My11Circle App क्या है, My11Circle से पैसे कैसे कमाए, APK

My11 Circle App Kya Hai और My11 Circle App Kaise Use Karte Hain

आज हम जानेंगे की My11 Circle App Kya Hai और My11 Circle App Kaise Use Karte Hain इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

My11Circle App Kya Hai

My11circle एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर हम फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं.

यह App खास तौर पर उन Users के लिए बनाया गया है जिन्हें स्पोर्ट्स व फुटबॉल का अच्छा नॉलेज है और वह अपने एनालिटिकल स्किल्स का इस्तेमाल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

इस App में आप आपकी मर्जी के 11 मेमेबेर्स की टीम बनाते हैं और वो ही प्लेयर्स जब Live मैच में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो आपको इन प्लेयर्स पे लगाए हुए Bet में फायदा होता है.

इस App में रोजाना नए नए Tournaments होते हैं जिसमें आप Actively Participate कर महीने का एक अच्छी खासी धनराशी कमा सकते हैं.

My11Circle App Kaise Download Kare

आप My 11 Circle App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी My 11 Circle App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें My 11 Circle.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में My 11 Circle Fantasy Cricket App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में My 11 Circle App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

My11Circle App Kaise Use Kare

My 11 Circle App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में Internet की सुविधा होना आनिवार्य है. My 11 Circle App का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18+ होनी चाहिए. इस App में Register करने के लिए आपके पास एक Active मोबाइल नंबर उपलब्ध होना अनिवार्य है.

यह App Open करते ही आपको आपके मोबाइल नंबर से OTP वेरीफाई करा कर Login करना होगा. आप यहाँ पर आपके Mail Id का Verification करा कर भी Sign up कर सकते हैं. यह App आपको 11 मेम्बेर्स के टीम को हैंडल करने की सुविधा देता है, जिस्मी आपकी मर्जी के मेम्बेर्स होते हैं.

इस App में आप 2 Sports की टीम संभाल सकते हैं एक फुटबॉल दूसरा क्रिकेट. यहाँ पर आपको Cricket खेलने के लिए एक Captain, Vice- Captain, Bowlers, Batsmen, Wicketkeeper और एक All Rounder चुनना होता है. एवं फुटबॉल खेलने के लिए Goalkeepers, Defenders, Mid- Fielders तथा Forward Based, Players चुनना होता है.

आपको यहाँ पर रियल मैच में खेले गए प्लेयर्स के परफॉरमेंस पर पॉइंट्स दिया जाता है. यह पॉइंट Different Matches जैसे की: ODI, Test, T1o, T20 के हिसाब से बढ़ते घटते रहते हैं. आप यहाँ पर प्लेयर्स का Live Performance भी देख सकते हैं.अथवा उनका परफॉरमेंस पसंद न आने पर आपकी टीम Change भी कर सकते हैं.

इस App में Paid Tournament खेलने के ही ज्यादा पैसे मिलते हैबाकी में आप ज्यदातर पैसे हारते ही हैं. इस App में Register करते ही आपको 100 Credits मिलते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप दुनिया भर के किसी भी प्लेयर के साथ टीम बना सकते हैं और उनके Live मैच परफॉरमेंस पर Based पैसे कमा सकते हैं.

यह App सभी एंड्राइड/ IOS Devices के लिए Free में उपलब्ध है, अथवा यहाँ पर आपको Ad Free Experience देखने को मिलता है.

My11Circle App Me Team Kaise Banaye

जिन दो टीमों के बीच मैच होता है उनमें से जिस भी खिलाड़ी के ज्यादा पॉइंट होते हैं या फिर जिसका परफॉर्मेंस बेहतर होता है हम उस खिलाड़ी को सिलेक्ट करते हैं और अपनी एक शानदार टीम बना सकते हैं.

इसमें आपको कम से कम 5 गेंदबाज को चुनना होता है और 6 बल्लेबाज. इन्हीं में एक विकेटकीपर भी होता है.

My11Circle App Kaise Khela Jata Hai

My11 Circle एप में आप पैसे लगाकर और टीम बनाकर गेम खेलते हैं आपकी टीम सिलेक्शन और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर आपको फायदा या नुकसान होता है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट My11Circle App Kya Hai और My11Circle Kaise Use Karte Hain, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
VID Number Kya Hai और VID Number Kaise Nikale

Aadhaar Card VID Number क्या है, VID Number कैसे निकाले

How to GuideUseful Websites
Mysql Kya Hai - Mysql Architecture, Download, Install, Start

Mysql क्या है – Mysql Architecture, Download, Install, Start

Software
Phone Clean Kaise Kare - Mobile Saaf Karne Wala App

Phone Clean कैसे करे, Mobile साफ़ करने वाला App, Download APK

KaiseUseful Software
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *