OMG App क्या है, OMG App इस्तेमाल कैसे करें, फायदे, Download,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे OMG App Kya Hai और OMG App Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Omg App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Omg App Ke Bare Mei Jankari, Omg Apk Download, Omg App Ke Fayde, Omg App Reviews इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Omg App क्या है के बारे में पढ़ने से…
OMG App Kya Hai
OMG app, Online Story Books का app है जिसकी मदद से आप खाली समाय में किताबें पढ़कर आपका वक़्त गुजार सकते हैं. इस app का मकसद आपको किसी सफ़र में Free Offline Books एवं कहानियाँ उपलब्ध जराना है. इसकी मदद से आप रस्ते में मिलने वाले बच्चों को कहानीयाँ सुनाकर आपका सफर यादगार बना सकते हैं.
इसके साथ ही अगर आप एक अच्छे Reader हैं या आपको पढने का शौक है तो आपको लाखों Free किताबें पढ़ने को मिल जाती हैं. इस app में कई Categories में ये किताबें उपलब्ध हैं. जैसे कि: Action, Adventude, Dadi/ Nani ki Kahaniyan, Mysterious Stories, Kids इत्यादि.
OMG App Ke Bare Mei Jankari
आम तौर पर अन्य बुक रीडिंग Apps में या वास्तविक किताबों में लिखे गए Content पैराग्राफ या ऑडियो में होते हैं. लेकिन इस App में आपको ये Daily Conversation की तरह Charecters के नाम से पढ़ने कोमिल जाते हैं.
इन किताबों को पढ़कर हमें किसी के Chats पढ़ने का अहसास होता है.
OMG App Use Kaise Kare
इस App का इस्तेमाल करना काफी आसन है. इसके लिए आपको कोई भी Registration करने की जरुरत नहीं है. यह App बस एंड्राइड Users के लिए उपलब्ध है. इस App को इस्तेमाल करने के लिए आपके SmartPhone का एंड्राइड Version 4.1 या इससे ऊपर में उपलब्ध होना अनिवार्य है.
इस App को ओपन करते से आपके फ़ोन में Category एवं Books की List Open हो जाती है. आप इनमें से आपके रूचि/ मूड के अनुसार कोई भी किताब चुन सकते हैं. इसके बाद आप आराम से उस किताब को पढ़कर आपका खली समय गुज़ार सकते हैं.
OMG App Ke Fayde
1. इस App में किताबें आपको Paragraph की जगह Text Conversation के रूप में पढ़ने को मिलता है.
2. इस App में रोज़ 20 से ज्यादा किताबें Add होती रहती हैं.
3. इस App में आप App Developer से Mail पर बात करके आपके पसंद की किताबें मंगा सकते हैं.
4. इस App में आपको नए कंटेंट का Notification भी मिल जाता है.
5. यह किताबें पढ़ने के साथ साथ आपके दिमाग को Relax करने के लिए काफी फायदेमंद हैं.
6. इस App में कई बार Ads आते हैं. आप Developer द्वारा की गई इतनी मेहनत को कुछ रुपये देकर Ads से छुटकारा पा सकते हैं.
Omg App Reviews
यह App अभी ज्यादा पोपुलर नही हैं, लेकिन इसके Features काफी नए हैं. इसे बाकी Online रीडिंग Apps से काफी अलग बनाती है. इस App के अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा Downloads हो चुके हैं. इसे काफी सारे लोगों ने 4 से 5 स्टार तक की Rating ही दी है, जिससे साफ़ जाहिर है कि यह एक Trusted App है.
इसके आगे आने वाले Updates के लिए आप इसका इस्तेमाल अभी से कर सकते हैं.
OMG APK Download
आप इस OMG APK को निचे दिए Button पे Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके आप OMG App डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करके OMG टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में OMG App आने लगेगा.
- उसके बगल में Install बटन होगा, उसपर Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में App Install हो जाता है.
App Name: | OMG |
App Size: | 5 MB |
Developer: | AppyGoLucky |
Release Date: | 22-Mar-2012 |
इस App में फिलहाल बस 2 Language उपलब्ध हैं: हिंदी एवं English
इस App के Customer Support की Mail ID: duncan@appygolucky.io पे आप संपर्क कर सकते हैं.
आशा करते हैं आपको OMG App Kya Hai और OMG App Istemal Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)