O Relax App क्या है, O Relax App इस्तेमाल कैसे करें, Download,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे O Relax App Kya Hai तथा O Relax App Istemal Kaise Kare पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको O Relax App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: O Relax App Use Kaise Kare, O Relax App Ke Fayde, O Relax App Review, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article O Relax App क्या है के बारे में पढ़ने से…

O Relax App Kya Hai

O Relax App एक ऐसा एप्लिकेशन है जो प्राकृतिक आवाजों के माध्यम से आपके मन को शांति और आराम प्रदान करता है। इस ऐप में आपको कई सारी आवाजें सुनने को मिलती हैं, जैसे कि: बारिश, जंगल, कैंपिंग, चलती हुई हवाएं, रात का जंगल, जलते हुए अंगारे, बारिश की आवाज़, चिड़ियों के चहकने की आवाज़, और रात में कैम्पिंग की आवाज़ आदि।

यह ऐप आपको Oppo के उन सभी फ़ोन में मिल जाता है जिनमें Color OS 11 या उससे ऊपर का वर्शन होता है। यह ऐप आपको शहरों के शोर-गुल से दूर एक नया वातावरण अनुभव करने में मदद करता है और आपके दिमाग को शांति का आनंद प्रदान करता है।

O Relax App Ke Bare Mei Jankari

O Relax App को खोलने पर आपको 3 सेक्शन मिलते हैं: Listen, Unwind, और Explore

  1. Listen Section: इस सेक्शन में आपको प्राकृतिक आवाजों की प्लेलिस्ट मिलती है, जैसे बारिश, जंगल, हवाएं, और अन्य शांतिपूर्ण ध्वनियाँ।
  2. Unwind Section: इस सेक्शन में आपको Meditation, Breathing Exercises, Sleep Stories, Music Therapy, आदि मिलते हैं, जो आपको मानसिक शांति और आराम प्रदान करते हैं।
  3. Explore Section: इस सेक्शन में आपको Sounds of the City मिलते हैं, जहाँ आप 6 प्रमुख शहरों की आवाजों के सैंपल सुन सकते हैं।

इस ऐप की आवाजों का पूरा लुफ्त उठाने के लिए आप Dolby Atmos के साउंडबॉक्स, साउंडबार्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। Dolby Atmos एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो आपको एक वर्चुअल दुनिया में पहुंचने का अनुभव देती है।

O Relax App Download Kaise Kare

Oppo Relax App को आप निचे दिए बटन पर Click करके Download कर सकते हैं.

O Relax App को आप फिर भी अगर ऑफिशियली Install करना चाहते हैं तो आपको पहले Oppo का Official Market Store डाउनलोड करना होगा जिसकी लिंक निचे दी गयी हुई है.

यह पेज Open करते से आपके Android Device में Translate To English का Pop-up आ जाता है. इसकी मदद से ये पेज आपको समझने के लिएआसान हो जाता है. इसके बाद आप इस पेज में App Download लिंक खोज सकते हैं. यहाँ से App डाउनलोड होने क बाद आपको Heytap Market App देखने को मिल जाता है.

App को ओपन करके आप O Relax App सर्च कर सकते हैं. अगर आपके एंड्राइड डिवाइस में O Relax App, Support करता है तो आप इस App को Download कर पाएंगे, App खोजने में भी असफल रहेंगे.

O Relax App Istemal Kaise Kare

O Relax App Open करते ही आपको 3 Section दिखाई देते हैं.

  • Listen
  • Unwind
  • Explore

Listen Section में आपको कई सारे ऐसे Sound सुन ने को मिलता है जिस से आपकी Body Relax, शांत तथा शहर की आवाजों से एक अलग ही Surround Experience में आ कर आपको सोने में एवं एक लम्बी Deep Sleep में मदद करती है.

इस सेक्शन में आप चुने हुए आवाजों की Time लिमिट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि आप आपके फ़ोन की बैटरी बचा सकें एवं यह App सारी रात N चलता रह जाए.

Unwind सेक्शन में आपके स्क्रीन पे कई सारे Bubbles दिखेंगे आप उन Bubbles पे Click कर के उन्हें फोड़ भी सकते हैं. इन Bubbles कि आवाज़ इतनी साफ़ अथवा स्पष्ट है की आपको इन अआजों को सुन ने की आदत सी हो सकती है.

इसके बाद इस सेक्शन में एक Deep Breathing का भी आवाज़ है जिसमें आप सुबह सुबह एक नए आवाज़ की Surrounding में आपका योगा एक शांत माहौल में कर सकते हैं.

इस सेक्शन में कलर का भी एक फंक्शन दिया है, जिसमें आप जैसे जैसे कलर घुमाते जायेंगे स्क्रीन पे Touch करके आपको ढ़ेरो Random Colours देखने को मिल जाते हैं. यह सेक्शन आपकी आँखों को काफी अच्छा अथवा Satisfying लगता है.

यह सेक्शन आपको एक्टिव भी रखता है की आवाजें सुनते सुनते आप हर बार सो न जाएँ. इस तरह के इस सेक्शन में कई और भी Tasks उपलब्द हैं.

Explore सेक्शन में आपको ढेरों Cities, पहाड़ अथवा समुद्र जैसी जगहों पे  किस तरह की आवाज़ उपलब्ध है सबका अनुभव घर बैठे मिल जाता है.

इन सब के अलावा आपको इस App में कुछ Settings मिल जाती हैं जिसमें आप अगर इन आवाजों को आप अन्य काम करते हुए सुनना चाहते हैं तो आप उन Settings को Enable कर सकते हैं.

O Relax App Subscription

इस App में किसी भी तरह का कोई सब्सक्रिप्शन उपलब्ध नही है. यह App Oppo के Smartphone में Free में उपलब्ध रहता है.

O Relax App Ke Fayde

इस App का इस्तेमाल कर आप आपके दिमाग अथवा कानों को रोज़ हो रही शहर के शोर जैसी आवाजें से कुछ पल के लिए आराम दिला सकते है.

O Relax App Review

यह काफी अच्छा App है जिस से आपके दिमाग को कुछ देर ही सही एक Virtual Surround का आराम मिलता है.

O Relax App Se Kya Hota Hai

यह App एक Mind Relaxing Application है जिसकी मदद से आप आपके दिमाग को, Body को एक बेहद अर्रम माहौल में Virtually Experience कर सकते हैं.

O Relax App Uses In Hindi

O Relax ऐप का उपयोग मानसिक शांति और तनाव कम करने के लिए किया जाता है। इसमें मेडिटेशन, रेस्पिरेटरी एक्सरसाइज और साउंड थेरेपी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

आशा करते हैं आपको O Relax App Kya Hai और O Relax App Ke Bare Mein Jankari पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *