WorkIndia क्या है – कैसे Use करे | Job कैसे पाएं | WorkIndia App Download

WorkIndia App Kya Hai और WorkIndia App Kaise Use Kare

आज हम जानेंगे की WorkIndia App Kya Hai और WorkIndia App Kaise Use Kare इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

WorkIndia App Kya Hai

वर्क इंडिया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर ब्लू अथवा ग्रे कॉलर कैंडिडेट्स के लिए डेली वेज पर जॉब उपलब्ध है.

यह एक भारतीय पर जहां पर आप आपके स्केल के अनुसार डेली बेसिस पर काम करके पैसे कमा सकते हैं.

इस ऐप में अब तक 120 करोड से भी ज्यादा कैंडिडेट्स जुड़ चुके हैं और दो करोड़ से भी ज्यादा जॉब दे दी गई है.

ब्लू कॉलर एवं ग्रे कालर कैंडिडेट उन्हें कहते हैं जो लेबर वर्क में ज्यादा रुचि दिखाते हैं यह लेबर Work किसी भी तरीके का काम हो सकता है जैसे माइनिंग, फार्मिंग, कंस्ट्रक्शन रिटेल, रिपेयर, मेंटेनेंस, लॉजिस्टिक्स, Manufacturing इत्यादि.

WorkIndia App Download Kaise Kare

आप WorkIndia App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Work India App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Work India.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Work India Job Search App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Work India App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

WorkIndia App Kaise Use Kare

Work India App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इस ऐप को ओपन करते ही आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करना होता है.

इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई कराना होता है. इसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे आपके फोन की लोकेशन सर्विस की परमिशन मांगता है.

आपकी नियर बाय लोकेशन डिटेक्ट करते ही आपको ढेरों जो उसकी जॉब्स दिखा देता है इसके बाद आप इसमें से आपके एरिया ऑफ इंटरेस्ट की कोई भी जॉब चुन सकते हैं.

इस ऐप में आपको मिनिमम तीन इंटरेस्ट चुनने होते हैं. एरिया ऑफ इंटरेस्ट सुनते ही आपको आपके आसपास में जितने भी जॉब उपलब्ध हैं  उनकी लोकेशन अथवा कितने कैंडिडेट की जरूरत है सभी तरह की इंफॉर्मेशन सैलरी के साथ दिखा दी जाती है.

WorkIndia Job Kaise Payen

इस ऐप में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Location
  • Saved
  • Notification
  • Jobs
  • My Calls
  • Rewards
  • Resume
  • My Account

Location: यह सेक्शन में आपको आप की लोकेशन की जानकारी देनी होती है ताकि यार आप आपको बता सके आपके सबसे पास में कौन सा जॉब उपलब्ध है.

Saved:इस सेक्शन में अगर आपको कोई जॉब पसंद आया है अथवा आप उसमें अभी अप्लाई नहीं करना चाहते तो आप आप उन जॉब्स को Save for Later की तरह रख सकते हैं.

Notification:अगर किसी जॉब में आपका सिलेक्शन हुआ है तो आपको यह ऐप इस सेक्शन में सभी तरह के नोटिफिकेशन उपलब्ध कराता है.

Jobs: इस सेक्शन में आपको ढेरों जॉब देखने को मिल जाते हैं अथवा आप उनकी सैलरी उसमें कितने कैंडिडेट की जरूरत है एवं कितनी सैलरी आपको मिलेगी किस जानकारी बताई जाती है आप इन जॉब्स को सेव भी कर सकते हैं.

आप यहां पर आपकी इच्छा अनुसार नए एरिया ऑफ इंटरेस्ट में जॉब भी खो सकते हैं अथवा उनके फिल्टर लगाकर यह चुन सकते हैं कौन सा आपके लिए बेस्ट सूटेबल है.

My Calls:इस सेक्शन में जो भी Hr Current में कॉल्स उठाने के लिए उपलब्ध हैं उनका कांटेक्ट, व्हाट्सएप नंबर अथवा डायरेक्शन की जानकारी दिखाई जाती है.

आपने यह ऐप का इस्तेमाल करके जितने भी Hr को कॉल करा है उनकी जानकारी भी दिखाई जाती है अथवा जितने भी Failed कॉल हुए हैं उनकी भी जानकारी दिखाई जाती है.

Rewards: इस सेक्शन में अगर आप आपके दोस्तों को इस ऐप से जोड़ते हैं तो आपको उनके रेफरल पर ₹5000 की धनराशि तक का फायदा हो सकता है.

इस सेक्शन में आपको ढेरों टास्क करने को मिलते हैं वो टास्क पूरे होते ही आपको धन राशि के रूप में रिवॉर्ड दिए जाते हैं.

Resume:इस सेक्शन में आप आपके एजुकेशन डिटेल्स, अचीवमेंट, सर्टिफिकेट इत्यादि की जानकारी डाल के आपका एक नया रिज्यूमे में बना सकते हैं

My Account: इस सेक्शन में आपको ढेरों अन्य ऑप्शन देखने को मिल जाता है जैसे पर्सनल इन्फो, जॉब बॉक्स, टिप्स एंड सपोर्ट, Learn तथा Settings.

पर्सनल इन्फो में आप आपका मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी, जैसी जानकारी अपडेट एडिट कर सकते हैं

जॉब बॉक्स में आपको आपके इंटरेस्ट के अनुसार Recommended जॉब्स दिखाए जाते हैं, आप यहां पर आपके फेवरेट जॉब्स अथवा गवर्नमेंट जॉब भी देख सकते हैं.

अपने यहां पर ढेरो इंटरव्यू टिप्स देखने को मिल जाती हैं अथवा इस ऐप के संबंध में किसी तरह का आप सपोर्ट योगदान देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं.

यहां पर उपलब्ध Learn ऑप्शन की मदद से आप कई सारे हाई पेइंग जॉब्स पाने के लिए जरूरी इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं.

WorkIndia App – FAQs

Workindia Customer Care Number

वर्क इंडिया एप का ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के लिए Contact: +91 80689 70478 करें.

Workindia Job Post

WorkIndia App कि अभी ढेरों Hiring चल रही है, आप WorkIndia Job पर Click करके आपके स्किल्स के अनुसार यहां पर अप्लाई कर सकते हैं

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट WorkIndia App Kya Hai और WorkIndia App Kaise Use Kare , पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
Machine Learning Kya Hota Hai - Machine Learning Types, Algorithm Ki Puri Jankari

Machine Learning क्या होता है – Algorithm, Salary की पूरी जानकारी

Education
U Dictionary Kya Hai और U Dictionary Kaise Chalaye

U Dictionary क्या है – U Dictionary कैसे चलाएं | U Dictionary App Download

Apps
Phone Ko Clean Kaise Kare - Mobile Saaf Karne Wala Apps

Phone Clean कैसे करे, Mobile साफ़ करने वाला App, Download APK

KaiseKya Hai
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *