OYO Rooms क्या है, OYO में क्या होता है, Booking कैसे करें

Oyo Kya Hai और Oyo Kaise Book Karte Hain

अक्सर जब भी हम किसी नए शहर में जाते हैं तो वहां सबसे पहले हमें हमारे रहने की समस्या का समाधान करना होता है. अगर आप भी किसी नए शहर में कहाँ, कैसे ठहरते हैं से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे OYO Rooms Kya Hai और OYO Me Kya Hota Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको OYO से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: OYO Download कैसे करें, OYO App इस्तेमाल कैसे करें, OYO कैसे Book करते हैं, OYO Booking Cancel कैसे करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article OYO Rooms क्या होता है पढ़ने से……

OYO Rooms Kya Hai

OYO Rooms एक तरह का Online Hotel Booking Platform है. इसका इस्तेमाल कर हम किसी भी नए State/ City/ Country में Affordable Price में Hotel Book कर सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल कर आप किसी भी नए शहर की Best Location पर आपके Budget में Hotel Rooms Book कर सकते हैं.

इसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल शरणार्थी, Business Meetings, Piligrims, Couples इत्यादि द्वारा किया जाता है. इसमें आपके सामान की सुरक्षा से लेकर आपको आपके जरुरत की हर तरह की सुविधाएँ मिलती हैं. जितने भी Hotels. Apartments इत्यादि OYO Rooms से जुड़े होते हैं उन्हें OYO द्वारा लागू किए गए कुछ निर्धारित नियमों का विशेष रूप से पालन करना होता है. इन्ही नियमों की वजह से आज OYO Rooms इतना Sucessfull बन पाया है.

यह दुनियाभर में Hotel Booking के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Application है. यहाँ पर अब तक हर शहर से कम से कम 350+ से ज्यादा Hotels इस App के माध्यम से जुड़ चुके हैं. OYO Rooms सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्तराष्ट्री देशों में इस्तेमाल किया जाता है.

OYO Me Kya Hota Hai

किसी भी आम आदमी का एक सबसे अहम हिस्सा आराम से सोना भी होता है. ऐसे में अगर आप किसी नए शहर में घूमने यहाँ किसी भगवान के दर्शन करने गए हैं तो आपको एक जगह पर ठहरने के जरुरत पड़ सकती है. OYO एक ऐसी जगह हैं जहाँ पर आप बेफिक्र होकर आराम से ठहर सकते हैं.

आप यहाँ पर खाने पिने से लेकर Free Wifi, गर्म पानी इत्यादि जैसी ढेरों सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस App का इस्तेमाल कर आप Advance में भी Bookings कर सकते हैं. यह किसी भी शरणरार्थी के लिए बिकुल ही Safe एवं Secure जगह है.

अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा हैं एवं आपके पास आपका कोई भी Govt. Approved ID उपलब्ध है तो आप आसानी से किसी भी OYO में Room ले सकते हैं. OYO Rooms हर तरह के Family, Couples, Piligrims, Unmarried Couples इत्यादि जैसे लोगों के लिए ठहरने का इंतज़ाम रखता है.

OYO App Download Kaise Kare

OYO App आप निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

इसके अलावा आप निचे दिए Steps Follow करके भी OYO App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोल लें.
  • इसके बाद Search Bar पर Click करके OYO टाइप करें.
  • यह सर्च करते ही आपके फ़ोन में OYO: Hotel Booking App आने लग जाता है.
  • इसके बाद Install बटन पर Click करें.
  • अब आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में OYO App Install भी हो जाता है.
OYO App Istemaal Kaise Kare

Oyo ऐप इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट सुविधा होना आवश्यक है. इसके साथ ही यहां पर रजिस्टर करने के लिए आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है. आप यहाँ पर आपके Email ID से भी अकाउंट बना सकते हैं.

इस App को Open करते ही आपको यहाँ पर Login करना होता है. इसके बाद आपसे Location की Permission मांगी जाती है. यह Permission Allow करते ही यह App Open हो जाता है. इसके बाद आपको आपके आस पास के सभी OYO Rooms यहाँ पर आपको देखने को मिल जाते हैं. इस App में आपको ढेरों Sections देखने को मिल जाते हैं:

  • Menu
  • Home
  • Bookings
  • Offers
  • Invite & Earn
  • Need Help

Menu: यहां पर आपको आपके प्रोफाइल से जुड़े हर तरह के इंफॉर्मेशन देखने को मिल जाती है. आप यहां पर उपलब्ध प्रीमियम मेंबरशिप भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा यहाँ आपको और भी ढेरों ऑप्शन देखने मिल जाते हैं. जैसे कि: OYO Money, OYO Rupee, All Wallets, Play & Win, Saved Properties, Invite & Earn, Need Business Help, List Your Property, Change Language, Privacy.

Home: यहां पर आप इस ऐप में उपलब्ध सभी होटल्स की जानकारी देख सकते हैं. इसके साथ ही जिस जगह पर आपको होटल लेना उस Area में Hotel खोज सकते हैं. इसके अलावा आप वह Hotel Book भी कर सकते हैं.

Bookings: इस सेक्शन में आपके द्वारा की गई सभी Hotels की Booking एवं Cancellation की जानकारी दिखाई जाती है. आप यहां से आपके Booked Hotels को Direct Cancel भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहाँ से Cancelled Bookings के Refund की जानकारी भी ले सकते हैं.

Offers: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यह जान सकते हैं कि आपके लिए कौन-कौन से ऑफर उपलब्ध है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है.

