Voot App क्या है, वूट एप्प इस्तेमाल कैसे करें, Login, APK

आज हम आपको इस Article की मदद से बातएंगे की Voot App Kya Hai और Voot App Kaise Download Karen की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको इस App से जुए और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Voot App इस्तेमाल करने के फायदे, Voot App में ID कैसे बनाए, Voot App Free है या नहीं, Voot App पर Serial कैसे देखे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Voot App क्या है पढ़ने से……
Table of Contents
Voot App Kya Hai
Voot App एक तरह का Online Video Streaming Platform है जहाँ पर आप आपके मन पसंद Videos, TV Shows इत्यादि Free में देख सकते हैं. यह App OTT Platform की सुविधा भी देता है, जहाँ आप कई सारे Most Recent Movies, Televisions Shows, Premium Content इत्यादि Ad Free देख सकते हैं.
इस App में दुनिया भर के 70,000+ से भी ज्यादा घंटे के कंटेंट उपलब्ध हैं. यह App भारत के जाने माने कई सारी भाषाओँ का Support उपलब्ध कराता है. जैसे की: Hindi, Tamil, Kannada, Marathi, Bangla, Gujarati इत्यादि.
अगर आप Non-Stop Ad Free Streaming प्लेटफार्म ढूंड रहे हैं तो यह App आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया Application है जहाँ आप मात्र 299/ महीने में सारे मनोरंजक Shows एक App में पा सकते हैं. इस App में आप दुनिया भर के Popular TV Shows, Web Series, News, Cartoons, Documentary देख सकते हैं. यह Content यहाँ आप हाई Quality में Access कर सकते हैं.
यह एक भारतीय App है जिसे March 2016 में Launch किया गया था. इस App की सबसे ख़ास बात यह है की यह App Jio फ़ोन के लिए भी Free में उपलब्ध है. आप इस Platform का लाभ इसके Website Direct उठा सकते हैं.
Voot App Kaise Download Karen
आप Voot App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow करके भी Voot App डाउनलोड कर सकते हैं:
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Voot.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Voot, Bigg Boss, Colors Tv App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है.
- इसके बाद कुछ ही देर में Voot App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
- Umang App क्या है – Registration कैसे करे | Umang App Download Apk
- KineMaster क्या है – KineMaster में Song कैसे डाले | KineMaster Mod Apk
Voot App Login Kaise Kare
Voot App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App को Open करते ही आपसे Sign up करने को कहा जाता है. आप इस App में आपके Mobile नंबर या Email ID से OTP Verification करा कर Login कर सकते हैं.
- Face Chat App क्या है- Face Chat के बारे में | Face Chat App
- Zee5 App क्या है, Zee5 App कैसे चलाए, Recharge कैसे करें, Download
Voot App Kaise Chalu Kare
यह App सभी तरह के एंड्राइड, IOS, Kai OS Devices के लिए Free में उपलब्ध है. इस App को Open करते ही आपको 4 Sections देखने को मिल जाते हैं:
- My Voot
- Downloads
- Browse
- Search
- Account
My Voot: इस Section ढेरों Trending, लेटेस्ट रिलीज़, Top Rated, New on Voot, Most Viewed इत्यादि Video Shows देखने को मिल जाता है.
Downloads: इस Section में आप यहाँ पर उपलब्ध Videos को Download कर सकते हैं अथवा बाद में या किसी लम्बे सफ़र में जाते वक़्त यहाँ से देख सकते हैं बिना Network Connection की चिंता किए.
Browse: इस Section में आप आपकी इच्छा अनुसार किसी भी तरह का Content चुन कर उन्हें देख सकते हैं. यहाँ पर आपको इस App में उपलब्ध Videos की कई सारी Category देखने को मिल जाती है: Premium, Sports, Shows, Movies, Channel, News.
Search: इस Section में आप आपकी इच्छा अनुसार कंटेंट सर्च कर सकते हैं, उन्हें Like अथवा शेयर कर सकते हैं. एवं समय ना होने पर Download कर के बाद में भी देख सकते हैं.
आप यहाँ पर उपलब्ध सर्च Bar में बोलकर भी आसानी से कंटेंट ढूंड साकते हैं.
Account: इस Section में आप इस App की भाषा बदल सकते हैं एवं इस App के प्रीमियम Content का लुफ्त उठाने के लिए सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है. यह Subscription बहुत ही छोटा अमाउंट है मात्र 299/year. आप यहाँ पर आपकी Profile Edit भी कर सकते है.
इन सभी के अतरिक्त अगर यह App आपके बच्चे भी इस्तेमाल करते हैं तो आप 18+ कंटेंट पर Restriction भी लगा सकते हैं.
- Phone Clean कैसे करे, Mobile साफ़ करने वाला App, Download APK
- Chingari App क्या है – Chingari App Use कैसे करें | Chingari App Download
- Rooter App क्या है, रूटर एप्प से पैसे कैसे कमाए, Install APK
Voot Kaise Chalate Hain
Voot चलाना बहुत आसान है. इस ऐप को ओपन करते ही आप होम पेज पर पहुँच जाते हैं. यहाँ पर आपको कई सारे ट्रेंडिंग सीरियल/ वेब सीरीज इत्यादि देखने को मिल जाते हैं. आप यहाँ से आपकी पसंदीदा Show सेलेक्ट कर देख सकते हैं.
अगर आप कोई नया कंटेंट आपकी इच्छा अनुसार देखना चाहते हैं तो आप यहां पर उपलब्ध सर्च बटन पर क्लिक करके वह कंटेंट सर्च कर सकते हैं और उसे देख सकते हैं.
आप इन ऑनलाइन कंटेंट को आपके दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं. आप इन Shows को सेव लेटर में सेव कर बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इन Videos का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.
- Rizzle App क्या है – Rizzle App पर पैसे कैसे कमाए | Rizzle App Download Apk
- Jiomeet App क्या है – Jiomeet कैसे Use करें | Jiomeet App Download
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
Voot Par Serial Kaise Dekhe
- OYO Rooms क्या है, OYO में क्या होता है, Book कैसे करें
- Zili App क्या है,पैसे कैसे कमाए,Video कैसे बनाए,APK Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
Voot App -FAQs
Voot App का Subscription Charge 299/year है.
नही, Voot App में किसी भी तरह की कोई Ad नही आता है.
Voot App से संपर्क करने के लिए आप उसके Official Mail पर Email कर सकते हैं. support@voot.com
Voot एक OTT App है, जिसकी Ownership Viacom18 Digital Ventures के पास ह,.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Voot App Kya Hai और Voot App Kaise Download Karen, पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें. अगर आप चाहते हैं कि हम और सीरियल्स की लिंक आपको यहीं पर दे तो आप वह भी मांग सकते हैं.