Utkarsh App क्या है, Utkarsh App कैसे चलाए, Features, APK,2024
क्या आप भी कोई ऐसा Online Platform ढूंड रहे है जहाँ से आप सभी तरह से Foundation Course की तैयारी एक जगह से कर सकता हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Utkarsh App क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Utkarsh App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Utkarsh App Download कैसे करें, Utkarsh App का Contact Number, Utkarsh App के Features इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Utkarsh App Kya Hai और Utkarsh App Kaise Chalaye के बारे में पढ़ने से….
Utkarsh App Kya Hai
यह App एक तरह का Online Tutoring App है जिसमें ढेरों Online Courses उपलब्ध हैं. यह App आपको आपके स्कूल से लेकर स्कूल के बाद के होने वाले Foundation Courses का कंटेंट उपलब्ध करता है. इस App में कई सारे Governmental Exams के Courses का भरमार है. जैसे कि: जैसे IAS, NEET-UG, Bank PO, Nursing, Judicial Service, SSC, CLAT, JEE, Defense इत्यादि.
इस App में आप All India में होने वाले स्टेट Entrance Exams के Courses के कंटेंट प्राप्त कर सकते हैं. यह App सभी तरह के Competitive Exams का Course उपलब्ध कराता है. जैसे कि: Rajasthan, Uttar Pradesh, Bihar, Haryana Madhya Pradesh, Punjab इत्यादि.
इस app की ख़ास बात ये है की आपको यहाँ पर हर तरह के exams के 5 Free Model पेपर्स Solve करने के लिए मिल जाते है. हालाँकि की इस app के पीछे काम करने वाले टीचर्स की इनकम का यह एक मात्र जरिया है, परन्तु इस app के बाकी सुविधाएँ paid हैं.
इस App को इतना Optimize तरीके से बनाया गया है कि किसी भी बच्चे को इसका इस्तेमाल करने में कोई परेशानी न आए एवं हर बच्चे की समस्या का तुरंत रिप्लाई उपलब्ध हो. इसके अलावा रिप्लाई न होने पर बच्चे कस्टमर Service का इस्तेमाल कर उनके Doubts क्लियर कर सकते हैं.
इस App में क्लास 6th से लेकर 12th तक का पूरा कोर्स भी उपलब्ध है, इसके साथ ही Utkarsh App 12th के बाद होने वाले सभी तरह के Competitive Exams का कंटेंट भी उपलब्द कराता है.
Utkarsh App Kaise Chalaye
इस App को चलाना बहुत ही आसान है. इस App को क्लास 6 का बच्चा आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. इस app का इस्तेमाल करने के लिए आपको आपके पास कुछ चीजें होना अनिवार्य है:
- Email-ID
- Mobile Number
- Smart Phone
- Internet Connection
- Stationery Products
इस App को ओपन करते से आपको Sign up करना होगा. आप इस App में डायरेक्ट लॉग इन के लिए आप आपकी Gmail-ID का इस्तेमाल से कर सकते हैं. Sign-up के लिए आपको यहाँ आपका Mobile Number, Name, Email-ID, Password जैसे इनफार्मेशन डालकर Verification करना होता है.
इस App को Open करते से आपके सामने एक डैशबोर्ड होगा जिसमें आप जो भी कोर्स पढना चाहते हैं तो उस कोर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं.
- CCC Course क्या है, CCC कितने Months का है, Fees, PDF, Marks
- CCC Online Mock Test in Hindi, CCC परीक्षा का हिंदी में Mock Test
इस App में स्टूडेंट्स के जरुरत के अनुसार कई सारे Menu उपलब्ध हैं:
- PDF पैनल उपलब्द है.
- All India Test Series
- Smart E-Notes
- Audio/ Video Lectures
- Best Educators
- Notification
- To-Do Tasks/ Home Works
- Profile
- Downloads
इस तरह के और Menu उपलब्ध हैं.
Utkarsh App Ke Features
इस App में प्रतिदिन Live Tests होते हैं. बच्चे अपने खली वक़्त अनुसार किसी भी Slot में खुद को Prepare कर के Tests दे सकते हैं.
इस App में रोजज़ा Live Classes भी चलती है जो की सिर्फ Paid Users के लिए उपलब्ध है. यह एक तरह का Online कोचिंग है जिसे App आपकी सुविधा अनुसार घर बैठे या क्लास में आकर भी अटेंड कर सकते हैं.
इस App में लाइब्रेरी, मॉडल पेपर्स, Progress Report जैसे ढेरों अनन्य Features हैं जिस से आप खुद को Analyze कर आपकी तयारी और बेहतरीन कर सकते हो.
इस App में कस्टम फ़्लैश कार्ड तथा MCQs की भी सुविधा है जिसकी मदद से आप फटाफट से आपका Quick Revision कर सकते हो.
इस App में Smart E-Book, E-Notes, Dark Mode Reading, High Quality Video Lectures, Low डाटा Consumption जैसे ढेरो अन्य Features उपलब्ध हैं.
इस App के Courses भी बच्चों की Normal Offline Fee के अनुसार, Affordable है. ताकि हर बच्चा इसका लाभ उठा पाए.
- Vedantu App क्या है, वेदांतु ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Nishtha App क्या है, Nishtha App इस्तेमाल कैसे करें, Teachers
- Nipun Lakshya App क्या है, निपुण लक्ष्य इस्तेमाल कैसे करें
Utkarsh App Download Kaise Kare
आप यह App निचे दिए Download Button पे Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलाव आप बताए गए Steps को Follow करके भी डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले Play Store App खोल लें.
- फिर टाइप करें Utkarsh.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Utkarsh: Smart Learning नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install पे Click करते ही डाउनलोड व Install दोनों हो जाएगा.
- Doubtnut क्या है, Doubtnut उपयोग कैसे करें, पैसे कैसे कमाए
- Sanjivani App क्या है – Sanjivani App के बारे में जानकारी
- Unacademy क्या है, अनअकैडमी में Job कैसे पाए, Teacher कैसे बने
App Name: | Utkarsh – Offline Classroom |
App Size: | 155 MB |
Developer: | It-Utkarsh |
Release Date: | 23-Jul-2021 |
- Zoom App क्या है, ज़ूम ऐप से पैसे कैसे कमाए, 10 आसान तरीके
- WPS Office क्या है, WPS Office का उपयोग कैसे करें, Download
- MS Word Questions and Answers in Hindi, MS Word MCQs In Hindi
यह app एक online पढाई करने वाला app है, जिसकी मदद से आप आपके पढाई एवं कोर्स अनुसार कोई भी कोर्स content घर बैठे ही पा सकते हो.
इस App में होने वाले टेस्ट आपके डेली क्लास में हो रहे Topics पर निर्भर कर सकते हैं साथ ही आप खुद को Analyze करने के लिए कभी भी किसी भी Exam का Mock टेस्ट दे सकते हैं.
इस App में कोर्स खरीदने के लिए आपको वो कोर्स सेलेक्ट करना होगा जिसकी पढाई आप करना चाहते हो इसके बाद बताये गये अमाउंट को Pay करना होगा किसी भी Online तथा Net-Banking Services की मदद से.
इसके अतरिक्त आपको सारी Info आपको Mail भी करदी जायगी साथ ही इस App में वो कोर्स आपको एक्सेस करने के लिए उपलब्ध हो जायगा.
इस App में एक सपोर्ट Chat Bot है आप उसकी मदद से सहता लें सकते हैं. यदि वह Bot आपकी सहायतानही कर पता तब वह खुद से ही Customer Support से बात करा देता है. इसके अत्रिकित आप इन नंबर पे भी बात कर सकते हैं.
Mobile : +91-9116691119
Phone : +91-9829213213
आशा करते हैं आपको Utkarsh App Kya Hai और Utkarsh App Kaise Chalaye, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)