Invite & Earn: आप आपके दोस्तों को यह एप रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं. यह App हर रेफरल पर आपको कम से कम ₹75 से रु300 तक का मुनाफा देता है.

Need Help: अगर आपको होटल में या होटल छोड़ने के बाद किसी तरह की समस्या या परेशानी है, तो आप इस सेक्शन का इस्तेमाल कर यहां पर उपलब्ध कस्टमर केयर से बात कर उस परेशानी का समाधान जान सकते हैं.

OYO Kaise Book Karte Hain

Step 1: OYO में Room Book करने के लिए सबसे पहले वह जगह ढूंढ लें जहाँ आप रहना चाहते हैं. इसके बाद आपके बजट अनुसार Price Range का Filter लगा लें.

Step 2: इसके बाद आपके बजट में उपलब्ध जितने भी Hotels उस Area में उपलब्ध हैं, की जानकारी आपको देखने को मिल जाती है.

Step 3: आप इन होटल्स के नाम भी देख सकते हैं, इनकी लाइव लोकेशन देख सकते हैं, कस्टमर रिव्यू एवं यह होटल कौन-कौन सी सुविधा अपने कस्टमर को देती है की पूरी जानकारी यहां देख सकते हैं.

Step 4: इसके बाद आप आपके पसंद अनुसार Hotel Rooms चुन सकते हैं, आप तुरंत Payment करके Room भी Book कर सकते हैं.

Step 5: अगर आप यहां पर एक प्रीमियम कस्टमर हैं, तो आपको कुछ Extra Discount इस्तेमाल करने को मिल जाता है.

Step 6: इसके अलावा आप यहाँ पर Paytm, Mobiquick इत्यादि जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके Payment कर सकते हैं एवं डिस्काउंट पा सकते हैं.

Step 7: इसके बाद आपके लिए आपके द्वारा चुनी गई तारीख पर वह Room Book कर दिया जाता है.

Oyo Booking Cancel Kaise Kare

ओयो बुकिंग कैंसिल करने के लिए सबसे पहले आपको बुकिंग वाले सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको आपके Latest Booking का Status दिख जाता है. इसके बाद आप यहाँ पर उपलब्ध Cancel Booking Button पर Click करके आपकी Booking Cancel कर सकते हैं.

अगर आप यह बुकिंग Check In वाले दिन की सुबह 9:00 बजे के पहले कैंसिल करते हैं तो ही आपको पूरा रिफंड दिया जाएगा अन्यथा आपको किसी तरह का कोई रिफंड नहीं दिया जाता है.

अगर आप और पहले ही बुकिंग कैंसिल कर देते हैं तो भी आपको पूरी Refund पेमेंट कर दी जाती है.

Oyo Kaise Khole

ओयो होटल बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन के मीनू बारे में जाना होगा उसके बाद आपको वहां पर List Your Property नाम का एक बटन दिखेगा जिसका इस्तेमाल कर आप आपका होटल या रूम यहां पर रजिस्टर कर सकते हैं.

इसके बाद आपको होटल के बारे में हर तरह की जानकारी देनी होगी जैसे कि वह कहां पर है, क्या-क्या सुविधाएं हैं, वहां से ट्रांसपोर्ट कितनी दूरी पर है, वहां से हॉस्पिटल कितना दूर है, आपके होटल में आने जाने का वक्त इत्यादि जैसी जानकारियां डालनी होगी.

सारी जानकारियां वेरीफाई होते ही आप ओयो के पार्टनर बन जाते हैं एवं लोगों OYO की तरफ से आपके होटल में भी ज्यादा से ज्यादा तादात में आना शुरू कर देते हैं.

Oyo Partner Customer Care

ओयो एप का कस्टमर केयर नंबर +91 93139-31393 है

Oyo Kaisa Hota Hai

यह नॉरमल होटल जैसा होता है बस इसकी सुविधाएं का खास तौर से ध्यान रखा जाता है साथ ही यहां पर आने वाले शरणार्थी का भी विशेष ध्यान रखा जाता है और उनके खाने-पीने से लेकर हर तरह की साफ सफाई संपूर्ण रुप से व्यवस्थित की जाती है.

Oyo Se Paise Kaise Kamaye

आप यह है आपके दोस्तों को रेफर करके यहां से पैसे कमा सकते हैं या फिर अगर आपके पास कोई होटल या फिर ऐसी सुविधा भी उपलब्ध है तब ओयो के पार्टनर बनकर पैसे कमा सकते हैं.

Oyo Ka Matlab

ओयो का मतलब Owe Your Own होता है जिसे हिंदी में हम अपना खुद का कहते हैं

Oyo Me Kya Hota Hai

OYO का सबसे ज्यादा इस्तेमाल तीर्थ यात्रा करने वाले शरणार्थिओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.
हाल की रिपोर्ट में यह बात OYO के CEO ने बताया कि जबसे Lockdown खत्म हुआ तबसे 90% लोग जो तीर्थ यात्रा करने जाते हैं वह उनकी यात्रा के दौरान ठहरने के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट OYO Rooms Kya Hai और OYO Me Kya Hota Hai, पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Questions & Answer:
Instamojo Par Account Kaise Banaye - Instamojo Account Kaise Banaye

Instamojo पर Account कैसे बनाये – अपना Instamojo Account कैसे बनाए

Useful WebsitesHow to Guide
Airtel Xstream Kya Hai, Recharge Kaise Kare, Connection Kaise Le

Airtel Xstream क्या है, Recharge कैसे करे, Connection कैसे ले

Hardware
Pinterest Kya Hai और Pinterest Kaise Use Kare

Pinterest क्या है, Pinterest कैसे Use करें, पैसे कैसे कमाए

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *