रहता है, साथ ही इस App को इस्तेमाल करने के आपको कुछ Benefits Oppo की तरफ से आपको मिलते हैं.
My Oppo App Lucky Draw
ये एक तरह का Weekly/ Festival Based Event है जिसमें App एक बड़ा इनाम जित सकते हो.
My Oppo App Login Kaise Kare
इस App में लॉग इन करने के लिए बस आपके फ़ोन नंबर में Incoming तथा Outgoing होनी चाहिए इसके अतिरिक्त आप OTP वेरीफाई कर के Login कर सकते हैं.
My Oppo App Not Working
इस समस्या के समाधान के लिए आप Oppo का Customer Support Number : 1800 103 2777 पे संपर्क कर सकते हैं.
My Oppo App Official Use Kaise Kare
इस App को Officially इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Oppo कंपनी का फ़ोन होना अनिवार्य है.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट My Oppo App Kya Hai और My Oppo App Kaise Chalaye, पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App