Nishtha App क्या है, Nishtha App इस्तेमाल कैसे करें, Teachers,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Nishtha App Kya Hai और Nishtha App Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Nishtha App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Nishtha Yojana Kya Hai, Nishtha App Download Kaise Kare, Nishtha Full Form in Hindi इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Nishtha App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Nishtha App Kya Hai

Nishtha एक Online Training Platform है जहाँ सभी Regional, Block, State Schools में पढ़ाने वाले Teachers को पढ़ाने के नए तरीकों की Training दी जाती है. वह Online/ Offline Classes में कैसे नए सुधार ला सकते हैं, क्या Activities करा सकते हैं, किस तरीके से बच्चों को पढ़ाई की तरफ आकर्षित कर सकते हैं इत्यादि.

यह App NCERT एवं NIPUN द्वारा भारत के बच्चों को सही शिक्षा देने के लिए जारी किया गया है. इस App की मदद से Teachers किसी भी Topic को पढ़ाने से जुड़ी जानकारी विस्तार में ले सकते हैं. Teachers को यहाँ पर Video Lectures के साथ साथ Notes एवं Assignments की Help दी जाती है.

इन Assignments की मदद से वह बच्चों को Topics पढ़ाकर उसका Test ले सकते हैं.

Nishtha App Istemal Kaise Kare

Nishtha App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह App आपके फ़ोन में Minimum Android Version 4.4 मांगता है. इसके अतिरक्त आपके फ़ोन में Internet Connection होना अनिवार्य है. इस App की सबसे खास बात इसमें किसी भी तरह का कोई Login/ Signup नही करना पड़ता है.

इस App में 5 Sections उपलब्ध हैं:

  • My Library
  • Course Module
  • Web Tutorials
  • More E-Resources
  • FAQs

My Library: इस सेक्शन में आपको Pending Courses के Content देखने को मिल जाते हैं. आप यहाँ पर आधे Lectures को बिच में रोककर Save कर सकते हैं.

Course Module: इस सेक्शन में अलग अलग Classes में पढ़ाने के लिए कई सारे Modules दिए गए हैं. अगर आप Elementary Class, Secondary Level या निपूर्ण भारत में कहीं पढ़ाने के लिए सक्षम हैं तो आप यहाँ से ट्रेनिंग ले सकते हैं.

Web Tutorials: इस सेक्शन में आपको Training से रिलेटेड Video Tutorials मिल जाते हैं. इसके साथ ही आप यहाँ से Written Notes भी Download करके पढ़ सकते है.

More E-Resources: इस सेक्शन में आपको इस Platform पर उपलब्ध बाकी के Contents इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं.

FAQs: इस सेक्शन में आप आपके मन के किसी भी तरह के Doubts को Clear कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहाँ उपलब्ध बाकियों के Content पढ़कर आपकी समस्या का हल जान सकते हैं.

Nishtha App Download Kaise Kare

आप इस Nishtha App को निचे दिए लिंक पे Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स Follow करके आप Nishtha App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Nishtha टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Nishtha App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका Download स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Nishtha App Install हो जाता है.
App Name:NISHTHA APP
App Size:15 MB
Developer:NCERT
Release Date:20-Aug-2019
Nishtha Yojana Kya Hai

इस App का मुख्य मकसद Nishtha योजना को एक Online प्लेटफार्म के तहत Elementary क्लास तक के बच्चों को पूरी शिक्षा प्रदान करना है. इसके बाद वो यह खुद से चुनने में सक्षम होंगे कि आगे चलकर वह किस Field में रूचि रखना चाहते हैं एवं क्या काम करके वह उनका Career बना सकते हैं.

Nishtha App Ko Bacche Istemal Kar Sakte Hain

नहीं, Nishtha App सिर्फ Teachers की ट्रेनिंग के लिए बनाया गया है. इस App में बच्चों के Syllabus का कुछ भी कंटेंट उपलब्ध नही है.

आशा करते हैं आपको Nishtha App Kya Hai और Nishtha App Istemal Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *