My Oppo App क्या है, My Oppo App इस्तेमाल कैसे करें, Rewards,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे My Oppo App Kya Hai और My Oppo App Istemaal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको My Oppo App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: My Oppo App डाउनलोड कैसे करें, My Oppo App सेफ है या नही, My Oppo App को इस्तेमाल कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article My Oppo App क्या है पढ़ने से……

My Oppo App Kya Hai

My Oppo App एक Pre-Installed App जो ओप्पो कंपनी सिर्फ उसके कुछ चुनिन्दा Smart Phones के लिए उपलब्ध कराती है. इस App की मदद से हम हमारे फ़ोन के Updates की जानकारी ले सकते हैं, साथ ही हम Oppo कंपनी के नए Apps, Updates, IOT Devices इत्यादि की जानकारी ले सकते हैं.

यह App हमें Oppo के Trending Products की जानकारी भी देता है. इस App की खास बात है की यह अपने एक्टिव Users को कुछ डेली Based Tasks देता है और इन Tasks को इतना इंटरैक्टिव रखता है की Users बहुत कम तौर पर इसे Complete करना भूलते हैं. इन Tasks को पूरा करने पर यह App उन्हें कुछ रिवार्ड् पॉइंट्स देता है.

इस App में मिले रिवार्ड् पॉइंट्स का इस्तेमाल करके Users उनके रोज़ मर्रा में काम आने वाली चीजों में छुट पा सकते हैं. इस App में हर तरह के Tasks के लिए एक रिवॉर्ड पॉइंट साझा गया है. अगर आप वह टास्क कम्पलीट कर लेते हैं तो आप वह Discount/ Vouchers पा सकते हैं.

My Oppo App Ke Baare Mei

My Oppo App में एक My Loyalty नाम का फीचर है. यह उन Users को डेली पॉइंट्स का Bonus देता जो यह App प्रतिदिन नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं. यह Reward Bonus पाने के लिए आपको यहाँ पर कुछ इधर-उधर के Games, Tasks, आने वाले Ads इत्यादि को देखते रहना होता है.

यह App सभी तरह के Users पर नज़र रखता है. इनकी Activeness एवं Loyalty के आधार पर इन Users को रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है. इसकी मदद से Users को रोज़ मर्रा के मिलने वाले डेली प्रोडक्ट्स में Discount मिलता है, कई बार फ़ोन की वार्रेंटी में Extension मिलता या कई नामी Online शौपिंग प्लेटफॉर्म्स पे Vouchers मिल जाया करता है.

My Oppo App Download Kaise Kare

इस App को Locally कहीं से भी डाउनलोड किया जा सकता है, पर यह App Specially कुछ चुनिन्दा Oppo कंपनी के फ़ोन में दिया जाता है. इस App का पूरा लुफ्त सिर्फ Oppo Smartphone Users उठा सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप इस App को फिर भी Un-Official तरीके से Install करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Oppo के Official Market Store पर जाना होगा. आप निचे दिए Button की मदद से वहां जा सकते हैं.

यह पेज ओपन करते से आपके सामने Translate To English का Pop-Up आ जाता है. इसकी मदद से आप आपके चुनिंदा Language में इसे Convert कर सकते हैं. इसके बाद आपको यहाँ App का Download Button भी देखने को मिल जाता है.

इसे डाउनलोड करने के बाद आपको Hey Tap Market App, आपके Phone में दिखने को मिल जाता है. इस App को ओपन करके आप My Oppo App सर्च कर सकते हैं.

अगर आपके एंड्राइड डिवाइस में My Oppo App, Supportable होगा तो आपको डाउनलोड का बटन Show होगा अन्यथा आपको यह App खोजने पर भी नहीं मिलता है.

App Name:My Oppo App
App Size:35 MB
Developer:ColorOS
Release Date:May 22, 2023

My Oppo App Istemaal Kaise Kare

इस App को ओपन करते ही आपको Register/ Login का Pop-Up देखने को मिल जाता है. आप यहाँ पर आपके Google/ FB/ मोबाइल नंबर से OTP वेरिफिकेशन करा Login कर सकते हैं.

इस App में डेली Check-In का एक Option है. इसका इस्तमाल कर आप यहाँ पर डेली के Points इकठ्ठा कर सकते हैं. आगे चलकर आप इन Points का इस्तेमाल Lucky Draw में कर सकते हैं.

इसके अतिरिक्त इसमें और भी कई Features हैं. जैसे की: Oppo Community, वारंटी Status, FAQs, सर्विस सेंटर, स्पेयर पार्ट्स के प्राइस आदि का भी आप लुफ्त उठा सकते हैं.

My Oppo App Ke Reviews

जैसा की देखा जाए हमने ऊपर बताया की इस App को इस्तेमाल करने के कितने फायदे हैं साथ इस App में आपको बहुत सारे Benefits, वाउचर, Discount, Warranty Extension इत्यादि जैसी ढेरों सुविधाएँ देखने को मिल जाती हैं.

इसलिए यह App कई सारे लोगों के बिच काफी लोकप्रिय है. इस App को 4-5 के बिच की Rating मिली है. इसके unOfficial Download की बात करें तो यह App अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके साथ ही Oppo की Developer टीम आज भी इस App में नए Updates तथा Bug Fixes ला रही है.

My Oppo App Gift Redemption Kaise Kare
  • इस App में Redemption लेने के लिए आपको पहले Points इकठ्ठा करने पड़ेंगे.
  • इसके बाद आपको जो गिफ्ट लेना उसपे Click करें.
  • निचे Scroll करने पे आपको Redeem का बटन दिखेगा उसपे Click करें.
My Oppo App Kya Hai

यह एक तरह का Bloatware App है जो Oppo के Phones में पहले से ही Installed रहता है, साथ ही इस App को इस्तेमाल करने के आपको कुछ Benefits Oppo की तरफ से आपको मिलते हैं.

My Oppo App Lucky Draw Kya Hai

यह App Weekly/ Festival Based Events कराता है. इसमें आप एक बड़ा इनाम जित सकते हैं.

My Oppo App Login Kaise Kare

इस App में लॉग इन करने के लिए आपके फ़ोन नंबर में Incoming तथा Outgoing की सुविधा होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त आप OTP वेरीफाई कराकर Login कर सकते हैं.

My Oppo App Not Working

इस समस्या के समाधान के लिए आप Oppo का Customer Support Number : 1800 103 2777 पे संपर्क कर सकते हैं.

My Oppo App Official Use Kaise Kare

इस App को Officially इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Oppo कंपनी का फ़ोन होना अनिवार्य है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट My OPPO App Kya Hota Hai और My OPPO App Istemaal Kaise Kare,पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *