OctaFX क्या है, OctaFX में Trading कैसे करें, Real or Fake

OctaFX Kya Hai और OctaFX Me Trading Kaise Kare 

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे OctaFX Kya Hai और OctaFX Me Trading Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको OctaFX से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: OctaFX Download कैसे करें, OctaFX पर Account कैसे बनाए, OctaFX से पैसे कैसे कमाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article OctaFX क्या है के बारे में पढ़ने से…

OctaFX Kya Hai

OctaFX एक तरह तक Online ट्रेडिंग Platform जिसकी मदद से हम घर बैठे, इसमें पैसे Invest करके पैसे कमा सकते हैं. इसमें आप पैसे Invest करके या एक Full Time Trader की तरह पैसे कमा सकते हैं. इस App में आपको कई सारे ट्रेडिंग के Options मिल जाते हैं, जैसे की: Shares, Gold, Startup, इत्यादि.

आप यहाँ किसी भी Category में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं. OctaFX, Saint Vincent And The Grenadines देश की कंपनी है जोकि Caribbean Region अर्थात North America में पड़ता है.

OctaFX Download Kaise Kare

OctaFX को आप निचे दिए Button पे Click करके, डाउनलोड कर सकते हैं.

आप निचे दिए स्टेप्स को Follow करके OctaFX डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. पहले अपने फ़ोन में Playstore App खोल लें.
  2. फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें OctaFX.
  3. ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में OctaFX Trading App नाम का एक App टॉप Result में आने लगेगा.
  4. Install Button पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में OctaFX Install भी हो जाता है.

OctaFX Me Account Kaise Banaye

OctaFX हर तरह के Smart Phone के लिए Supportable है. यहाँ अकाउंट खोलने के लिए आपको दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड होना अनिवार्य है.

  • इस App को Open करते ही, आपको Sign Up/ Login का पेज दिख जाएगा.
  • इसके बाद आप आपके Gmail ID से Login कर अकाउंट बना सकते हैं.
  • इसके बाद आपको यहाँ आपकी Governmental ID Upload करनी होती है.
  • जैसे ही आपका Account Verify होता है, आप यहाँ Trading करना शुरू कर सकते हैं.

Note**: OctaFX में आप आपका अकाउंट, आपके बैंक में Registered नंबर से बनाएं ताकि आपको UPI, Net Banking इत्यादि सुविधाओं के लिए बैंक से वेरिफिकेशन लेते समय समस्या न आए.

OctaFX Me Trading Kaise Kare

OctaFX चलाना बहुत ही आसान हैं, यहाँ पर Account बनाने के बाद Login करें. इसके बाद आपको यहाँ 2 तरह के Accounts की जानकारी देखने को मिल जाती हैं:

  • Normal Account
  • Demat Account

Normal Account: इस Account का तभी इस्तेमाल करें, जब आप ट्रेडिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यहाँ Trade करने के लिए आपके पास कुछ Experience होना जरुरी है, इसके बाद कब कहाँ Invest करना है, कब इन्वेस्ट किए पैसों को Hold एवं Out करना है इत्यादि जैसी जानकारी बेहद जरुरी है.

Demat Account: इस Account का प्रयोग हर कोई कर सकता है, यह Account बनाया ही इस लिए गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Trading सिख उसमें Invest करना शुरू कर सकें. इस Account में पैसे खोने का कोई डर नही रहता हैं. आप जितना ज्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं उतनी जल्दी आप Trading सिखते हैं.

OctaFX में Registration के बाद आपका Account Dasboard खुल जाता है. यहाँ आपको एक Meta-Trader के 4 Checkboxs दिखेंगे, आपको यहाँ Tick करके आगे बढ़ना होता है. इसके बाद पहले सिखने के लिए आप Demo Account इस्तेमाल कर सकते हैं.

OctaFX Trading App Ke Features

  • इस App में Account बनाना बहुत आसान है.
  • यह App हर तरह के Devices के लिए Free है.
  • OctaFX में आप आपकी Equity को Control कर, आपकी Trading सुविधाओं को Manage कर सकते हैं.
  • OctaFX में एक Deposit History नाम का Feature है, जिसकी मदद से आप आपका बैलेंस तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं.
  • इस App में कई सारे Manage एवं Control करने वाले टूल्स Free में उपलब्ध कराए जाते हैं.
  • इस App में देश-विदेश की कई सारी भाषाएँ उपलब्ध हैं, जैसे की: हिंदी, बंगाली, Chinese, English, Portuguese, Spanish इत्यादि.
OctaFX Trading App Charges

OctaFX App में ट्रेडिंग करने के लिए कोई Charges नहीं लगते हैं.

OctaFX Trading App Is Real Or Fake

यह एक रियल Online ट्रेडिंग App है जिसके अब तक 1.1 लाख से भी ज्यादा Users हो चुके हैं.

OctaFX Trading App Minimum Deposit

आप इस App में ट्रेडिंग मात्र 100/- से शुरू कर सकते हैं.

OctaFX Trading Kaise Kare

ट्रेडिंग सिखने के लिए आप इस App में उपलब्ध Demat Account अथवा Customer सर्विस का इस्तमाल कर ट्रेडिंग सिख सकते हैं.

OctaFX Copy Trading Kya Hai

यह एक एसा तरीका है ट्रेडिंग का जिसमें आप किसी Experienced Trader की Copy कर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.

आशा करते हैं आपको OctaFX Kya Hai और OctaFX Me Trading Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Pi Network Kya Hai और Pi Network Use Kaise Kare

Pi Network क्या है, Pi Network Use कैसे करें, पैसे कैसे कमाए

Apps
IRCTC User ID Kaise Banaye और IRCTC Registration Kaise Kare

IRCTC User ID कैसे बनाएं, IRCTC Registration कैसे करें, Password

How to GuideUseful Websites
Tata Company में Job कैसे पाए, Tata Motors में Job, Salary

Tata Company में Job कैसे पाए, Tata Motors में Job, Salary

Kaise
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *