WorkIndia क्या है, WorkIndia में Job कैसे पाए, Apply करें,2024
क्या आप भी 10वीं के बाद कुछ Extra काम करके पैसे कमाने का सोच रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे WorkIndia Kya Hai और WorkIndia Me Job Kaise Paye की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको WorkIndia से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: WorkIndia App को इस्तेमाल कैसे करे, WorkIndia App के फायदे, यह App Safe है या नहीं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article WorkIndia क्या है पढ़ने से…..
WorkIndia Kya Hai
WorkIndia एक ऑनलाइन Job Finding Platform है जहां पर Blue अथवा Grey Collar Candidates को Contract निर्धारित काम दिए जाते हैं. यह एक भारतीय App है जहां पर आप आपके Skill एवं उपलब्धि अनुसार Daily Basis पर काम करके पैसे कमा सकते हैं.
इस App का इस्तेमाल अब तक 120+ करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं. इस Platform पर प्रतिदिन दो करोड़ से भी ज्यादा जॉब की Requirements आपको देखने को मिल जाती है. आपको यहाँ पर कई सारे लेबर Work जैसे माइनिंग, फार्मिंग, Construction, रिटेल, Repair, मेंटेनेंस, लॉजिस्टिक्स, Manufacturing इत्यादि. जैसे काम करने को मिल जाते हैं.
Work India Login
Work India App मे लॉगिन करना बहुत आसान है इस ऐप को ओपन करते ही आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करना होता है. इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई कराना होता है. इसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे आपके फोन की लोकेशन सर्विस की परमिशन मांगता है.
यह Permisson मिलते ही आपको आपके Area में उपलब्ध Job Requirements देखने को मिल जाती है. यह App आपकी आस पास की लोकेशन डिटेक्ट करते ही आपको उस Area में उपलब्ध ढेरों जॉब्स दिखाने लग जाता है. इसके बाद आप इसमें से आपके Skills एवं रूचि अनुसार कोई भी जॉब चुन सकते हैं.
इस ऐप में आपको आपके कम से कम तीन इंटरेस्ट चुनने होते हैं. एरिया ऑफ इंटरेस्ट चुनते ही आपको आपके आसपास में जितने भी जॉब उपलब्ध हैं, उनकी लोकेशन अथवा कितने कैंडिडेट की जरूरत है की इंफॉर्मेशन, सैलरी के साथ देखने को मिल जाती है.
WorkIndia Me Job Kaise Pay
इस ऐप में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Location
- Saved
- Notification
- Jobs
- My Calls
- Rewards
- Resume
- My Account
Location: यह सेक्शन में आपको आप की लोकेशन की जानकारी देनी होती है ताकि यार आप आपको बता सके आपके सबसे पास में कौन सा जॉब उपलब्ध है.
Saved:इस सेक्शन में अगर आपको कोई जॉब पसंद आया है अथवा आप उसमें अभी अप्लाई नहीं करना चाहते तो आप आप उन जॉब्स को Save for Later की तरह रख सकते हैं.
Notification:अगर किसी जॉब में आपका सिलेक्शन हुआ है तो आपको यह ऐप इस सेक्शन में सभी तरह के नोटिफिकेशन उपलब्ध कराता है.
Jobs: इस सेक्शन में आपको ढेरों जॉब देखने को मिल जाते हैं अथवा आप उनकी सैलरी उसमें कितने कैंडिडेट की जरूरत है एवं कितनी सैलरी आपको मिलेगी किस जानकारी बताई जाती है आप इन जॉब्स को सेव भी कर सकते हैं.
आप यहां पर आपकी इच्छा अनुसार नए एरिया ऑफ इंटरेस्ट में जॉब भी खो सकते हैं अथवा उनके फिल्टर लगाकर यह चुन सकते हैं कौन सा आपके लिए बेस्ट सूटेबल है.
My Calls: इस सेक्शन में जो भी HR Current में कॉल्स उठाने के लिए उपलब्ध हैं उनका कांटेक्ट, व्हाट्सएप नंबर अथवा डायरेक्शन की जानकारी दिखाई जाती है. आप यह ऐप का इस्तेमाल करके जितने भी HR को कॉल किया है उनकी जानकारी आपको यहाँ पर देखने को मिल जाती है अथवा जितने भी Failed Calls हैं उनकी भी जानकारी दिख जाती है.
Rewards: इस सेक्शन में अगर आप आपके दोस्तों को इस ऐप से जोड़ते हैं तो आपको उनके रेफरल पर ₹5000 की धनराशि तक का फायदा हो सकता है.
इस सेक्शन में आपको ढेरों टास्क करने को मिलते हैं वो टास्क पूरे होते ही आपको धन राशि के रूप में रिवॉर्ड दिए जाते हैं.
Resume:इस सेक्शन में आप आपके एजुकेशन डिटेल्स, अचीवमेंट, सर्टिफिकेट इत्यादि की जानकारी डाल के आपका एक नया रिज्यूमे में बना सकते हैं
My Account: इस सेक्शन में आपको ढेरों अन्य ऑप्शन देखने को मिल जाता है जैसे पर्सनल इन्फो, जॉब बॉक्स, टिप्स एंड सपोर्ट, Learn तथा Settings.
पर्सनल इन्फो में आप आपका मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी, जैसी जानकारी अपडेट, एडिट कर सकते हैं. जॉब बॉक्स में आपको आपके इंटरेस्ट के अनुसार Recommended जॉब्स दिखाए जाते हैं. आप यहां पर आपके फेवरेट जॉब्स अथवा गवर्नमेंट जॉब भी देख सकते हैं.
आपको यहां पर ढेरों इंटरव्यू टिप्स देखने को मिल जाते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप में अगर किसी तरह का सपोर्ट या योगदान देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं. यहां पर उपलब्ध Learn ऑप्शन की मदद से आप यहाँ पर Highly Paid जॉब्स पाने के लिए जरूरी इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं.
- Zomato में Job कैसे पाए, Delivery Boy के लिए Apply करें, Salary
- Tata Company में Job कैसे पाए, Tata Motors में Job, Salary
- Apna App क्या है, Apna App में Job कैसे पाए, Apply कैसे करें
WorkIndia App Download
आप WorkIndia App निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
इसके अलावा आप निचे दिए Steps Follow करके Work India App डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप सर्च बार में क्लिक करें और Work India टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Work India Job Search App आने लगेगा.
- इसके बाद Install बटन पे Click करते ही App डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है और कुछ ही देर में Automatically Install भी हो जाता है.
- प्रधानमंत्री Modi Ji से Contact कैसे करें, 6 आसान तरीके
- UpGrad क्या है, UpGrad इस्तेमाल कैसे करें, Course, Download
App Name: | WorkIndia Job Search App |
App Size: | 15 MB |
Developer: | WorkIndia |
Release Date: | Jun 28, 2015 |
- Fiverr क्या है, Fiverr पर GIG कैसे बनाए, काम कैसे करें
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए, फाइवर से कमाने के 7 आसान तरीके
- BYJU’s में Job कैसे पाएं, BYJU’s में Teacher कैसे बने, Salary
वर्क इंडिया एप का ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के लिए Contact: +91 80689 70478 करें.
WorkIndia App कि अभी ढेरों Hiring चल रही है, आप WorkIndia Job पर Click करके आपके स्किल्स के अनुसार यहां पर अप्लाई कर सकते हैं
Work India job post एक प्लेटफॉर्म है जहां आप जॉब opportunities देख सकते है | आप जॉब सर्च करने के लिए Work India app या website use कर सकते हैं |
आशा करते हैं आपको WorkIndia Kya Hai और WorkIndia Me Job Kaise Paye, पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)